सर्वेक्षण का वर्गीकरण (Classification of surveying ) - 1. समतल या साधारण सर्वेक्षण (Plane Survey)2. भूपृष्ठीय सर्वेक्षण (Geodetic survey),a. सर्वे क्षेत्र पर आधारित वर्गीकरण (Land Based Survey) - 1. स्थलाकृतिक सर्वेक्षण (Topographical survey),2. भूकर सर्वेक्षण (Cadastral survey),3. नगर सर्वेक्षण (City Survey),4. जल राशि सर्वेक्षण (Hydrographic or Marine Survey),5. हवाई सर्वेक्षण (Aerial Survey),6. खगोेलिक सर्वेक्षण (Astronomical survey),b.उद्देश्यों के आधार पर वर्गीकरण (Purpose Based Survey) - 1. इंजीनियरी सर्वेक्षण (Engineering survey),2. जल विज्ञान सर्वेक्षण (Hydrological Survey),3. भूगर्भ सर्वेक्षण (Geological survey),4. खान सर्वेक्षण (Geological survey),5. पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaelogical survey),6.सैनिक सर्वेक्षण (Military survey),c. उपकरणों के आधार पर वर्गीकरण (Instruments Based Surveys)
सर्वेक्षण का वर्गीकरण (Classification of surveying )
यह पृथ्वी पूर्ण गोलाकार ना होकर एक लधवक्षा गोलाभ (Oblate spheroid)है, जो ध्रुवो पर एक नारंगी की भांति चपटी है | पृथ्वी के धुर्वी अक्ष (Polar Axis) की लंबाई 12713.17 किलोमीटर तथा विषुवत अक्ष (Equatorial Axis) की लंबाई 12756.60 किलोमीटर है | इस प्रकार धुर्वी अक्ष, विषुवत अक्ष से 43.43 किलोमीटर छोटा है |
भू सतह की वक्रता का प्रभाव बिदुओं की सापेक्ष उच्चता (Elevation) पर भी पड़ता है | इस तथ्य के आधार पर पृथ्वी के सर्वेक्षण को दो भागों में बांटा गया है _
1. समतल या साधारण सर्वेक्षण (Plane Survey)
2. भूपृष्ठीय सर्वेक्षण (Geodetic survey)
Classification of surveying
This earth is not a perfect spherical but an oblate spheroid, which is flattened like an orange at the poles. The length of Earth's Polar Axis is 12713.17 km and the length of the Equatorial Axis is 12756.60 km. Thus the polar axis is 43.43 km shorter than the equatorial axis.
The curvature of the earth's surface also has an effect on the relative elevation of the points. On the basis of this fact the survey of the earth is divided into two parts.
1. Plane Survey
2. Geodetic survey
1. समतल या साधारण सर्वेक्षण (Plane Survey)
इस सर्वेक्षण में पृथ्वी की वक्रता पर ध्यान नहीं दिया जाता और भू -पृष्ठ को समतल मान लिया जाता है | छोटे भू -खंडों के सर्वेक्षण के लिए समतल सर्वेक्षण ही पर्याप्त समझा जाता है, क्योंकि पृथ्वी की सतह पर,वक्रता के कारण 18.20 किलोमीटर की दूरी में केवल 0.10 मीटर का अंतर आता है, जो बहुत ही कम होता है |
समतल सर्वेक्षण छोटे क्षेत्रों तथा कम महत्व के कार्यों के लिए किया जाता है | समानता 260 वर्ग किलोमीटर तक का क्षेत्र छोटा क्षेत्र माना जाता है | इंजीनियरी कार्यों के लिए अधिकतर समतल सर्वेक्षण अपनाया जाता है | इसमे कम समय लगता है और परिव्यय भी अधिक नहीं होता है |
1. Plane Survey
In this survey, the curvature of the earth is not taken into account and the earth's surface is assumed to be flat. For the survey of small plots, plane survey is considered sufficient, because due to the curvature of the earth's surface, there is a difference of only 0.10 meters in the distance of 18.20 km, which is very less.
Plane survey is done for small areas and works of less importance. Equality An area of up to 260 square kilometers is considered a small area. Most of the engineering works, plane surveys are adopted because It takes less time and the outlay is not too much.
