Skip to main content

दरवाज़े के प्रकार (Types of Doors) - (1)पुश्तवानी दरवाज़ा (Ledged Door)(2)पुश्तवानी - बंधनी दरवाजा (Ledged and Braced Door)(3) फरमेदार पुश्तवानी - बंधनी दरवाजा (Framed Ledged and Braced Door)(4)दिल्लेदार दरवाज़ा (Panelled door)(5)दिल्लेदार एवं कांचदार दरवाज़ा (Panelled and Glazed door)(6)कंचित दरवाज़ा (Glazed door)(7)सपाट या फ्लश दरवाज़ा (Flush door)(8) परतदार दरवाजा (Folding Door)(9) सिमटवा दरवाजा (Collapsible door)(10) लिपटावा दरवाजा (Rolling Shutter)(11) सरकावा दरवाजा (Sliding Door)(12)घूर्णी दरवाज़ा (Revolving Door)(13) झिलमिली दरवाजा (Louvered Door)(14) दोलन या फिराऊ दरवाजा (Swining Door)(15) जालीदार दरवाजा (Wire Guage Door)(16) फाटक या गेट(a) खोखले स्टील गेट (Hollow steel Gate)(b) सपाट शीट स्टील गेट (Plain sheet steel Gate)(c) लहरिया शीट स्टील गेट (Corrugated sheet steel Gate)

दरवाज़ो के प्रकार (Type of Doors)


 भवन की उपयोगिता की दृष्टि में रखते हुए, विभिन्न प्रकार के दरवाजे लगाए जाते हैं | मुख्य दरवाजों के नाम निम्न है

(1)पुश्तवानी दरवाज़ा (Ledged Door)

(2)पुश्तवानी - बंधनी दरवाजा (Ledged and Braced Door)

(3) फरमेदार पुश्तवानी - बंधनी दरवाजा (Framed Ledged and Braced Door)

(4)दिल्लेदार दरवाज़ा (Panelled door)

(5)दिल्लेदार एवं कांचदार दरवाज़ा (Panelled and Glazed door)

(6)कंचित दरवाज़ा (Glazed door)

(7)सपाट या फ्लश दरवाज़ा (Flush door)

(8) परतदार दरवाजा (Folding Door)

(9) सिमटवा दरवाजा (Collapsible door)

(10) लिपटावा दरवाजा (Rolling Shutter)

(11) सरकावा दरवाजा (Sliding Door)

(12)घूर्णी दरवाज़ा (Revolving Door)

(13) झिलमिली दरवाजा (Louvered Door)

(14) दोलन या फिराऊ दरवाजा (Swining Door)

(15) जालीदार दरवाजा (Wire Guage Door)

(16) फाटक या गेट

(a) खोखले स्टील गेट (Hollow steel Gate)

(b) सपाट शीट स्टील गेट (Plain sheet steel Gate)

(c) लहरिया शीट स्टील गेट (Corrugated sheet steel Gate)



Type of Doors



 Keeping in view the usefulness of the building, different types of doors are installed. Following are the names of the main doors

 (1) Ledged Door

 (2) Ledged and Braced Door

 (3) Framed Ledged and Braced Door

 (4) Panelled door

 (5) Panelled and Glazed Door

 (6) Glazed door

 (7) Flush door

 (8) Folding Door

 (9) Collapsible door

 (10) Rolling Shutter

 (11) Sliding Door

 (12) Revolving Door

 (13) Louvered Door

 (14) Swining Door

 (15) Wire Guage Door

 (16) Gate

 (a) Hollow steel gate

 (b) Plain sheet steel gate

 (c) Corrugated sheet steel gate



(1)पुश्तवानी दरवाज़ा (Ledged Door)


रचना

 इस दरवाजे में एकल पल्ले (Single -leaf) का अधिक प्रयोग किया जाता है यह कपाट लकड़ी के तख्तो (Bettens) को जीभी झिरी जोड़ द्वारा जोड़कर बनाया जाता है | इन उधर्वाधर तखतो को मजबूती के लिए इनके पीछे दो या तीन क्षेतिज पट्टीया या पुश्तवान (Ledges) उचित अंतराल पर लगाए जाते हैं |


