Skip to main content

चट्टानों का भौतिक वर्गीकरण - स्तरित चट्टाने, अस्तरित चट्टाने, रवेदार चट्टाने, दानेदार चट्टाने,परतदार चट्टाने (physical classification of rocks - stratified rocks, Unstratified rocks, Crystalline rocks, Granular rocks, Slaty rock)


चट्टानों का भौतिक वर्गीकरण(physical classification of rocks )



(1) स्तारित चट्टाने (stratified rocks)- 


इन चट्टानों में समानांतर परते होती हैं जिससे इन्हे तल पर आसानी सेे पट्टीओ मे  काांटा(फाड़ा) जा सकता है | परतो  की मोटाई,  इनका वितरण तथा रंग भिन्न  हो सकता है | रचना की दृष्टि से तलछट्टी चट्टाने, स्तरित चट्टाने होती हैं |
 चूना पत्थर, बलुआ पत्थर, स्लेट इत्यादि स्तरित चट्टानों के अंतर्गत आते  है |





(1) Stratified rocks -


 These rocks have parallel layers so that they can be easily torn into strips.  The thickness of layers, their distribution and color may vary.  In terms of composition, the sediments are rocky, layered rocks.

 Limestone, sandstone, slate etc. come under layered rocks.



(2)आस्तरित चट्टानें (Un-stratified Rocks)- 



इस प्रकार की चट्टानों में कोई स्पष्ट परते नहींं होती,  यह एक पिंड के रूप में होती है, जो रवेदार अथवा कड़दार होती है आग्नेय चट्टाने  मुख्यता इस  वर्ग में आती हैं | आस्तरित चट्टाने स्तरित चट्टानों से अधिक ठोस,  सघन, मजबूत, तथा टिकाऊ होती हैं |
 ग्रेनाइट,  बेसॉल्ट,  ट्रैप, नाइस इत्यादि पत्थर आस्तरित चट्टानों से प्राप्त होते हैं |





(2) Un-stratified Rocks -


 This type of rocks has no clear layers, it is in the form of a body, which is riveted or hard, igneous rocks mainly fall into this category.  Layer rocks are more solid, dense, strong, and durable than layered rocks.

 Granite, Basault, Trap, Nice, etc. stones are derived from grounded rocks.



 चट्टानों को निम्न प्रकार से भी वर्गीकृत किया जा सकता है -
 Rocks can also be classified as follows -



(1)रवेदार चट्टाने (Crystalline rocks )-


यह चट्टान कठोर व टिकाऊ होती है यह चट्टाने रवेदार है यह भवन निर्माण के लिए उत्तम समझी जाती है | यह चट्टाने है - ग्रेनाइट, संगमरमर ,क्वार्ट्जाइट 


(1) Crystalline rocks -


 This rock is hard and durable. It is rocky rocky. It is considered to be good for building construction.  It is rocky - granite, marble, quartzite



(2) दानेदार चट्टान(Granular rocks)-


जब चट्टान के   रवेदार कड़ गोल हैं, और किसी अन्य पदार्थ द्वारा भली-भांति जुड़े हुए हैं, तो यह ठोस दानेदार चट्टान कहलाती है जैसे चूना पत्थर बलुआ पत्थर आदि यदि ढीले बंधन में जुड़े हैं,  तो इसे झरझरी छिद्रमय चट्टान कहतेे हैं इसका पत्थर कम सामर्थ्यवान  होता है |


(2) Granular rocks - 


When the rocky rocks are round, and are well joined by some other substance, it is called solid granular rock such as limestone sandstone, etc. If loosely bonded,  So it is called porous porous rock, its stone is less capable.



(3) परतदार चट्टान(Slaty rock)- 


इसकी रचना पट्टीदार होती है, जिसेे पतली पट्टीओ मे इसके तालो पर आसानी से अलग किया जा सकता है | स्लेट पत्थर इसके अंतर्गत आता है |



(3) Slaty rock - 


Its composition is stripped, which can be easily separated on its palms in thin strips.  Slate stone belongs to it.

