निर्माण उपकरण (Construction Equipment) - 1. ट्रक (Truck),2. ट्रैक्टर (Tractor),3.डोज़र (Dozer),4. शावल (Shovel),5. ड्रैग लाइन (Drag line),6. ग्रेडर (Grader),7. डंपर (Dumper),8. सड़क रोलर (Road Roller),9. कंक्रीट मिश्रक (Concrete Mixer),10. कम्पक, वाइब्रेटर (Vibrator),11. सीमेंट गन (Cement Gun),12. चल पट्टा (Belt Conveyor),13. उच्चल उपकरण (Hoisting Equipment),14. क्रेन (Cran),15. गेंट्री (Gantry)
निर्माण उपकरण (Construction Equipment)
सिविल निर्माण कार्यों में दक्षता लाने के लिए विधि तथा इन्हें न्यूनतम अवधि में पूरा करने के लिए अनेक उपकरण व मशीने काम में लाई जाती हैं | सिविल निर्माण के अंतर्गत कुछ ऐसे जटिल कार्य होते हैं जो मशीनों द्वारा ही उपयुक्त रहते हैं | सामग्री वहन, मिट्टी खुदाई, कंक्रीट भराई तथा कुटाई आदि कार्यों के लिए उपकरण प्रयोग किए जाते हैं _
Construction Equipment
To bring efficiency in civil construction works and to complete them in minimum time, many tools and machines are used. There are some such complex works under civil construction which are suitable only by machines. Equipment used for material transport, soil digging, concrete filling and plowing etc.
मुख्य निर्माण उपकरण निम्न है _
1. ट्रक (Truck)
2. ट्रैक्टर (Tractor)
3.डोज़र (Dozer)
4. शावल (Shovel)
5. ड्रैग लाइन (Drag line)
6. ग्रेडर (Grader)
7. डंपर (Dumper)
8. सड़क रोलर (Road Roller)
9. कंक्रीट मिश्रक (Concrete Mixer)
10. कम्पक, वाइब्रेटर (Vibrator)
11. सीमेंट गन (Cement Gun)
12. चल पट्टा (Belt Conveyor)
13. उच्चल उपकरण (Hoisting Equipment)
14. क्रेन (Cran)
15. गेंट्री (Gantry)
The main construction equipment is
1. Truck
2. Tractor
3.Dozer
4. Shovel
5. Drag line
6. Grader
7. Dumper
8. Road Roller
9. Concrete Mixer
10. Vibrator
11. Cement Gun
12. Belt Conveyor
13. Hoisting Equipment
14. Crane
15. Gantry
1. ट्रक (Truck)
यह सड़क द्वारा अधिक गति से सामग्री एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के काम आता है | ट्रक निम्न क्षमता के होते हैं _
हल्के ट्रक = 1/2 से 1 टन तक
मध्यम ट्रक = 3/2 से 3 टन तक
भारी ट्रक = 3 से 10 टन भार के लिए
एक सामान्य ट्रक में 3000 से 5000 ईटे अथवा 200 से 250 बोरा सीमेंट आता है |
1. Truck
It is used to carry material from one place to another at high speed by road. Trucks are of the following capacity
Light trucks = 1/2 to 1 ton
Medium Truck = 3/2 to 3 Ton
For heavy trucks = 3 to 10 tons
In a normal truck, 3000 to 5000 bricks or 200 to 250 bags of cement comes.
2. ट्रैक्टर (Tractor)
ट्रैक्टर मूल रूप से एक वाहक मशीनें है | यह अन्य संयंत्रों व मशीनरी को खींचने या धकेलने के काम आता है | यह संयंत्रों को कार्य करने के लिए यांत्रिक शक्ति भी प्रदान करता है | ट्रैक्टर डीजल से चलता है और 20 से 200 अश्वशक्ति के होते हैं |
2. Tractor
Tractor is basically a carrier machines. It is used to pull or push other plants and machines. It also provides mechanical power to the plants to function. The tractor runs on diesel and has 20 to 200 horsepower.
