चट्टानों का भौतिक वर्गीकरण - स्तरित चट्टाने, अस्तरित चट्टाने, रवेदार चट्टाने, दानेदार चट्टाने,परतदार चट्टाने (physical classification of rocks - stratified rocks, Unstratified rocks, Crystalline rocks, Granular rocks, Slaty rock)
चट्टानों का भौतिक वर्गीकरण(physical classification of rocks )
(1) स्तारित चट्टाने (stratified rocks)-
इन चट्टानों में समानांतर परते होती हैं जिससे इन्हे तल पर आसानी सेे पट्टीओ मे काांटा(फाड़ा) जा सकता है | परतो की मोटाई, इनका वितरण तथा रंग भिन्न हो सकता है | रचना की दृष्टि से तलछट्टी चट्टाने, स्तरित चट्टाने होती हैं |
चूना पत्थर, बलुआ पत्थर, स्लेट इत्यादि स्तरित चट्टानों के अंतर्गत आते है |
(1) Stratified rocks -
These rocks have parallel layers so that they can be easily torn into strips. The thickness of layers, their distribution and color may vary. In terms of composition, the sediments are rocky, layered rocks.
Limestone, sandstone, slate etc. come under layered rocks.
(2)आस्तरित चट्टानें (Un-stratified Rocks)-
इस प्रकार की चट्टानों में कोई स्पष्ट परते नहींं होती, यह एक पिंड के रूप में होती है, जो रवेदार अथवा कड़दार होती है आग्नेय चट्टाने मुख्यता इस वर्ग में आती हैं | आस्तरित चट्टाने स्तरित चट्टानों से अधिक ठोस, सघन, मजबूत, तथा टिकाऊ होती हैं |
ग्रेनाइट, बेसॉल्ट, ट्रैप, नाइस इत्यादि पत्थर आस्तरित चट्टानों से प्राप्त होते हैं |
(2) Un-stratified Rocks -
This type of rocks has no clear layers, it is in the form of a body, which is riveted or hard, igneous rocks mainly fall into this category. Layer rocks are more solid, dense, strong, and durable than layered rocks.
Granite, Basault, Trap, Nice, etc. stones are derived from grounded rocks.
चट्टानों को निम्न प्रकार से भी वर्गीकृत किया जा सकता है -
Rocks can also be classified as follows -
(1)रवेदार चट्टाने (Crystalline rocks )-
यह चट्टान कठोर व टिकाऊ होती है यह चट्टाने रवेदार है यह भवन निर्माण के लिए उत्तम समझी जाती है | यह चट्टाने है - ग्रेनाइट, संगमरमर ,क्वार्ट्जाइट
(1) Crystalline rocks -
This rock is hard and durable. It is rocky rocky. It is considered to be good for building construction. It is rocky - granite, marble, quartzite
(2) दानेदार चट्टान(Granular rocks)-
जब चट्टान के रवेदार कड़ गोल हैं, और किसी अन्य पदार्थ द्वारा भली-भांति जुड़े हुए हैं, तो यह ठोस दानेदार चट्टान कहलाती है जैसे चूना पत्थर बलुआ पत्थर आदि यदि ढीले बंधन में जुड़े हैं, तो इसे झरझरी छिद्रमय चट्टान कहतेे हैं इसका पत्थर कम सामर्थ्यवान होता है |
(2) Granular rocks -
When the rocky rocks are round, and are well joined by some other substance, it is called solid granular rock such as limestone sandstone, etc. If loosely bonded, So it is called porous porous rock, its stone is less capable.
(3) परतदार चट्टान(Slaty rock)-
इसकी रचना पट्टीदार होती है, जिसेे पतली पट्टीओ मे इसके तालो पर आसानी से अलग किया जा सकता है | स्लेट पत्थर इसके अंतर्गत आता है |
(3) Slaty rock -
Its composition is stripped, which can be easily separated on its palms in thin strips. Slate stone belongs to it.