2. भूपृष्ठीय सर्वेक्षण (Geodetic survey)
इस प्रकार के सर्वेक्षण में पृथ्वी की शक्ल और वक्रता का पूर्ण ध्यान रखा जाता है और भूमि सतह पर स्थित सभी रेखाएं वक्र मानी जाती हैं |
भूपृष्ठ सर्वेक्षण के लिए अधिक परिशुद्ध उपकरणों तथा विधियों का उपयोग किया जाता है और रेखिक मापो के स्थान पर कोणीय माप लिए जाते हैं और गणनाओं के लिए गोलिय त्रिकोणमिति (Spherical Tigonomentry) का उपयोग किया जाता है | भूपृष्ठ सर्वेक्षण में पर्याप्त दूरी पर क्षेतिज तथा ऊर्ध्वाधर नियंत्रण स्टेशन स्थापित किए जाते हैं, जिनके संदर्भ में कम महत्व वाले सर्वेक्षण कार्य संपन्न किये जाते हैं | यह सर्वेक्षण काफी समय लेवा व व्यय साध्य है | सभी देश अपनी अपनी सीमाओं का निर्धारण भूपृष्ठ सर्वेक्षण से करते हैं |
भूपृष्ठ सर्वेक्षण को त्रिकोणमितीय सर्वेक्षण (Tigonometrical survey) भी कहते हैं | भारत मे यह सर्वेक्षण, भारतीय सर्वे विभाग द्वारा संपन्न किया जाता है |
2. Geodetic survey
In this type of survey, full care is taken of the shape and curvature of the earth and all the lines on the land surface are considered to be curves.
More precise instruments and methods are used for Geodetic survey and linear measurements are replaced by angular measurements and spherical trigonometry is used for calculations. In Geodetic survey, horizontal and vertical control stations are established at a sufficient distance, in respect of which survey work of less importance is carried out. This survey is time consuming and cost-effective. All countries determine their borders by Geodetic survey.
Geodetic survey is also called trigonometrical survey. In India This survey is conducted by the Survey of India Department.
सर्वेक्षण के वर्गीकरण के आधार निम्न है _
a.सर्वे क्षेत्र पर आधारित वर्गीकरण (Land Based Survey)
b.उद्देश्यों के आधार पर वर्गीकरण (Purpose Based Survey)
c. उपकरणों के आधार पर वर्गीकरण (Instruments Based Surveys)
The basis of classification of survey is as follows:
a.Land Based Survey
b.Purpose Based Survey
c. Instruments Based Surveys
a. सर्वे क्षेत्र पर आधारित वर्गीकरण (Land Based Survey)
1. स्थलाकृतिक सर्वेक्षण (Topographical survey)
यह सर्वेक्षण भूक्षेत्र की प्राकृतिक आकृतियों, जैसे _ पर्वत, नदी नाले, टीले, झील, जंगल तथा मानव रचित आकृतियां, जैसे - शहर, गांव, सड़के, नहरे, रेल मार्ग, पुल आदि की स्थिति तथा आकार ज्ञात करने के लिए किया जाता है |
1. Topographical survey
This survey is done to find the location and size of natural features of the land, such as mountains, rivers, mounds, lakes, forests and man-made figures, such as cities, villages, roads, canals, railways, bridges etc. |
2. भूकर सर्वेक्षण (Cadastral survey)
यह सर्वेक्षण नगरों, क्षेत्रों, राज्यों की सीमा निर्धारित करने तथा उनके अंतर्गत आने वाली भूमि का क्षेत्रफल ज्ञात करने के लिए किया जाता है |
2. Cadastral survey
This survey is done to determine the boundaries of cities, regions, states and to find the area of land falling under them.
3. नगर सर्वेक्षण (City Survey)
नगर के अंदर स्थित सड़कों, नालियों, पाइप लाइनों, सीवरो तथा भवनों व खुले क्षेत्र की जानकारी तथा स्थिति ज्ञात करने के लिए, यह सर्वेक्षण किया जाता है |
3. City Survey
In order to find out the information and condition of the roads, drains, pipelines, sewers and buildings and open areas located inside the city, this survey is done.
4. जल राशि सर्वेक्षण (Hydrographic or Marine Survey)
यह सर्वेक्षण नदियों, नहरो, जलाशयों, झीलों, समुंदरों में जल का विस्तार, गहराई, गति, निस्सरण आदि ज्ञात करने के लिए किया जाता है | नौसंचालन, गोदी कार्य, बांध निर्माण, सिंचाई, जल आपूर्ति, बाढ़ आदि के संबंध में आंकड़े प्राप्त करने के लिए, जल सर्वेक्षण आवश्यक होता है |
4. Hydrographic or Marine Survey
This survey is done to find out the extent, depth, speed, discharge etc. of water in rivers, canals, reservoirs, lakes, seas. In order to get data regarding navigation, dock work, dam construction, irrigation, water supply, flood etc., hydrographic survey is necessary.