3.डोज़र (Dozer)
ट्रैक्टर के आगे एक वक्राकार लंबा ब्लेड लगाकर यह संयंत्र बनाया जाता है | डोजर ऊंची नीची भूमि को काटकर समतल करने, स्थल सफाई व मिट्टी समेटने के काम आता है | यह बुलडोजर के नाम से जानी जाती है | इसका ब्लेड आवश्यकता अनुसार ऊपर नीचे खिसकाया जा सकता है |
3.Dozer
This plant is made by putting a long curved blade in front of the tractor. Dozer is used for leveling, cleaning the site and compacting the soil. It is known as Bulldozer. Its blade can be moved up and down as per the requirement.
4. शावल (Shovel)
पावर शावल सभी प्रकार की मिट्टी काटने, उठाने तथा इसे ट्रक में भरने के काम आता है | यह चेन पट्टी द्वारा आगे पीछे सरक सकता है और एक स्थान पर रहते हुए भी, चारों तरफ घूम लेता है |
4. Shovel
Power Shawl is used for cutting, lifting and filling all types of soil in the truck. It can slide back and forth through the chain bar and move around even though it stays in one place.
5. ड्रैग लाइन (Drag line)
यह मशीन नर्म मिट्टी को खोदने के काम आती है | यह शावल की आकृति का होता है, परंतु इसके आगे एक बुकेट लगी होती है, जबकि शावल में डिपर होता है |
ड्रैगलाइन कार्य की दृष्टि से शावल से उत्तम होता है, क्योंकि इसको खाई में उतारने की आवश्यकता नहीं है | मिट्टी काटने वाली बुकेट को लंबी केबल द्वारा अधिक दूरी तक कार्यरत किया जा सकता है |
ड्रैगलाइन खाई, नहर अथवा गड्ढा खोदने के लिए उपयुक्त है |
5. Drag line
This machine is used to dig soft soil. It is shaped like a shovel, but has a bouquet in front of it, while the shovel has a dipper.
Dragline is better than shovel in terms of work, as it does not need to be lowered into the ditch. The earthing bucket can be worked over a long distance by a long cable.
The dragline is suitable for digging trenches, canals or pits.
6. ग्रेडर (Grader)
यह स्वचालित अथवा ट्रक द्वारा खींचा जाता है और मृदा भराई, मृदा स्तर को सुधारने, मटेरियल को बिछाने के काम आता है |
इसे मोटर ग्रेडर भी कहते हैं |
6. Grader
It is pulled automatically or by truck and is used for soil filling, soil level improvement, material laying.
It is also called motor grader.
7. डंपर (Dumper)
यह विशेष प्रकार का ट्रक होता है, इसका पिछला भाग एक हाइड्रोलिक चलित प्रिस्टन द्वारा ऊपर उठाया जा सकता है |
डंपर एक स्थान से मटेरियल उठाकर दूसरे स्थान पर डम करने के काम आता है |
7. Dumper
It is a special type of truck, its rear can be raised by a hydraulically driven preston.
The dumper is used to pick up the material from one place and dump it at another place.
8. सड़क रोलर (Road Roller)
यह सड़क निर्माण में मिट्टी तथा गिट्टी को कूटने (Rolling) के काम आता है | सड़क रोलर का वजन 6 से 12 टन तक होता है और यह वाष्प अथवा डीजल से चलता है | वाष्प रोलर को मेकेडम रोलर और डीजल रोलर को टेनडम रोलर भी कहते हैं |
8. Road Roller
It is used for rolling soil and ballast in road construction. The road roller weighs 6 to 12 tons and runs on steam or diesel. Steam roller is also called mecadum roller and diesel roller is also called tandem roller.