 

Popular posts from this blog

भवनों के प्रकार (Types of Building) - (1) आवासीय भवन (Residential Buildings)(2) सार्वजनिक भवन (Public Buildings)(3) व्यवसायिक भवन (Commercial Buildings )(4) औद्योगिक भवन (Industrial Buildings)(5) धार्मिक तथा ऐतिहासिक भवन (Religious and Historical Buildings), उपयोग के आधार पर राष्ट्रीय भवन संहिता में भवनों को निम्न 9 वर्गों में रखा गया है -वर्ग A - आवासीय भवन (Residential)वर्ग B - शैक्षणिक भवन (Educational)वर्ग C - संस्थागत भवन (Institutional)वर्ग D - सभा भवन (Assembly)वर्ग E - व्यवसायिक भवन (Business)वर्ग F - वाणिज्यिक भवन (Mercantile)वर्ग G - औद्योगिक भवन (Industrial)वर्ग H - भंडार भवन (Storage)वर्ग J - जोखिम वाले भवन (Hazardous)

भवनों के प्रकार (Types of Building)  प्रयोग की दृष्टि से भवन निम्नलिखित प्रकार के होते हैं (1) आवासीय भवन (Residential Buildings) (2) सार्वजनिक भवन (Public Buildings) (3) व्यवसायिक भवन (Commercial Buildings ) (4) औद्योगिक भवन (Industrial Buildings) (5) धार्मिक तथा ऐतिहासिक भवन (Religious and Historical Buildings) Types of Building   From the point of view of building, the following types are  (1) Residential Buildings  (2) Public Buildings  (3) Commercial Buildings  (4) Industrial Buildings  (5) Religious and Historical Buildings (1) आवासीय भवन (Residential Buildings)  व्यक्ति अथवा परिवार के रहने के लिए जो मकान बनाए जाते हैं, यह आवासीय भवन कहते हैं | इनमें आवश्यक रूप से सोने के, बैठने के, स्नान करने, खाना बनाने तथा अन्य कार्यों के लिए अलग-अलग कमरे निर्मित किए जाते हैं | यह एकतली अथवा बहुतली होते हैं | इनमे वायु,  प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाती है | इनमें पेयजल आपूर्ति तथा दूषित जल निकासी की व्यवस्था भी की जाती है | आवासीय भवनों क...

सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत(Basic principles of surveying)

सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत (basic principles of survey) कार्य की परिशुद्धता को दृष्टि में रखते हुए सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत निम्नलिखित हैं (Following are the basic principles of survey keeping in view the precision of work) 1. पूर्ण से अंश की ओर सर्वेक्षण कार्य बढ़ाना (Working from whole to the part) 2.नए बिंदुओं की स्थिति कम से कम दो संदर्भ बिंदुओं से निर्धारित करना (Locating new points from two Reference point) 1.Working from whole to the part  2.Determining the position of new points with at least two reference points (Locating new points from two reference point) 1.प्रथम सिद्धांत के अनुसार सर्वेक्षण कार्य पूर्ण से शुरू किया जाता है  |और इसे अंश की ओर बढ़ाया जाता है जिस क्षेत्र में सर्वेक्षण करना होता है, सर्वप्रथम उसमें पर्याप्त मुख्य नियंत्रण बिंदुओं का बड़ी सावधानी से चयन किया जाता है, और इन बिंदु की स्थिति की परिशुद्धता से जांच की जाती है,  अब इन बिंदुओं के द्वारा लघु बिंदु स्थापित किए जाती हैं जिनमें कम परिशुद विधि अपनाई जा सकती है |   ...

भवन की योजना (Planning of Buildings), भवन योजना के सिद्धांत (Principles of Building Planning)

भवन की योजना (Planning of Buildings)  भवन चाहे छोटा हो अथवा बड़ा आवासीय हो, सार्वजनिक हो अथवा औद्योगिक, इसकी पूर्ण योजना निर्माण से पहले बना लेना आवश्यक है | भवन की योजना बनाने से निम्न लाभ होते हैं - 1. आवश्यकता के अनुसार भवन के खंडों का विन्यास किया जा सकता है | 2. भवन की निर्माण लागत पर नियंत्रण रहता है | 3. भवन में अधिक सुविधाएं प्राप्त की जा सकती हैं | 4. संरचना में आवश्यक फेरबदल व तोड़फोड़ से बचा जा सकता है | 5. समय के अंदर भवन तैयार हो सकता है | सामग्री श्रमिक तथा समय का पूर्ण उपयोग होता है | Planning of Buildings  Whether the building is small or big residential, public or industrial, it is necessary to make its complete plan before construction. Building planning has the following benefits -  1. The building blocks can be configured as per the requirement.  2. Control over the construction cost of the building.  3. More facilities can be availed in the building.  4. Necessary alterations and sabotage in the structure can be avoided. ...