उपयोग

 यह एक साधारण तथा सस्ता दरवाजा है जो निम्न स्तर के मकानों, स्टोर,पशु बाडो, कुठरियो व परिसर मे लगाया जाता है | यह एक कमजोर दरवाजा है इसके लिए सस्ती लकड़ी प्रयोग की जाती है |



(1) Ledged Door


 composition

 Single -leaf is more commonly used in this door, this door is made by adding wooden betten to the Tongued and Grooved Joint.  For strengthening these vertical boards, two or three horizontal strips or ledges are placed behind them at appropriate intervals.


 Use

 It is a simple and inexpensive door which is installed in low level houses, stores, animal fences, ladders and premises.  It is a weak door, inexpensive wood is used for this.




(2)पुश्तवानी - बंधनी दरवाजा (Ledged and Braced Door)


रचना

 साधारण पुश्तवानी दरवाजा अपने ही भार के कारण, बाहरी मुक्त सिरे पर, नीचे की ओर लटक जाता है और फर्श से टकराने लगता है | इसे बाहर की ओर लटकने से रोकने के लिए, पुश्तवानी के मध्य तिरछे अवयव लगाए जाते हैं, जिन्हें तान या बंधनी (Braces)कहते हैं | अतः यह पुश्तवानी - बंधनी दरवाजा कहलाता है |


उपयोग

 यह दरवाजा साधारण पुश्तवानी दरवाजे से अधिक मजबूत होता है तथा बड़े पाट के लिए प्रयोग किया जा सकता है | इसका प्रयोग कम लागत के मकानों में, रसोईघर, स्नानघर, लैट्रिन व स्टोर आदि के दरवाजों के लिए किया जाता है |



(2) Ledged and Braced Door


 composition

 The simple ledged door hangs downward on the outer free end, due to its own weight, and starts hitting the floor.  To prevent it from hanging outwards, diagonal components are placed in the middle of the ledged, which is called the braces.  Therefore, it is called Ledged and Braced Door.


 Use

 This door is stronger than ordinary ledged door and can be used for large floors.  It is used for low cost houses, doors for kitchen, bathroom, latrine and store etc.




(3) फरमेदार पुश्तवानी - बंधनी दरवाजा (Framed Ledged and Braced Door)


रचना

पुश्तवानी - बंधनी दरवाज़ो को अधिक मजबूती व सुंदरता प्रदान करने के लिए, कपाट के चारों ओर फ्रेम लगा दिया जाता है तब इसको फरमेदार पुश्तवानी - बंधनी दरवाजा कहते हैं |


उपयोग

 यह एक मजबूत दरवाजा है | इसका प्रयोग सस्ते मकानों के लिए किया जाता है | ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे पक्के घरों के लिए यह दरवाजा मितव्ययी रहता है |



(3) Framed Ledged and Braced Door


 composition

 To provide more strength and beauty to the
Ledged and Braced Door, the frame is placed around the door, then it is called the 
Framed Ledged and Braced Door.


 Use

 This is a strong door.  It is used for cheap houses.  This door remains frugal for raw pucca houses in rural areas.




(4)दिल्लेदार दरवाज़ा (Panelled door)


रचना

 लकड़ी की ऊर्ध्वाधर व क्षेतिज पट्टीओ का फ्रेम बनाकर, इसे कई भागों में विभाजित कर लिया जाता है | फ्रेम के बीच जो खाली जगह रह जाती है, उसे दिल्ला कहते हैं, जिसके अंदर लकड़ी का पैनल (Panel)लगा दिया जाता है | दिल्लो में लोहे की चादर या प्लाई शीट भी लगाई जाती है | दिल्लो (panel)की संख्या के आधार पर ही इस दरवाजे को 6 पैनल अथवा 8 पैनल वाला दरवाजा कहते हैं | यह दरवाजा दो पल्लो का होता है |


उपयोग

 यह एक टिकाऊ मजबूत तथा सुंदर दिखने वाला दरवाजा है | इस दरवाजे का प्रयोग आवासीय तथा सार्वजनिक भवनों के मुख्य कमरों के लिए किया जाता है | एकांतता की दृष्टि से यह दरवाजा उत्तम है क्योंकि इसके पूरे भाग पर पैनल लगे रहते हैं |



(4) Panelled door


 composition

 By making a frame of wooden vertical and horizontal strips, it is divided into several parts.  The empty space between the frames is called panelled, inside which a wooden panel is placed.  Iron sheets or ply sheets are also placed in panel.  Depending on the number of panels, this door is called 6 panel or 8 panel door.  This door is of two rings.