9. कंक्रीट मिश्रक (Concrete Mixer)
कंक्रीट की विभिन्न घटको सीमेंट, बालू, गिट्टी को पानी डालकर, यांत्रिक विधि से मिलाने के लिए मिश्रक प्रयोग किये जाते है | यह निम्न प्रकार के होते हैं_
9. Concrete Mixer
Mixers are used to mix various components of concrete, cement, sand, ballast by adding water, by mechanical method. These are of the following types
~ लुढ़काऊ ड्रम मिश्रक (Tilting Drum Mixer)
इस मिश्रण से तैयार कंक्रीट निकालने के लिए इसके ड्रम को घुमा कर उल्टा कर दिया जाता है जिससे कंक्रीट बाहर आ जाती है | ड्रम में कंक्रीट के घटक डालने के लिए डोल (Skips) होता है, जो लोहे की रस्सी द्वारा ऊपर उठाया जा सकता है | ड्रम के अंदर ब्लेड लगाए जाते हैं जिससे ड्रम घूमने पर मेटेरियल लगातार खिसकता रहता है और भली प्रकार से मिश्रित हो जाता है | ड्रम को देढ़ से दो मिनट तक घुमाया जाता है |
लुड़काऊ ड्रम मिश्रक 100T,140T, व 200T क्षमता के होते हैं जिनमे क्रमशः 140,200 व 280 लीटर शुष्क सामग्री डाली जाती है और 100,140 व 200 लीटर तैयार कंक्रीट प्राप्त होती है |
~ Tilting Drum Mixer
To remove the finished concrete from this mixture, its drum is rotated and turned upside down, due to which the concrete comes out. The drum has skips for pouring the concrete components, which can be raised by an iron rope. Blades are placed inside the drum, so that the material moves continuously as the drum rotates and gets mixed properly. The drum is rotated for one and a half to two minutes.
Tilting Drum Mixers are of 100T,140T, and 200T capacity in which 140,200 and 280 liters of dry material are poured respectively and 100,140 and 200 liters of finished concrete are obtained.
~ अलुढ़काऊ ड्रम मिश्रक (Non-Tilting Drum Mixer)
इसका ड्रम बेलनाकार होता है, जो रोलर पर ऊर्ध्वाधर प्लेन पर घूमता है | ड्रम के दोनों ओर द्वार होते हैं | एक द्वार से विभिन्न घटक डाले जाते हैं और दूसरे द्वार से तैयार कंक्रीट बाहर निकलती रहती है | ड्रम के भीतर लगे ब्लेड, ड्रम के घूमने पर मिश्रण सामग्री को उठाकर गिराते हैं जिससे कंक्रीट अच्छी तरह मिल जाती है |
अलुढ़काऊ ड्रम मिश्रक 140NT, 200NT, 285NT, 400NT व 800NT क्षमता के होते हैं |
~ Non-Tilting Drum Mixer
Its drum is cylindrical, which rotates on a vertical plane on the roller. There are gates on either side of the drum. Various components are poured from one door and the finished concrete continues to come out through the other door. The blades inside the drum lift and drop the mixing material as the drum rotates, so that the concrete mixes well.
Non-Tilting drum mixers come in 140NT, 200NT, 285NT, 400NT and 800NT capacities.
~ ट्रक मिश्रक (Truck Mixer)
यह चलता फिरता कंक्रीट मिश्रक होता है जो एक ट्रक पर स्थापित किया जाता है | घटाको में पानी मिलाने तथा मिश्रण का कार्य परिवहन के दौरान, रास्ते में ही किया जाता है और तैयार कंक्रीट वांछित स्थानों पर पहुंचती रहती है | छोटे तथा बिखरे हुए कार्यों के लिए ट्रक मिश्रक उपयोगी होता है | इसको ट्राज़िट (Transit) मिश्रक भी कहते हैं |
~ Truck Mixer
It is a mobile concrete mixer that is installed on a truck. The work of mixing and mixing water in the components is done during transportation, on the way and the finished concrete continues to reach the desired places. Truck mixers are useful for small and scattered tasks. It is also called transit mixer.
