Skip to main content

सर्वेक्षण कार्य में त्रुटियां (Errors in Surveying) - 1. प्राकृतिक त्रुटि (Natural Error)2. उपकरण त्रुटि (Instrumental Error)3. व्यक्तिगत त्रुटि (Personal Error),त्रुटियों का वर्गीकरण (Classification of Errors) - 1.संचयी त्रुटि (Commulative Error)2. समकारी त्रुटि (Compensating Error)

सर्वेक्षण कार्य में त्रुटियां (Errors in Surveying)

 सर्वेक्षण कार्य में निम्न त्रुटियों की संभावना रहती है _

1. प्राकृतिक त्रुटि  (Natural Error)

2. उपकरण त्रुटि  (Instrumental Error)

3. व्यक्तिगत त्रुटि  (Personal Error)




Errors in Surveying

 The following errors are likely to occur in survey work.

 1. Natural Error

 2. Instrumental Error

 3. Personal Error


1. प्राकृतिक त्रुटि (Natural Error)

 यह त्रुटि खराब मौसम, आंधी, ताप, वर्षा, तेज़ धूप, आद्रता, भूवक्रता, वर्तन, चुंबकीय दिकपात के कारण हुई त्रुटि के सुधार पर ध्यान रखना चाहिए |

1. Natural Error

 This error should be taken care of to correct the error caused by bad weather, thunderstorm, heat, rain, strong sunlight, humidity, turbulence, wind, magnetic precipitation.


2. उपकरण त्रुटि (Instrumental Error)

 दोषपूर्ण, गलत अथवा असमंजित उपकरणों द्वारा सर्वेक्षण करने से यह त्रुटि आती है | ऐसे उपकरणों से क्षेत्र में जो माप प्राप्त होते है, वह अविश्वसनीय होंगे |

 सर्वेक्षण कार्य शुरू करने से पहले, उपयोग में लाये जाने वाले सभी उपकरणों की भली प्रकार से जांच कर लेनी चाहिए |

2. Instrumental Error

 This error occurs due to surveying by faulty, incorrect or disassembled equipment. The measurements obtained in the field from such instruments would be unreliable.

 Before starting the survey work, all the equipment used should be thoroughly checked.


3. व्यक्तिगत त्रुटि (Personal Error)

 सर्वेक्षक का क्षेत्र कार्य के लिए स्वास्थ्य ना होना, कमजोर दृष्टि वाला होना अथवा लापरवाही, भूल, अकुशलता या जल्दबाजी से कार्य करने से होने वाली त्रुटि, व्यक्तिगत त्रुटि कहलाती है |

 सर्वेक्षण कार्य के लिए सदा सक्षम व चुस्त व्यक्ति को ही लगाना चाहिए |

3. Personal Error

 The surveyor is not healthy for field work, having weak eyesight or error due to negligence, mistake, inefficiency or hasty work, is called personal error.

 Always competent and agile person should be engaged for survey work.


 त्रुटियों का वर्गीकरण (Classification of Errors)

 त्रुटियों को निम्न प्रकार भी वर्गीकृत किया जाता है _

1.संचयी त्रुटि (Commulative Error)

2. समकारी त्रुटि  (Compensating Error)

Classification of Errors

 Errors are also classified as:

 1. Cumulative Error

 2. Compensating Error


1.संचयी त्रुटि (Commulative Error)

 संचयी त्रुटि एक ही दिशा में बढ़ती है और संचित होती रहती है | इस त्रुटि के कारण सर्वेक्षण कार्य के माप या तो वास्तविक मांप से अधिक होते हैं अथवा कम होते हैं |

 जो त्रुटि किसी माप ( या परिमाण ) को वास्तविक से बढ़ा दे, उसे धनात्मक त्रुटि  (Positive Error) तथा जो माप ( या परिमाण ) को घटा दे, उसे ऋणात्मक त्रुटि (Negative Error) कहते हैं |

 उदाहरण के तौर पर यदि फीता M सेंटीमीटर छोटा है और इसे N बार खींचा गया है ( नापा गया है ), तो कुल त्रुटि  M × N सेंटीमीटर होगी | यह धनात्मक त्रुटि है | इसके विपरीत यदि फीता बढ़ा हुआ है तो त्रुटि ऋणात्मक कहलाएगी |

1. Cumulative Error

 The cumulative error grows in the same direction and keeps on accumulating. Due to this error the measurements of survey work are either more or less than the actual measurement.

 The error which increases a measurement (or magnitude) from the actual is called a positive error and that which decreases the measurement (or magnitude) is called a negative error.

 For example, if the tape is M cm shorter and it is pulled out (measured) N times, the total error will be   M × N cm. This is a positive error. Conversely, if the tape is elongated, then the error is said to be negative.