 Use

 It is a durable, strong and beautiful looking door.  This door is used for the main rooms of residential and public buildings.  In terms of seclusion, this door is perfect because its entire part is covered with panels.




(5)दिल्लेदार एवं कांचदार दरवाज़ा (Panelled and Glazed door)


रचना

 इस दरवाजे की ऊपरी 2 / 3 भाग में कांच तथा नीचे के शेष भाग में दिल्ले (पैनल) लगाए जाते हैं | इस व्यवस्था से, बंद दरवाजे से सुरक्षा के साथ-साथ कांच से पर्याप्त प्रकाश भी कमरे में आता रहता है |कपाट में साधारण ताला पट्टी से ऊपर कांच लगाया जाता है, क्योंकि पल्ले पर ठोकर लगने पर नीचे भाग में लगे कांच के टूटने का भय रहता है | कांच लगाने के लिए स्टाइलों के मध्य लकड़ी की संधार पट्टी (sash bar)लगाई जाती है | कांच को स्थिर करने के लिए इसके पीछे पुटीन अथवा लकड़ी की बैटन लगाई जाती है |


उपयोग

 यह एक उत्तम दरवाजा है जो उच्च श्रेणी के भवनों, सरकारी कार्यालयों तथा सार्वजनिक संस्थानों में लगाया जाता है |



(5) Panelled and Glazed Door


 composition

 Glass is installed in the upper 2/3 part of this door and panels in the remaining part of the bottom. With this arrangement, adequate light from the glass keeps coming into the room, along with security from the closed door. The glass is placed above the ordinary lock rail in the door, because the fear of breaking the glass in the bottom part when the pulp is stumbled. Lives on To install glass, a wooden sash bar is placed between the styles. Putty or wooden baton is applied behind the glass to stabilize it.


 Use

 It is a perfect door that is installed in high-class buildings, government offices and public institutions.




(6)कंचित दरवाज़ा (Glazed door)


 जब दरवाजे के फ्रेम के अंदर पूरे भाग में कांच लगा रहता है, तो इसे कंचित दरवाजा कहते हैं | यह एक महंगा दरवाजा है |इसकी पर्याप्त देखभाल करनी पड़ती है | क्योंकि तनिक लापरवाही से कांच के टूटने का भय रहता है | इसलिए इसे उच्च श्रेणी के भवनों में ही लगाना चाहिए |


उपयोग

 कांच के दरवाजे होटल, शोरूम,वाच टावर, डाकबंगलो तथा प्रबंधकों के कक्ष में लगाए जाते हैं |



(6) Glazed door


 When there is glass all over the inside of the door frame, it is called Kanchita Glazed door.  It is an expensive door. It has to be taken care of adequately.  Because there is a fear of breaking the glass due to a little carelessness.  Therefore, it should be installed only in high-class buildings.


 Use

 Glass doors are installed in hotels, showrooms, watch towers, post offices and managers' rooms.




(7)सपाट या फ्लश दरवाज़ा (Flush door)


रचना

 फ्लश दरवाजे के भीतर सस्ती व घटिया लकड़ी के पत्ते (Battens) पास पास रखकर, उसके ऊपर और नीचे दोनों फलकों पर उचित मोटी प्लाइवुड शीट सरेस (glue) से चिपका कर, मशीनों से प्रेस कर दी जाती है | किनारों को टूटने से बचाने के लिए, पल्लो के चारों तरफ अच्छी व मजबूत लकड़ी की किनारा पट्टी (Edging Strip)लगाई जाती है |


 बनावट के अनुसार सपाट दरवाजे दो प्रकार के होता है

(a) ठोस फ्लश दरवाजा (Solid core Flush Door)