10. कम्पक, वाइब्रेटर (Vibrator)
कम्पक गिली कंक्रीट की कुटाई के काम आता है | यह प्रया यांत्रिक शक्ति अथवा संपीड़ित वायु से चलता है और गिली कंक्रीट में कम्पन लहरें उत्पन्न करता है, जिससे कंक्रीट का सहनन होता है तथा इसके क्षेत्र में फंसी वायु बाहर निकल जाती है | कंपन यंत्रों (वाइब्रेटरस ) से तैयार कंक्रीट उत्तम गुणता तथा अधिक सामर्थ्य वाली होती है तथा इसके लिए कम जल सीमेंट अनुपात की आवश्यकता पड़ती है |
कम्पक निम्न तीन प्रकार के होते हैं _
a. आंतरिक कम्पक (Internal Vibrator)
b. बाह्य कम्पक (External Vibrator)
c. सतही कम्पक (Surface Vibrator)
10. Vibrator
The Vibrator is used for Compacting of wet concrete. This process is carried out by mechanical force or compressed air and generates vibrational waves in the wet concrete, due to which the concrete is tolerated and the trapped air in its area is released. Concrete prepared with vibrators is of better quality and higher strength and requires less water cement ratio.
There are three types of vibrations:
a. Internal Vibrator
b. External Vibrator
c. Surface Vibrator
a. आंतरिक कम्पक (Internal Vibrator)
इसको नीडल (Needle) अथवा पोकर कम्पक भी कहते हैं |यह 40 mm से 100 mm व्यास की धातु की एक पतली, लंबी ट्यूब होती है, जिसको गीली कंक्रीट में सीधा धसा दिया जाता है | यह ट्यूब कम्पी हैड के अंदर लगे एक उत्तकेंद्रित भार के कारण कंपन करने लगती है और कंक्रीट का सहनन होता है | कम्पक के चलाने के लिए यांत्रिक शक्ति अथवा संपीड़ित वायु का प्रयोग किया जाता है | यह प्रति मिनट 3500 से 12000 चक्र (Cycles) लेता है |
नीडल कम्पक को कंक्रीट में धीरे से सीधा धसाया अथवा निकाला जाता है | निकालते समय यह लगातार कार्य करते रहना चाहिए अन्यथा कंक्रीट में गड्ढा रह जाता है | कम्पक 45 से 75 सेंटीमीटर के अंतराल पर कंक्रीट में ऊर्ध्वाधर धसाना चाहिए | कम्पक को सीधा एक बिंदु पर देढ़ से दो मिनट तक चलाया जाता है, इसके पश्चात सीधा निकाल कर दूसरे स्थान पर धसा दिया जाता है | वाइब्रेटर चलाते समय यह फार्मे अथवा प्रबलन इस्पात से नहीं टकराना चाहिए |
a. Internal Vibrator
It is also called a needle or poker vibrator. It is a thin, long metal tube 40 mm to 100 mm in diameter, which is inserted directly into wet concrete. This tube begins to vibrate due to an eccentric load placed inside the compressor head and the concrete is compacted. Mechanical power or compressed air is used to drive the vibrator. It takes 3500 to 12000 cycles per minute.
The needle vibrator is gently pushed directly into the concrete or removed. It should be kept on working while removing, otherwise a pit remains in the concrete. The tremor should be inserted vertically into the concrete at intervals of 45 to 75 cm. The vibrator is driven straight at one point for one and a half to two minutes, after which it is pulled straight and pushed to another place. It should not collide with form or reinforcement steel while operating the vibrator.
