Skip to main content

सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत(Basic principles of surveying)

सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत (basic principles of survey)


कार्य की परिशुद्धता को दृष्टि में रखते हुए सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत निम्नलिखित हैं
(Following are the basic principles of survey keeping in view the precision of work)

1. पूर्ण से अंश की ओर सर्वेक्षण कार्य बढ़ाना (Working from whole to the part)

2.नए बिंदुओं की स्थिति कम से कम दो संदर्भ बिंदुओं से निर्धारित करना (Locating new points from two Reference point)


1.Working from whole to the part

 2.Determining the position of new points with at least two reference points (Locating new points from two reference point)


1.प्रथम सिद्धांत के अनुसार सर्वेक्षण कार्य पूर्ण से शुरू किया जाता है  |और इसे अंश की ओर बढ़ाया जाता है जिस क्षेत्र में सर्वेक्षण करना होता है, सर्वप्रथम उसमें पर्याप्त मुख्य नियंत्रण बिंदुओं का बड़ी सावधानी से चयन किया जाता है, और इन बिंदु की स्थिति की परिशुद्धता से जांच की जाती है,  अब इन बिंदुओं के द्वारा लघु बिंदु स्थापित किए जाती हैं जिनमें कम परिशुद विधि अपनाई जा सकती है |

    इस सिद्धांत से लघु त्रुटियां, छोटे क्षेत्र में ही सीमित रह जाती हैं और वह संचित होकर बड़ा रूप नहीं ले सकती हैं | यदि इस सिद्धांत के विपरीत कार्य किया जाए दो लघु त्रुटियां भी बढ़कर अंत में बड़ी त्रुटियां बन जाती हैं, और उन पर नियंत्रण पाना कठिन होता है |


 1. According to the first principle, the survey work is started from the complete. And it is extended towards the numerator, the area in which the survey is to be done, first of all sufficient main control points are carefully selected, and these points  The state of the condition is investigated with precision, now small points are established by these points in which less sophisticated method can be adopted.

 By this theory, small errors are confined to a small area and they cannot accumulate and take a big form.  If the opposite of this principle is to be worked out, even two minor errors become big errors in the end, and they are difficult to control.


2.दूसरे सिद्धांत के अनुसार नए बिंदुओं तथा रेखाओं की स्थापना कम से कम दो संदर्भ बिंदुओं से की जाती है | इसके लिए संदर्भ बिंदु से उपयुक्त संख्या में लंब,  खसके तथा कोडिये  पैमाइशे ली जाती है | संदर्भ बिदुओं की स्थिति पहले ही ज्ञात  होती है |
   
 2.According to the second principle, new points and lines are established with at least two reference points.  For this, a suitable number of perpendicular, poppy and coded measurements are taken from the reference point.  The position of the reference points is already known.


Popular posts from this blog

भवनों के प्रकार (Types of Building) - (1) आवासीय भवन (Residential Buildings)(2) सार्वजनिक भवन (Public Buildings)(3) व्यवसायिक भवन (Commercial Buildings )(4) औद्योगिक भवन (Industrial Buildings)(5) धार्मिक तथा ऐतिहासिक भवन (Religious and Historical Buildings), उपयोग के आधार पर राष्ट्रीय भवन संहिता में भवनों को निम्न 9 वर्गों में रखा गया है -वर्ग A - आवासीय भवन (Residential)वर्ग B - शैक्षणिक भवन (Educational)वर्ग C - संस्थागत भवन (Institutional)वर्ग D - सभा भवन (Assembly)वर्ग E - व्यवसायिक भवन (Business)वर्ग F - वाणिज्यिक भवन (Mercantile)वर्ग G - औद्योगिक भवन (Industrial)वर्ग H - भंडार भवन (Storage)वर्ग J - जोखिम वाले भवन (Hazardous)

भवनों के प्रकार (Types of Building)  प्रयोग की दृष्टि से भवन निम्नलिखित प्रकार के होते हैं (1) आवासीय भवन (Residential Buildings) (2) सार्वजनिक भवन (Public Buildings) (3) व्यवसायिक भवन (Commercial Buildings ) (4) औद्योगिक भवन (Industrial Buildings) (5) धार्मिक तथा ऐतिहासिक भवन (Religious and Historical Buildings) Types of Building   From the point of view of building, the following types are  (1) Residential Buildings  (2) Public Buildings  (3) Commercial Buildings  (4) Industrial Buildings  (5) Religious and Historical Buildings (1) आवासीय भवन (Residential Buildings)  व्यक्ति अथवा परिवार के रहने के लिए जो मकान बनाए जाते हैं, यह आवासीय भवन कहते हैं | इनमें आवश्यक रूप से सोने के, बैठने के, स्नान करने, खाना बनाने तथा अन्य कार्यों के लिए अलग-अलग कमरे निर्मित किए जाते हैं | यह एकतली अथवा बहुतली होते हैं | इनमे वायु,  प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाती है | इनमें पेयजल आपूर्ति तथा दूषित जल निकासी की व्यवस्था भी की जाती है | आवासीय भवनों क...

भवन की योजना (Planning of Buildings), भवन योजना के सिद्धांत (Principles of Building Planning)

भवन की योजना (Planning of Buildings)  भवन चाहे छोटा हो अथवा बड़ा आवासीय हो, सार्वजनिक हो अथवा औद्योगिक, इसकी पूर्ण योजना निर्माण से पहले बना लेना आवश्यक है | भवन की योजना बनाने से निम्न लाभ होते हैं - 1. आवश्यकता के अनुसार भवन के खंडों का विन्यास किया जा सकता है | 2. भवन की निर्माण लागत पर नियंत्रण रहता है | 3. भवन में अधिक सुविधाएं प्राप्त की जा सकती हैं | 4. संरचना में आवश्यक फेरबदल व तोड़फोड़ से बचा जा सकता है | 5. समय के अंदर भवन तैयार हो सकता है | सामग्री श्रमिक तथा समय का पूर्ण उपयोग होता है | Planning of Buildings  Whether the building is small or big residential, public or industrial, it is necessary to make its complete plan before construction. Building planning has the following benefits -  1. The building blocks can be configured as per the requirement.  2. Control over the construction cost of the building.  3. More facilities can be availed in the building.  4. Necessary alterations and sabotage in the structure can be avoided. ...