(b) खोखला फ्लश दरवाजा (Hollow core Flush Door)

 खोखले फ्लश दरवाज़े, ठोस फ्लश दरवाजे की तुलना में सस्ते,हल्के तथा शोर व गर्मी के प्रति अधिक प्रतिरोधी होते हैं | फ्लश दरवाजे को सीधी धूप व वर्षा से बचाना चाहिए, क्योंकि सीलन के प्रभाव से इसकी सतह पर चढ़ी प्लाई शीट नष्ट होने लगती है |


 यह फैक्ट्री उत्पादित एक उत्तम दरवाजा है | उच्च श्रेणी के भवनों तथा सार्वजनिक स्थानों में फ्लश दरवाजे का उपयोग बहुत अधिक होता जा रहा है |

~ यह अन्य दरवाज़ों से मजबूत होता है |

~ यह दरवाजा दोनों तरफ से समतल सपाट होता है,
अतः इस पर धूल मिट्टी नहीं जमती है |

~ पेंट या वार्निश करने पर यह चमकता है तथा देखने में सुंदर लगता है | इसकी सफाई सरल है |

~ फ्लश दरवाज़ा शोर,गर्मी,ठंड आदि का उत्तम प्रतिरोधक होता है |

 ~यह मानक साइज़ो मे फैक्टरी में बड़े पैमाने पर बनाए जाते हैं | यह दरवाजे कम समय में फिट किए जा सकती हैं |

 ~नमी अथवा धूप से इस दरवाजे पर मरोड़ (warp) नहीं आती है |


उपयोग


 फ्लश दरवाजा उच्च श्रेणी के आवासीय भवनों, बंगलो, दफ्तरों, कालेजों, अस्पतालों, व्यवसायिक केंद्रों, होटलो तथा अन्य महत्वपूर्ण भवनों में फिट किये जाते हैं |






(7) Flush door


 composition


 Inside the flush door, inexpensive and substandard wooden battens are placed close by, affixed to the top and bottom panes with appropriate thick plywood sheet glue, and pressed with machines.  To prevent the edges from breaking, a good and strong wooden strip is placed around the edging.


 There are two types of flat doors according to the design.

 (a) Solid core Flush Door

 (b) Hollow core Flush Door

 Hollow flush doors are cheaper, lighter and more resistant to noise and heat than solid flush doors.  The flush door should be protected from direct sunlight and rain, as the ply sheet on its surface starts to get destroyed due to the effect of damping.


 This is a good factory produced door.  The use of flush doors is becoming very high in high-class buildings and public places.

 ~ It is stronger than other doors.

 ~ This door is flat on both sides, so dust does not get deposited on it.

 ~ When painted or varnished, it glows and looks beautiful.  Its cleanliness is simple.

 ~ Flush door is the best resistance to noise, heat, cold etc.

 ~ These standards size door are made on a large scale in factory.  These doors can be fitted in a short time.

 ~ Warp does not occur on this door due to moisture or sunlight.


 Use

 Flush doors are fitted in high-end residential buildings, bungalows, offices, colleges, hospitals, business centers, hotels and other important buildings.



(8) परतदार या फोल्डिंग दरवाजा (Folding Door)

 सार्वजनिक भवनों के मुख्य प्रवेश काफी चौड़े होते हैं | अधिक चौड़े कपाट खुलने पर अधिक फर्श स्थान घेरता है और आवागमन में भी बाधक होते हैं | ऐसे कपाटों को दो या तीन चौड़ाईयो  में निर्मित करके टककरी कब्जो द्वारा जोड़ दिया जाता है | दरवाजा खुलने पर यह पल्ले  एक दूसरे के ऊपर आकर सट जाते हैं और फर्श का न्यूनतम स्थान घेरते हैं |


उपयोग

  कॉलेज, अस्पताल,सिनेमा हॉल, असेंबली हॉल के प्रवेशो पर यह दरवाजा लगाया जाता है |



(8) Folding Door

 The main entrances of public buildings are quite wide. On opening a wider doors, it occupies more floor space and also hinders movement. Such doors are made into two or three widths and are joined by a crate. When the door is opened, these pallets come close to each other and cover the minimum floor space.