b. बाह्य कम्पक (External Vibrator)
इसको फरमा कम्पक (Form or shutter vibrator) भी कहते हैं | यह पतले तथा गहरे आवयवो के लिए प्रयोग किया जाता है, जहां पर आंतरिक कम्पक चलाना संभव न हो | यह वाइब्रेटर स्तंभों, गहरी धरनो तथा दीवारों की शटरिंग व फरमाबंदी की बाहरी सतह पर मजबूती से जकड़ कर स्थापित कर दिया जाता है, जिससे फरमाबंदी में कंपन उत्पन्न होता है, जो गीली कंक्रीट में स्थानांतरित होकर, इसका सहनन करता है |
बहाय कम्पक मे बिजली की मोटर एक उत्तकेंन्द्रक भार को तेजी से घुमाती है, जो कंपन उत्पन्न करता है | इसकी कंपन आवृत्ति 2000 से 6000 चक्र (Cycle) प्रति मिनट होती है | एक स्थान पर सहनन पूर्ण हो जाने के पश्चात वाइब्रेटर को दूसरी जगह बांध दिया जाता है |
बहाय कम्पक आंतरिक कम्पक की तुलना में कम प्रभावशाली होते हैं, क्योंकि अधिकतर कम्पन फार्मे द्वारा अवशोषित होकर नष्ट हो जाते है |बहाय कम्पक के चलाने के लिए अधिक शक्ति दरकार होती है, क्योंकि इसे शटरिंग तथा कंक्रीट, दोनों में कंपन उत्पन्न करना होता है |
यह वाइब्रेटर शटरिंग के किनारे से 30 से 40 सेंटीमीटर अंदर की ओर लगाने चाहिए |
b. External Vibrator
It is also called Form or shutter vibrator. It is used for thin and deep components where it is not possible to operate the internal vibrator. This vibrator is installed firmly on the outer surface of the pillars, deep beams and wall shutterings and arches, causing vibrations in the concrete, which transfer to the wet concrete and compacted it.
In external vibrator, an electric motor rapidly spins an epicenter load, which generates vibration. Its vibration frequency is 2000 to 6000 cycles per minute. After the compaction at one place is complete, the vibrator is tied at another place.
External vibrators are less effective than internal vibrators, as most of the vibrations absorbed by the form and dissipated. More power is required to operate the external vibrators, as it must generate vibrations in both the shuttering and the concrete.
This vibrator should be placed 30 to 40 cm inwards from the edge of the shuttering.
c.सतही कम्पक (surface Vibrator)
यह कम्पक एक प्लेटफार्म अथवा कुट्टक पट्टी (Screed) के ऊपर स्थापित किए जाते हैं, और चलने पर इनमे कंपन उत्पन्न करता है, जो कंक्रीट में स्थानांतरित होकर सहनन का कार्य करता है | प्लेटफार्म अथवा कुट्टक पट्टी को आगे सरकाते जाते हैं और सहनन कार्य प्रगति करता रहता है | सतही कम्पक की आवृत्ति साधारणता 4000 चक्र प्रति मिनट होती है |
यह वाइब्रेटर सड़क, फर्श, पुल, रेलवे प्लेटफार्म आदि की सतहों का सहनन करने के लिए प्रयोग किया जाता है |
c.surface vibrator
This vibrator is installed on top of a platform or screed, and when moving generates vibration in them, which is transferred to the concrete and acts as a compacted. The platform or the screed is pushed forward and the compacting work progresses. The frequency of surface vibrator is usually 4000 cycles per minute.
This vibrator is used for compacting surfaces of roads, floors, bridges, railway platforms etc.
11. सीमेंट गन (Cement Gun)
चिनाई के जोड़ों व कंक्रीट संरचनाओं की मरम्मत कार्यों में दाब पर सीमेंट मसाला लगाने के लिए सीमेंट गन का प्रयोग किया जाता है | गन की नौजल को सतह से 1 से 1.20 मीटर दूरी पर रखा जाता है | सूखे मसाले व पानी के मिलाने की क्रिया संपीड़ित वायु द्वारा गन के अंदर ही संपन्न होती है |
11. Cement Gun
Cement gun is used for applying cement seasoning under pressure in masonry joints and repair of concrete structures. The nozzle of the gun is kept at a distance of 1 to 1.20 m from the surface. Mixture of dry spices and water by compressed air.
