Skip to main content

जरीब सर्वेक्षण (Chain Surveying) - जरीब सर्वेक्षण के लिए उपयुक्त आधार (Ground for chain Surveying), ज़रीब सर्वेक्षण के सिद्धांत (Principles of Chain surveying)

जरीब सर्वेक्षण (Chain Surveying)

 जब किसी भूक्षेत्र का सर्वेक्षण जरीब ( चेन व फीते ) द्वारा केवल रेखिय माप लेकर किया जाता है, तो उसे ज़रीब या चेन सर्वेक्षण कहते हैं |

 जब क्षेत्र छोटा हो और समान कार्य के लिए सर्वेक्षण नक्शा बनाना है, तो ज़रीब सर्वेक्षण संतोषजनक रहता है | यह सर्वेक्षण साधारण उपकरणों से तथा कम समय में संपन्न हो जाता है | भू सर्वेक्षणों में ज़रीब सर्वेक्षण सबसे सरल सर्वेक्षण है और माप भी पर्याप्त विश्वसनीय उपलब्ध होते हैं | ज़रीब सर्वेक्षण में रेखाओं की कोणीय माप नहीं लिए जाते हैं |

 अच्छे सर्वेक्षण कार्य के लिए क्षेत्र को आपस में सटी हुई अनेक त्रिभुजों में बांट लिया जाता है, क्योंकि त्रिभुज ही सबसे सरल ज्यामितीय आकृति है, जिसका अंकन  (Plotting) उसकी भुजाओं की लंबाई माप कर आसानी से किया जा सकता है और कोणीय मापन की आवश्यकता नहीं पड़ती | अतः इसे ज़रीब त्रिकोणीय (Chain Triangulation) भी कहते हैं |

 सर्वेक्षण तथा आरेखन की दृष्टि से यह वांछनीय है कि जहां तक संभव हो, सभी त्रिभुज सुअकारिये (Well shaped or well Conditioned Triangle) हो | सुआकारीय त्रिभुज में कोई भी कोण 30° से कम अथवा 120° से अधिक नहीं होता है | ऐसे त्रिभुजों के मापन तथा आरेखन में त्रुटि की संभावना कम रहती है |




Chain Surveying

 When the survey of a land area is done by taking only linear measurements by chain and tape, then it is called chain survey.

 When the area is small and a survey map is to be made for the same task, then chain surveying is satisfactory. This survey is completed with simple equipment and in less time. Of the earth surveys, chain survey is the simplest survey and the measurements are also available to be reliable enough. In chain survey angular measurements of lines are not taken.

 For good survey work, the area is divided into several adjacent triangles, because triangle is the simplest geometric figure, which can be plotted easily by measuring the length of its sides and angular measurement is not needed.Hence it is also called Chain Triangulation.

 From the point of view of survey and drawing, it is desirable that all the triangles should be Well shaped or well conditioned triangle as far as possible. In a right-shaped triangle, no angle is less than 30° or greater than 120°. There is less chance of error in the measurement and drawing of such triangles.


 जरीब सर्वेक्षण के लिए उपयुक्त आधार (Ground for chain Surveying)

 ज़रीब सर्वेक्षण में प्राकृतिक अथवा मानव रचित आकृतियों, जैसे - नदी, नालो, भवन, सड़क, दीवारें, पुल, पेड़, विद्युत / टेलीफोन संचार लाइने, खंबे, जल भरण पाइप, सीवर सीमा रेखाएं आदि की भूमि पर सत्य स्थिति  (Location)का पता लगाया जाता है | भूमि की उबड़ खाबड़ता, उभार, निचान आदि का ब्यौरा एकत्रित करना ज़रीब सर्वेक्षण के अंतर्गत नहीं आता |

 निम्न परिस्थितियों में ज़रीब सर्वेक्षण उपयुक्त रहता है _

1.जब भूक्षेत्र छोटा, सीमित, खुला हुआ तथा लगभग समतल हो |

2.जब क्षेत्र की स्थलाकृति साधारण प्रकार की हो | पर्वतीय क्षेत्रों, घने जंगलों, घनी आबादी वाले स्थानों में  ज़रीब सर्वेक्षण में कठिनाई आती है |