 Use

 This door is placed at the entrance of college, hospital, cinema hall, assembly hall.




(9) सिमटवा दरवाजा (Collapsible door)

 यह दरवाजा खुलने पर दोनों तरफ अथवा एक साइड में सिमट जाता है, तथा फर्श की बहुत कम जगह घेरता है | बंद होने पर इस दरवाजे से वायु तथा प्रकाश दोनों का आवागमन बना रहता है परंतु प्रवेश नहीं हो सकता है |


 रचना

 यह दरवाजा इस्पात खंडों से बनाया जाता है | इस्पात की खड़ी चैनल में पत्तियों की ब्रेसिंग जोड़कर दरवाजे का ढांचा तैयार किया जाता है | इसके शीर्ष तथा तली में रोलर लगे रहते हैं, जो ऊपर व नीचे लगे T -खंड (Runner) पर आगे पीछे सरकतें हैं | ऊपरी T - खंड लिंटल की फलक के साथ तथा दूसरा T - खंड फर्श में गाड़ दिया जाता है |


 उपयोग

 यह दरवाजे बड़े पाट के लिए सुरक्षा की दृष्टि से लगाए जाते हैं | यह दरवाजे गोदामों, परिसर, फैक्ट्री, वर्कशॉप, गैराज, रेलवे स्टेशन, स्कूल, कॉलेज, स्टेडियम आदि के बाहरी गेटों के लिए प्रयोग किए जाते हैं |



(9) Collapsible door

 This door is folded on either side or on one side, and occupies very little space on the floor.  When closed, both air and light travel through this door, but cannot enter.


 composition

 This door is made of steel sections.  The structure of the door is made by adding the bracing of leaves to the steep channel of steel.  There are rollers in its top and bottom, which move back and forth on the top and bottom T-section (Runner).  The upper T-section is buried along the lintel panel and the second T-section is buried in the floor.


 Use

 These doors are installed for a large span for safety purposes.  These doors are used for the outer gates of godowns, premises, factories, workshops, garages, railway stations, schools, colleges, stadium.




(10) लिपटावा दरवाजा (Rolling Shutter)


 रचना

 रोलिंग शटर सुरक्षा व मजबूती की दृष्टि से बड़े पाट के लिए उत्तम है | इसके ऊपर एक ड्रम लगा रहता है, जिसके भीतर एक धुरे पर यह ऊपर उठाने पर लिपट जाता है | अतः यह फर्श की कोई जगह नहीं घेरता है | यह इस्पात की पतली लहरिया पट्टीओ को आपस में जोड़कर (Interlocking) बनाया जाता है जिसका ऊपरी सिरा कुंडलिनी स्प्रिंग (Helical springs) द्वारा सधा रहता है |निचले सिरे पर हैंडल तथा ताला प्रबंध होता है | यह झटके से ऊपर उठाया तथा नीचे गिराया जाता है | अधिक बड़े पाट वाले तथा भारी रोलिंग शटर को उठाने गिराने के लिए गियर व्यवस्था की जाती है |


 उपयोग

 यह दरवाजा इस्पात का बना होता है, अतः धूप, आग, सीलन आदि से प्रभावित नहीं होता है |

 यह शटर दुकानों, कार्यालयो, कर्म शालाओं, शो - केसो, स्टोर आदि में अधिक लगाया जाता है |




 (10) Rolling Shutter


 composition

 Rolling shutter is good for large span in terms of safety and strength.  A drum is placed on top of it, inside which on an axle it is wrapped on lifting.  So it does not occupy any floor space.  It is made by interlocking thin strips of steel with the upper end held together by helical springs. The lower end has a handle and lock arrangement.  It is lifted up and lowered by shock.  A gear system is provided to drop the lifting of the heavy roof and heavy rolling shutter.


 Use

 This door is made of steel, so it is not affected by sunlight, fire, damping etc.

 This shutter is used more in shops, offices, shops, show casinos, stores etc.