12. चल पट्टा (Belt Conveyor)
यह एक सिराहीन संतत बेल्ट होती है, जो बेलनो ( आइडलर Idler) के ऊपर चलती है | बेल्ट कन्वेयर को चलाने के लिए यांत्रिक शक्ति प्रयोग की जाती है |
मृदा, बालू, गिट्टी, पत्थर, सीमेंट कंक्रीट आदि मेटेरियल एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए बेल्ट कन्वेयर का उपयोग किया जाता है | इस परिवहन में निर्माण सामग्री अपने आप सीधी गंतव्य स्थान पर लगातार तेजी से (90m से 320m प्रति मिनट की दर से) पहुंचती रहती है और भूमि पर सड़क / पटरी बनाने की आवश्यकता नहीं रहती |
बेल्ट कन्वेयर के मुख्य घटक निम्न होते हैं _
सिराहीन बेल्ट (Belt)
आईडलर (Idlers)
चालक इकाई (Driving Units)
पुली व्यवस्था (Pulleys)
धारक संरचना (Supporting Structure)
12. Belt Conveyor
It is a headless continuous belt that runs over the idler. Mechanical power is used to drive the belt conveyor.
Belt conveyors are used to transport materials like soil, sand, ballast, stone, cement concrete etc. from one place to another. In this transport, the construction material automatically reaches the destination at a constant speed (at the rate of 90m to 320m per minute) and there is no need to build a road/track on the land.
The main components of a belt conveyor are:
Belt
Idlers
Driving Units
Pulleys
Supporting Structure
13. उच्चल उपकरण (Hoisting Equipment)
~ पुली या घिरनी (Pulley)
यह भारी सामग्री को ऊपर उठाने के काम आती है | इसके ऊपर से जब चेन अथवा रस्सी को निकालकर खीचा जाता है, तब काफी कम बल लगाना पड़ता है |
~ Pulley
It is used for lifting heavy material. When the chain or rope is pulled out from over it, then very little force has to be applied.
~ उच्चल घिरनी (Hoist winch)
इस घिरनी में गियर (Gear), क्लच (Clutch) व ब्रेक लगे रहते हैं और यह हस्त चलित अथवा मोटर्स चलित होती है |
~ Hoist winch
Gear, clutch and brake are engaged in this pulley and it is manually operated or motors.
~ डेरिक पोल (Derrick poles)
यह लकड़ी अथवा इस्पात के लंबे दंड होते हैं, जिनको टैक रस्सियों द्वारा सीधा खड़ा करके, उनके ऊपर पुली ब्लॉक व उच्चल यंत्र लगा दिया जाता है |
यह पोल, विंच के सहयोग से भार ऊपर उठाने के काम आता है | इनको चरखी -पोल (Gin poles) भी कहते हैं |
~ Derrick poles
These are long bars of wood or steel, which are erected by tack ropes, on which pulley blocks and high equipment are installed.
This pole is used to lift the load with the help of winch. These are also called gin poles.
~ उच्चल या होइस्ट (Hoist)
यह दो प्रकार के होते हैं _
It is of two types
a. चेन उच्चल (Chain Hoist)
चेन छिक्का (Sling) को पुली के ऊपर से निकालकर इसका एक सिरा विंच (Power winch) से जोड़ दिया जाता है और दूसरा सिरा वस्तु (Object)से बांध दिया जाता है |
a. Chain Hoist
The chain sling is removed from the top of the pulley and one end of it is attached to the power winch and the other end is tied to the object.
b. प्लेटफार्म उच्चल (Platform Hoist)
प्लेटफार्म उच्चल मैं एक प्लेटफार्म रस्सी द्वारा दो इस्पातीय गाइड़ो से सटा हुआ ऊपर नीचे उठता है | कुछ उच्चल व्यवस्था में दो प्लेटफार्म बनाए जाते हैं | एक ऊपर जाता है तो दूसरा नीचे आता है |
b . Platform Hoist
In the platform hoist, a platform rises up and down by a rope attached to two steel guides. In some high-end systems, two platforms are made. One goes up and the other comes down.