2. समकारी त्रुटि (Compensating Error)

 इस प्रकार की त्रुटि कभी एक दिशा में तो कभी दूसरी दिशा में घटती है और इस प्रकार एक दूसरे को स्वयं ही काटती रहती है | परिणामस्वरूप समकारी त्रुटि का अंत में प्रभाव नगण्य हो जाता है |

 यहां यह ध्यान देने की बात है कि कार्य की पुनः जांच करने पर, संचयी त्रुटि का आसानी से पता चल जाता है और यह सुधारी जा सकती है, परंतु समकारी त्रुटि का पता लगाना कठिन है, क्योंकि यह स्वम ही अपने को काटती रहती है |

2. Compensating Error

 This type of error sometimes occurs in one direction and sometimes in the other direction and thus keeps on intersecting each other. As a result the effect of Compensating error becomes negligible in the end.

 It is to be noted here that on re-examination of the work, the cumulative error is easily detected and can be rectified, but it is difficult to detect the Compensating error, as it keeps cutting itself.

Popular posts from this blog

भवनों के प्रकार (Types of Building) - (1) आवासीय भवन (Residential Buildings)(2) सार्वजनिक भवन (Public Buildings)(3) व्यवसायिक भवन (Commercial Buildings )(4) औद्योगिक भवन (Industrial Buildings)(5) धार्मिक तथा ऐतिहासिक भवन (Religious and Historical Buildings), उपयोग के आधार पर राष्ट्रीय भवन संहिता में भवनों को निम्न 9 वर्गों में रखा गया है -वर्ग A - आवासीय भवन (Residential)वर्ग B - शैक्षणिक भवन (Educational)वर्ग C - संस्थागत भवन (Institutional)वर्ग D - सभा भवन (Assembly)वर्ग E - व्यवसायिक भवन (Business)वर्ग F - वाणिज्यिक भवन (Mercantile)वर्ग G - औद्योगिक भवन (Industrial)वर्ग H - भंडार भवन (Storage)वर्ग J - जोखिम वाले भवन (Hazardous)

भवनों के प्रकार (Types of Building)  प्रयोग की दृष्टि से भवन निम्नलिखित प्रकार के होते हैं (1) आवासीय भवन (Residential Buildings) (2) सार्वजनिक भवन (Public Buildings) (3) व्यवसायिक भवन (Commercial Buildings ) (4) औद्योगिक भवन (Industrial Buildings) (5) धार्मिक तथा ऐतिहासिक भवन (Religious and Historical Buildings) Types of Building   From the point of view of building, the following types are  (1) Residential Buildings  (2) Public Buildings  (3) Commercial Buildings  (4) Industrial Buildings  (5) Religious and Historical Buildings (1) आवासीय भवन (Residential Buildings)  व्यक्ति अथवा परिवार के रहने के लिए जो मकान बनाए जाते हैं, यह आवासीय भवन कहते हैं | इनमें आवश्यक रूप से सोने के, बैठने के, स्नान करने, खाना बनाने तथा अन्य कार्यों के लिए अलग-अलग कमरे निर्मित किए जाते हैं | यह एकतली अथवा बहुतली होते हैं | इनमे वायु,  प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाती है | इनमें पेयजल आपूर्ति तथा दूषित जल निकासी की व्यवस्था भी की जाती है | आवासीय भवनों क...

Types of units ( fundamental & derived units)

Generally following two types of units are used: Fundamental units Derived units Fundamental units: The units which are internationally accepted for measuring the fundamental quantities, like length, mass, time, Amount of substance, temperature, Electric current and luminous intensity. Derived units: The units which are derived from the fundamental units are called derived units. Exp Velocity, Acceleration

सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत(Basic principles of surveying)

सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत (basic principles of survey) कार्य की परिशुद्धता को दृष्टि में रखते हुए सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत निम्नलिखित हैं (Following are the basic principles of survey keeping in view the precision of work) 1. पूर्ण से अंश की ओर सर्वेक्षण कार्य बढ़ाना (Working from whole to the part) 2.नए बिंदुओं की स्थिति कम से कम दो संदर्भ बिंदुओं से निर्धारित करना (Locating new points from two Reference point) 1.Working from whole to the part  2.Determining the position of new points with at least two reference points (Locating new points from two reference point) 1.प्रथम सिद्धांत के अनुसार सर्वेक्षण कार्य पूर्ण से शुरू किया जाता है  |और इसे अंश की ओर बढ़ाया जाता है जिस क्षेत्र में सर्वेक्षण करना होता है, सर्वप्रथम उसमें पर्याप्त मुख्य नियंत्रण बिंदुओं का बड़ी सावधानी से चयन किया जाता है, और इन बिंदु की स्थिति की परिशुद्धता से जांच की जाती है,  अब इन बिंदुओं के द्वारा लघु बिंदु स्थापित किए जाती हैं जिनमें कम परिशुद विधि अपनाई जा सकती है |   ...