(11) सरकावा दरवाजा (Sliding Door)


 यह दरवाजा साधारण दरवाजों की भांति भीतर या बाहर को नहीं खुलता है, बल्कि पार्श्व से आगे पीछे सरकता है | यह सरकता हुआ दीवार की साइड में लग जाता है और प्रवेश स्थान प्रकट हो जाता है | इस दरवाजे के ऊपर तथा नीचे रोलर लगाए जाते हैं |


उपयोग

यह दरवाजे नियंत्रण कक्ष, वाहन चालकों के कक्ष, सवारी गाड़ी के लगेज - वैन, लिफ्ट  (lift), गैराज, गोदाम, वर्कशॉप, बिजलीघर आदि में लगाए जाते हैं |



(11) Sliding Door


 This door does not open inside or outside like ordinary doors, but moves back and forth from side to side.  It moves to the side of the wall and the entry point appears.  Rollers are placed above and below this door.


 Use

 These doors are installed in the control room, driver's room, passenger van, lift, garage, warehouse, workshop, power station, etc.




(12)घूर्णी दरवाज़ा (Revolving Door)


रचना

इस दरवाजे की मध्य में एक ऊर्ध्वाधर धुरी (shaft)लगी होती है, जिस पर दो अथवा त्रिज्यक पल्ले (Radiating shutters) लगे होते हैं | पल्ले लकड़ी लोहे या कांच के हो सकते हैं | पल्ले के सामने खड़े होकर या उसको थोड़ा धकेलने पर, पल्ला धुरी पर घूम जाता है | और प्रवेश के लिए स्थान बन जाता है |


उपयोग

 घूर्णी दरवाजा थिएटर, नाचघर, पार्क, मधुशाला, क्लब तथा रेस्ट्रा के प्रवेश पर लगाया जाता है | जिससे आवागमन होते हुए भी भीतर की एकांतता (Privacy)बनी रहती है | वातानुकूलित तथा सार्वजनिक स्थानों के लिए भी है दरवाजा उपयुक्त है, क्योंकि बराबर आवागमन होते हुए भी कपाट पूर्णता बंद रहता है और भीतर का तापमान बना रहता है |



(12)Revolving Door

 composition

 There is a vertical shaft in the center of this door, on which two or radiating shutters are attached.  The shutters may be of wood, iron or glass.  Standing in front of the pulle or pushing it slightly, the shutter rotates on the axis.  And becomes a place for entry.


 Use

 The rotational door is placed at the entrance of theater, dance hall, park, tavern, club and restaurant.  Due to which the inner privacy remains despite the movement.  The door is also suitable for air-conditioned and public places, because despite equal traffic, the valve completeness is closed and the temperature inside remains.




(13) झिलमिली दरवाजा (Louvered Door)


रचना

 इस दरवाजे के पल्ले में लकड़ी, कांच,प्लास्टिक एलुमिनियम इत्यादि की पतली स्ट्रिप (Strips), तिरछी दशा में,45° के कोण पर, स्टाइलो के मध्य स्थान में, एक दूसरे को आंशिक ढापती हुई लगाई जाती हैं | इस व्यवस्था से दरवाजे के बंद होने पर, अंदर या बाहर दिखाई नहीं देता है, परंतु वायु का आवागमन बराबर बना रहता है और एकांतता भी बनी रहती है |


उपयोग

 रेल के सवारी डिब्बे की खिड़की का बाहरी शटर झिलमिली होता है | यह कपाट आवासीय भवनों में तथा सार्वजनिक प्रसाधन स्थलों में लगाए जाते हैं |



 (13) Louvered Door


 composition

 Strips of wood, glass, plastic aluminum, etc. are placed in the shutter of this door, in oblique position, at an angle of 45 °, in the middle of the style, covering each other partially.  With this arrangement, when the door is closed, it is not visible inside or outside, but the movement of air remains equal and the privacy also remains.


 Use

 The outer shutter of the window of the train's riding compartment is shutter.  These doors are installed in residential buildings and public toilet sites.