3. जब क्षेत्र को सटी हुई त्रिभुजों में बांटा जा सके और स्टेशन परस्पर दिखाई पड़ते हो |

4. जब उच्च परिशुद्धता वाले उपकरण उपलब्ध ना हो |

5. जब सामान कार्य के लिए नक्शे की आवश्यकता हो |

6. जब नक्शा बड़े पैमाने पर तैयार करना हो |

7. उपलब्ध धनराशि सीमित हो |


Ground for chain surveying

 True location on land of natural or man-made figures, such as rivers, streams, buildings, roads, walls, bridges, trees, electrical/telephone communication lines, poles, water supply pipes, sewer boundaries, etc. is detected. Gathering the details of land roughness, land elevation, land fall etc, does not come under chain survey.

 Chain survey is suitable in the following circumstances :

 1. When the land area is small, limited, open and almost flat.

 2. When the topography of the area is of normal type. In mountainous areas, dense forests, densely populated places, there is difficulty in chain survey.

 3. When the area can be divided into adjacent triangles and the stations are visible from each other.

 4. When high precision equipment is not available.

 5. When maps are needed for similar work.

 6. When the map is to be prepared on a large scale.

 7. Available funds are limited.


 ज़रीब सर्वेक्षण के सिद्धांत (Principles of Chain surveying)

 ज़रीब सर्वेक्षण के सिद्धांत निम्न है _


1. माप (Measurement)

 सभी माप रैखिक होते हैं और क्षेतिज समतल पर लिए जाते हैं |

2. सर्वेक्षण ढाँचा (Survey Framework)

 संपूर्ण सर्वेक्षेत्र को आपस में सटी हुई त्रिभुजों में बांटा जाए और जहां तक संभव हो यह त्रिभुज सुआकारीय (Well Shaped)हो |

3. महत्वपूर्ण बिंदु (Important Points)

 त्रिभुजों की भुजाएं इस प्रकार चुनी जाएं कि क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण बिंदु इनकी पहुंच में आ जाएं |

4. कार्य प्रगति (Work Progress)

 सर्वेक्षण कार्य क्षेत्र की सीमाओं से अंदर की तरफ बढ़ाया जाए |

5. उत्तर दिशा (North direction)

 किसी रेखा का कोणीय मापन आवश्यक नहीं है, परंतु आरेखन कार्य तथा नक्शे के लिए क्षेत्र की उत्तर दिशा (North line) अवश्य ज्ञात कर लेना चाहिए |

6. खसके (Offsets)

 जहां तक संभव हो, खसके समकोण 90° पर डाले जाएं और ज़रीब रेखा से कोई बिंदु (Object) एक ज़रीब अथवा फीता लंबाई से अधिक दूर नहीं होना चाहिए |

7. नए बिंदु (New Points)

 क्षेत्र में किसी बिंदु की स्थिति कम से कम दो पूर्व ज्ञात निर्देश बिंदुओं से प्रेक्षण द्वारा निर्धारित की जानी चाहिए |


Principles of Chain surveying

 The principles of poor survey are as follows:


 1. Measurement

 All measurements are linear and are taken on a horizontal plane.

 2. Survey Framework

 The entire survey area should be divided into adjacent triangles and as far as possible this triangle should be well shaped.

 3. Important Points

 The sides of the triangles should be chosen in such a way that all the important points of the area are within reach of them.

 4. Work Progress

 The survey work should be extended inwards from the boundaries of the area.

 5. North direction

 The angular measurement of a line is not necessary, but the north direction of the area must be known for drawing work and maps.

 6. Offsets

 As far as possible, the Offsets should be at right angles to 90° and no point (object) should be more than a chain or tape length away from the close line.

 7. New Points

 The position of a point in the field must be determined by observation from at least two previously known reference points.