5. हवाई सर्वेक्षण (Aerial Survey)
यह सर्वेक्षण बांढ, भूकंप, सूखा, क्षतिग्रस्त बांध से प्रभावित क्षेत्रों तथा अन्य भागोलिक दृश्यों की जानकारी प्राप्त करने के लिए, वायुयान द्वारा किया जाता है | जिन क्षेत्रों में भू साधनों से पहुंचना कठिन होता है, वहां के सर्वेक्षण के लिए भी हवाई सर्वेक्षण किया जाता है |
5. Aerial Survey
This survey is done by aircraft to get information about the areas affected by dams, earthquakes, droughts, damaged dams and other geographical views. Aerial survey is also done to survey the areas where it is difficult to reach by land means.
6. खगोेलिक सर्वेक्षण (Astronomical survey)
इस सर्वेक्षण में आकाश के ग्रहों की सहायता से पृथ्वी पर बिंदुओं / रेखाओं की पूर्ण स्थिति (Absolute location) ज्ञात की जाती है |
6. Astronomical survey
In this survey, with the help of the planets of the sky, the absolute location of the points / lines on the earth is determined.
b.उद्देश्यों के आधार पर वर्गीकरण (Purpose Based Survey)
1. इंजीनियरी सर्वेक्षण (Engineering survey)
यह सर्वेक्षण किसी निर्माण कार्य जैसे - नहर, सड़क, पुल, बांध आदि के अभिकल्पन के लिए आवश्यक आंकड़े एकत्र करने के लिए किया जाता है |
1. Engineering survey
This survey is done to collect the necessary data for the design of any construction work like canal, road, bridge, dam etc.
2. जल विज्ञान सर्वेक्षण (Hydrological Survey)
सतही व भूमिगत जल की उपलब्धता, मात्रा, प्रकार एवं विस्तार आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए यह सर्वेक्षण किया जाता है |
2. Hydrological Survey
This survey is done to get information about the availability, quantity, type and extent of surface and ground water etc.
3. भूगर्भ सर्वेक्षण (Geological survey)
यह सर्वेक्षण पृथ्वी की सतह के नीचे स्थित चट्टानों, अन्य पदार्थों की रचना की जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता है | बांधों के निर्माण तथा भूमिगत रेल मार्ग डालने के लिए भूगर्भ सर्वेक्षण की आवश्यकता पड़ती है |
3. Geological survey
This survey is done to get information about the composition of rocks, other substances located below the surface of the earth. Geological survey is required for the construction of dams and laying of underground railways.
4. खान सर्वेक्षण (Geological survey)
यह सर्वेक्षण पृथ्वी की सतह के नीचे स्थित चट्टानों, अन्य पदार्थों की रचना की जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता है | बांधों के निर्माण तथा भूमिगत रेल मार्ग डालने के लिए भूगर्भ सर्वेक्षण की आवश्यकता पड़ती है |
4. Geological survey
This survey is done to get information about the composition of rocks, other substances located below the surface of the earth. Geological survey is required for the construction of dams and laying of underground railways.
5. पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaelogical survey)
भूमि के नीचे दबी पुरानी वस्तुओं, चिन्हों, अवशेषों को खोज निकालने के लिए यह सर्वेक्षण किया जाता है |
5. Archaeological survey
This survey is done to find out the old objects, signs, remains buried under the ground.
6.सैनिक सर्वेक्षण (Military survey)
सैनिक दृष्टि में महत्वपूर्ण निशांनो, बिंदुओ,ठिकानों, मार्गो, पुलों, दर्रो आदि की स्थिति ज्ञात करने के लिए जो सर्वेक्षण किया जाता है उसे सैनिक सर्वेक्षण कहते हैं |
6.Military survey
The survey which is done to find out the position of important marks, points, places, roads, bridges, passes etc. in the military point of view is called military survey.
c. उपकरणों के आधार पर वर्गीकरण (Instruments Based Surveys)
सर्वेक्षण कार्य के लिए जो उपकरण विशेष तौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं अथवा विधि प्रयोग की जाती है, के आधार पर सर्वेक्षण के प्रकार निम्नलिखित हैं _
1. आवीक्षण सर्वेक्षण (Reconnaissance Survey)
2. ज़रीब सर्वेक्षण (Chain Survey)
3. दिकसूचक सर्वेक्षण (Compass survey)
4. पटल सर्वेक्षण (Plane Table survey)
5. थियोडोलाइट सर्वेक्षण (Theodolite survey)
6. दिकदूरी मापी या टेकोमीटरी सर्वेक्षण (Tachometric survey)
7. फोटो सर्वेक्षण (Photographic survey)
c. Instruments Based survey
The following are the types of surveys depending on the equipment or method used specifically for survey work.
1. Reconnaissance Survey
2. Chain Survey
3. Compass survey
4. Plane Table survey
5. Theodolite survey
6. Tachometric survey
7. Photographic survey