(14) दोलन या फिराऊ दरवाजा (Swining Door)


रचना

 यह दरवाजा एक अथवा दो पल्ले का होता है, जिसके पीछे डोर स्प्रिंग  (door spring) लगा होता है | धकेलने पर यह पल्ला पीछे हट जाता है परंतु स्प्रिंग के कारण पुन्हा बंद हो जाता है | पल्ले में पताम (Rebate)नहीं होती है, अतः यह अंदर बाहर दोनों तरफ खुल सकता है |


उपयोग

 यह दरवाज़े बैंको, होटलो, डॉक्टरों तथा निर्देशकों के कक्षों के प्रवेश द्वार पर लगाए जाते हैं |



(14) Swining Door


 composition

 This door is of one or two shutter, behind which the door spring is attached.  When pushed, the shutter retracts, but the spring stops due to spring.  There is no Rebate in the shutter, so it can open on both sides inside and out.


 Use

 These doors are placed at the entrance of the rooms of banks, hotels, doctors and directors.




(15) जालीदार दरवाजा (Wire Guage Door)


रचना

 कमरे के भीतर मक्खियों, मच्छरों तथा अन्य कीटो को घुसने से रोकने के लिए, साधारण कपाटों के बाहर की ओर अलग से तार जाली के कपाट लगाए जाते हैं | इसके लिए अलग से चौखट ना लगाकर, उसी चौखट में खांचा काटकर इसे जड़ दिया जाता है | तार की जाली को फ्रेम पर लकड़ी की बीडिंग (beading) व कीलों से लगाया जाता है |

 जाली के कपाट को स्वतः बंद करने के लिए इसके पीछे डोर क्लोजर (Door closer)लगाया जाता है | इस प्रकार की दरवाजे को फ्लाई प्रूफ दरवाजा (fly proof door) भी कहते हैं |


उपयोग

 जालीदार दरवाजा विशेष तौर पर किचन, पैंट्री, भोजन कक्ष, रेस्ट्रा इत्यादि में लगाया जाता है |



(15) Wire Guage Door


 composition

 To prevent flies, mosquitoes and other insects from entering the room, separate wire gauze net are placed on the outside of the common door.  For this, by putting a separate frame, cutting the groove in the same frame, it is given a root.  The wire mesh is attached to the frame with wooden beading and nails.

 To close the wire gauge doors automatically, a door closer is attached behind it.  This type of door is also called fly proof door.


 Use

Wire gauge doors are specially installed in the kitchen, pantry, dining room, restaurant etc.




(16) फाटक या गेट (Gates)

 कारखानों, मिलो, बंगलो तथा सार्वजनिक भवनों के प्रवेश द्वार या परिसर दीवार में फाटक (गेट) लगाए जाते हैं | गेटो का माप, पहुंच मार्ग तथा सड़क की चौड़ाई के अनुसार रखा जाता है, ताकि सभी वाहन आवश्यकता के अनुसार अंदर आ सके |


(16) Gates

 Gates are installed in the entrance or campus walls of factories, mills, bungalows and public buildings. The gates are measured according to the access road and the width of the road, so that all vehicles can enter as per the requirement.


 फाटक निम्न प्रकार के होते हैं

Gates are as follows


(a) खोखले स्टील गेट (Hollow steel Gate)


(a) Hollow steel gate




(b) सपाट शीट स्टील गेट (Plain sheet steel Gate)


 (b) Plain sheet steel गेट




(c) लहरिया शीट स्टील गेट (Corrugated sheet steel Gate)



 (c) Corrugated sheet steel गेट



Popular posts from this blog

भवनों के प्रकार (Types of Building) - (1) आवासीय भवन (Residential Buildings)(2) सार्वजनिक भवन (Public Buildings)(3) व्यवसायिक भवन (Commercial Buildings )(4) औद्योगिक भवन (Industrial Buildings)(5) धार्मिक तथा ऐतिहासिक भवन (Religious and Historical Buildings), उपयोग के आधार पर राष्ट्रीय भवन संहिता में भवनों को निम्न 9 वर्गों में रखा गया है -वर्ग A - आवासीय भवन (Residential)वर्ग B - शैक्षणिक भवन (Educational)वर्ग C - संस्थागत भवन (Institutional)वर्ग D - सभा भवन (Assembly)वर्ग E - व्यवसायिक भवन (Business)वर्ग F - वाणिज्यिक भवन (Mercantile)वर्ग G - औद्योगिक भवन (Industrial)वर्ग H - भंडार भवन (Storage)वर्ग J - जोखिम वाले भवन (Hazardous)