14. क्रेन (Cranes)
बड़े निर्माण कार्यों पर भारों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर टिकाने अथवा ऊपर उठाने के लिए क्रेन का प्रयोग किया जाता है |क्रेन क्षेतिज अथवा ऊर्ध्वाधर दोनों दिशाओं में भार को उठाकर रख सकती है | आवश्यकतानुसार क्रेन की बूम (Boom) को किसी भी दिशा में घुमाकर उच्चल यंत्र (Hoisting Tackle) को ऊपर नीचे सरकाकर वस्तु का हस्तन किया जाता है |क्रेन का संचालन वाष्प, डीजल अथवा विद्युत शक्ति से किया जाता है | भारी वस्तुओं के हस्तन के लिए क्रेन एक महत्वपूर्ण व अनिवार्य उपकरण है, जो इंजीनियरिंग औद्योगिक क्षेत्र में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ है |क्रेन को इसकी भार हस्तन क्षमता से जाना जाता है |
क्रेन निम्न प्रकार की होती है _
14. Cranes
On large construction works, cranes are used to lift loads from one place to another. The crane can lift the load in both the horizontal or vertical directions. The object is handled by moving the Hoisting Tackle up and down by rotating the boom of the crane in any direction as required. The operation of the crane is done by steam, diesel or electric power. Crane is an important and essential tool for handling heavy objects, which has proved to be very useful in the engineering industrial sector. Cranes are known for their load handling capacity.
Cranes are of the following types
~ स्थिर क्रेन या डेरिक क्रेन (Derrick crane)
यह क्रेन एक ऊंचे मस्तूल (Mast) पर, जो रस्सो के सहारे खड़ा किया जाता है, पर टिकायी जाती है | अथवा कैचीदार आलम्ब पर रखी जाती है | यह क्रेन खुले स्थानों पर काम में लायी जाती है | यह 5 से 10 टन क्षमता की होती है और जीब (Jib) की लंबाई 30 मीटर तक होती है |
~ stationary crane or derrick crane
This crane is rested on a high mast, which is erected with the help of ropes. Or it is kept on the hooked support. This crane is used in open places. It has a capacity of 5 to 10 tons and the length of the jib is up to 30 meters.
~ सचल या मोबाइल क्रेन (Mobile Crane)
यह ट्रक के ऊपर स्थापित कर दी जाती है और सड़क द्वारा कहीं भी ले जाई जा सकती है | इसकी क्षमता 1 से 5 टन की होती है और जिब (Jib) समानता 15m लंबी होती है | यह क्षेतिज मे पूर्ण चक्र ले सकती है |
~ Mobile Crane
It is installed on top of the truck and can be carried anywhere by road. It has a capacity of 1 to 5 tons and the jib is 15m long. It can take full circle in the horizontal direction.
~टावर क्रेन (Tower Crane)
यह क्रेन इस्पात के मचान पर स्थापित की जाती है | मचान की ऊंचाई 30 मीटर होती है |इस क्रेन की जिब झूला प्रकार की होती है, जिसकी लंबाई 12 से 30 मीटर होती है |
टावर क्रेन ऊंचे भवनों के निर्माण में अधिक काम आती है | यह कम स्थान में खड़ी की जा सकती है | यह क्रेन आधे से डेढ़ टन भार का हस्तन कर सकती हैं |
~Tower Crane
This crane is installed on a steel scaffold. The height of the scaffold is 30 meters. The jib of this crane is of the swing type, whose length is 12 to 30 meters.
Tower crane is more useful in the construction of tall buildings. It can be erected in less space. This crane can handle half to one and a half tons of load.
15. गेंट्री (Gantry)
यह लकड़ी अथवा इस्पात की शिरोपरी क्रेन होती है, जो वर्कशॉप में भारी वस्तुएं फर्श के एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक पहुंचाने के काम आती है | गैंट्री शैड फर्श की लंबाई व चौड़ाई दोनों दिशाओं में सरक सकती हैं |
गेट्री पाड़ के स्थान पर भी खड़ी की जा सकती है और चिनाई खंड डालने में प्रयोग की जाती है |
15. Gantry
It is a wooden or steel overhead crane, which is used to transport heavy objects from one point of the floor to another point in the workshop. Gantry sheds can slide along the length and width of the floor.
Gateries can also be erected in place of scaffolding and are used for laying masonry blocks.