Popular posts from this blog

भवनों के प्रकार (Types of Building) - (1) आवासीय भवन (Residential Buildings)(2) सार्वजनिक भवन (Public Buildings)(3) व्यवसायिक भवन (Commercial Buildings )(4) औद्योगिक भवन (Industrial Buildings)(5) धार्मिक तथा ऐतिहासिक भवन (Religious and Historical Buildings), उपयोग के आधार पर राष्ट्रीय भवन संहिता में भवनों को निम्न 9 वर्गों में रखा गया है -वर्ग A - आवासीय भवन (Residential)वर्ग B - शैक्षणिक भवन (Educational)वर्ग C - संस्थागत भवन (Institutional)वर्ग D - सभा भवन (Assembly)वर्ग E - व्यवसायिक भवन (Business)वर्ग F - वाणिज्यिक भवन (Mercantile)वर्ग G - औद्योगिक भवन (Industrial)वर्ग H - भंडार भवन (Storage)वर्ग J - जोखिम वाले भवन (Hazardous)

भवनों के प्रकार (Types of Building)  प्रयोग की दृष्टि से भवन निम्नलिखित प्रकार के होते हैं (1) आवासीय भवन (Residential Buildings) (2) सार्वजनिक भवन (Public Buildings) (3) व्यवसायिक भवन (Commercial Buildings ) (4) औद्योगिक भवन (Industrial Buildings) (5) धार्मिक तथा ऐतिहासिक भवन (Religious and Historical Buildings) Types of Building   From the point of view of building, the following types are  (1) Residential Buildings  (2) Public Buildings  (3) Commercial Buildings  (4) Industrial Buildings  (5) Religious and Historical Buildings (1) आवासीय भवन (Residential Buildings)  व्यक्ति अथवा परिवार के रहने के लिए जो मकान बनाए जाते हैं, यह आवासीय भवन कहते हैं | इनमें आवश्यक रूप से सोने के, बैठने के, स्नान करने, खाना बनाने तथा अन्य कार्यों के लिए अलग-अलग कमरे निर्मित किए जाते हैं | यह एकतली अथवा बहुतली होते हैं | इनमे वायु,  प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाती है | इनमें पेयजल आपूर्ति तथा दूषित जल निकासी की व्यवस्था भी की जाती है | आवासीय भवनों क...

Types of units ( fundamental & derived units)

Generally following two types of units are used: Fundamental units Derived units Fundamental units: The units which are internationally accepted for measuring the fundamental quantities, like length, mass, time, Amount of substance, temperature, Electric current and luminous intensity. Derived units: The units which are derived from the fundamental units are called derived units. Exp Velocity, Acceleration

सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत(Basic principles of surveying)

सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत (basic principles of survey) कार्य की परिशुद्धता को दृष्टि में रखते हुए सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत निम्नलिखित हैं (Following are the basic principles of survey keeping in view the precision of work) 1. पूर्ण से अंश की ओर सर्वेक्षण कार्य बढ़ाना (Working from whole to the part) 2.नए बिंदुओं की स्थिति कम से कम दो संदर्भ बिंदुओं से निर्धारित करना (Locating new points from two Reference point) 1.Working from whole to the part  2.Determining the position of new points with at least two reference points (Locating new points from two reference point) 1.प्रथम सिद्धांत के अनुसार सर्वेक्षण कार्य पूर्ण से शुरू किया जाता है  |और इसे अंश की ओर बढ़ाया जाता है जिस क्षेत्र में सर्वेक्षण करना होता है, सर्वप्रथम उसमें पर्याप्त मुख्य नियंत्रण बिंदुओं का बड़ी सावधानी से चयन किया जाता है, और इन बिंदु की स्थिति की परिशुद्धता से जांच की जाती है,  अब इन बिंदुओं के द्वारा लघु बिंदु स्थापित किए जाती हैं जिनमें कम परिशुद विधि अपनाई जा सकती है |   ...