भवनों के प्रकार (Types of Building)  प्रयोग की दृष्टि से भवन निम्नलिखित प्रकार के होते हैं (1) आवासीय भवन (Residential Buildings) (2) सार्वजनिक भवन (Public Buildings) (3) व्यवसायिक भवन (Commercial Buildings ) (4) औद्योगिक भवन (Industrial Buildings) (5) धार्मिक तथा ऐतिहासिक भवन (Religious and Historical Buildings) Types of Building   From the point of view of building, the following types are  (1) Residential Buildings  (2) Public Buildings  (3) Commercial Buildings  (4) Industrial Buildings  (5) Religious and Historical Buildings (1) आवासीय भवन (Residential Buildings)  व्यक्ति अथवा परिवार के रहने के लिए जो मकान बनाए जाते हैं, यह आवासीय भवन कहते हैं | इनमें आवश्यक रूप से सोने के, बैठने के, स्नान करने, खाना बनाने तथा अन्य कार्यों के लिए अलग-अलग कमरे निर्मित किए जाते हैं | यह एकतली अथवा बहुतली होते हैं | इनमे वायु,  प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाती है | इनमें पेयजल आपूर्ति तथा दूषित जल निकासी की व्यवस्था भी की जाती है | आवासीय भवनों क...

सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत(Basic principles of surveying)

सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत (basic principles of survey) कार्य की परिशुद्धता को दृष्टि में रखते हुए सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत निम्नलिखित हैं (Following are the basic principles of survey keeping in view the precision of work) 1. पूर्ण से अंश की ओर सर्वेक्षण कार्य बढ़ाना (Working from whole to the part) 2.नए बिंदुओं की स्थिति कम से कम दो संदर्भ बिंदुओं से निर्धारित करना (Locating new points from two Reference point) 1.Working from whole to the part  2.Determining the position of new points with at least two reference points (Locating new points from two reference point) 1.प्रथम सिद्धांत के अनुसार सर्वेक्षण कार्य पूर्ण से शुरू किया जाता है  |और इसे अंश की ओर बढ़ाया जाता है जिस क्षेत्र में सर्वेक्षण करना होता है, सर्वप्रथम उसमें पर्याप्त मुख्य नियंत्रण बिंदुओं का बड़ी सावधानी से चयन किया जाता है, और इन बिंदु की स्थिति की परिशुद्धता से जांच की जाती है,  अब इन बिंदुओं के द्वारा लघु बिंदु स्थापित किए जाती हैं जिनमें कम परिशुद विधि अपनाई जा सकती है |   ...

भवन की योजना (Planning of Buildings), भवन योजना के सिद्धांत (Principles of Building Planning)

भवन की योजना (Planning of Buildings)  भवन चाहे छोटा हो अथवा बड़ा आवासीय हो, सार्वजनिक हो अथवा औद्योगिक, इसकी पूर्ण योजना निर्माण से पहले बना लेना आवश्यक है | भवन की योजना बनाने से निम्न लाभ होते हैं - 1. आवश्यकता के अनुसार भवन के खंडों का विन्यास किया जा सकता है | 2. भवन की निर्माण लागत पर नियंत्रण रहता है | 3. भवन में अधिक सुविधाएं प्राप्त की जा सकती हैं | 4. संरचना में आवश्यक फेरबदल व तोड़फोड़ से बचा जा सकता है | 5. समय के अंदर भवन तैयार हो सकता है | सामग्री श्रमिक तथा समय का पूर्ण उपयोग होता है | Planning of Buildings  Whether the building is small or big residential, public or industrial, it is necessary to make its complete plan before construction. Building planning has the following benefits -  1. The building blocks can be configured as per the requirement.  2. Control over the construction cost of the building.  3. More facilities can be availed in the building.  4. Necessary alterations and sabotage in the structure can be avoided. ...