दूरी नापने की विधियां (Method of Distance Measurements ) - a. प्रत्यक्ष विधि (Direct Method) - 1. कदम गिन कर (Pacing),2. कदम मापी द्वारा (By Passometer ),3. परिभ्रमक द्वारा (By Perambulator),4. पेेडोमीटर द्वारा (By Pedometer),5. गति मापक द्वारा (Speedometer),6. ज़रीब व फीते के द्वारा (Chain and Tapes), b. अप्रत्यक्ष विधि (Indirect Method) - 1. प्रकाशीय यंत्र विधि (Optical Instrument Method),2. विद्युत चुंबकीय किरणों द्वारा दूरी मापन (Measurement of Distance by Electromagnetic Rays), कोणीय मापन की विधियां (Method of Angular Measurements) - 1. दिकसूचक (Compass),2. बॉक्स सेक्सटेंट (Box Sextant) एवं थियोडोलाइट (Theodolite)
दूरी नापने की विधियां (Method of Distance Measurements )
भूमि पर रैखिक दूरियां नापने की दो विधियां _
a. प्रत्यक्ष विधि (Direct Method)
b. अप्रत्यक्ष विधि (Indirect Method)
Method of Distance Measurements
Two methods of measuring linear distances on the ground
a. Direct Method
b. Indirect Method
a. प्रत्यक्ष विधि (Direct Method)
यह सामान्य सर्वेक्षण कार्य के लिए प्रयोग की जाती है इसके अंतर्गत निम्न विधियां आती है _
a. Direct Method
It is used for ordinary survey work, it includes the following methods _
1. कदम गिन कर (Pacing)
दो बिंदुओं के मध्य मोटे तौर पर दूरी ज्ञात करने के लिए उनके बीच सामान चाल से सीधे चलते जाते हैं और कदम गिनते जाते हैं | अब इन कदमों की संख्या को, एक कदम की औसत लंबाई से गुणा करके दोनों बिंदुओं के मध्य अनुमानित दूरी ज्ञात कर ली जाती हैं | एक सामान्य पुरुष के एक कदम की औसत दूरी 75 से 80 सेंटीमीटर ली जाती है |
1. Pacing
To find roughly the distance between two points, walk straight between them at the same speed and the steps are counted. Now the number of these steps is multiplied by the average length of a step to find the approximate distance between the two points. The average distance of one step of a normal male is taken as 75 to 80 cm.
2. कदम मापी द्वारा (By Passometer )
यह जेब घड़ी से मिलता-जुलता यंत्र होता है, जिसे सर्वेक्षक अपनी टांग से बांध लेता है | सर्वेक्षण के टांगों से चलने पर, कदमों की संख्या यंत्र की डायल पर आ जाती है, जिसे एक कदम की अनुमानित लंबाई से गुणा करके दूरी ज्ञात कर ली जाती है |
2. By Passometer
It is a device similar to a pocket watch, which the surveyor fastens to his leg. When walking with survey legs, the number of steps is placed on the dial of the instrument, which is multiplied by the estimated length of a step to find the distance.
3. परिभ्रमक द्वारा (By Perambulator)
यह एक पहिया वाला यंत्र होता है ( जिससे बच्चे चलना भी सीखते हैं ), जिसके चिमटे पर एक घड़ी (DIAL) लगी होती है | परिभ्रमक को हैंडल से थाम कर, रेखा पर जिसकी दूरी नापनी होती है, घुमाया जाता है | पहिये द्वारा तय की गई दूरी सीधे डायल पर आ जाती है |
3. By Perambulator
It is a wheeled device (from which children also learn to walk), with a clock (DIAL) mounted on the tongs. Holding the reciprocator by the handle, the line on which the distance is to be measured is rotated. The distance covered by the wheel comes directly on the dial.
4. पेेडोमीटर द्वारा (By Pedometer)
पेेडोमीटर यंत्र भी पैसोमीटर की भांति होता है, परंतु इसमें दूरी क़दमों में ना दर्शा कर सीधे मीटर में आ जाती है |
4. By Pedometer
The pedometer device is also like a passometer, but in this the distance is not shown in steps and comes directly in meters.
5. गति मापक द्वारा (Speedometer)
यह यंत्र ऑटोवाहनों में लगा रहता है और वाहन के पहिए के परिक्रमण के आधार पर प्रत्यक्ष दूरी दर्शाता है |
5. Speedometer
This device is mounted in auto vehicles and shows the apparent distance based on the rotation of the wheel of the vehicle.
6. ज़रीब व फीते के द्वारा (Chain and Tapes)
परिशुद्धता से दूरी नापने के लिए सर्वेक्षण कार्य में ज़रीब व फीता काम में लाए जाते हैं | यह कई प्रकार के होते हैं |
6. Chain and Tapes
Chain and Tapes are used in survey work to measure distance accurately. These are of many types.
b. अप्रत्यक्ष विधि (Indirect Method)
1. प्रकाशीय यंत्र विधि (Optical Instrument Method)
थियोडोलाइट उपकरण की बिम्बपट ( डायाफ्राम) पर स्टेडिया रेखाएं बनी रहती हैं, जिनकी सहायता से दो स्टेशनों के मध्य सीधी दूरी बगैर भूमि मापन के ज्ञात की जाती है | इसे टैकोमीटरी भी कहते हैं |
1. Optical Instrument Method
Stadia lines are maintained on the diaphragm of the theodolite equipment, with the help of which the direct distance between two stations is determined without land measurement. It is also called tachometry.
2. विद्युत चुंबकीय किरणों द्वारा दूरी मापन (Measurement of Distance by Electromagnetic Rays)
दूरी नापने की यह अति परिशुद्ध विधियां हैं जो उच्च सर्वेक्षण में काम आती है |
इस आधार पर दो प्रकार के उपकरण बनाए गए हैं |
~ विद्युत प्रकाशीय उपकरणों में प्रकाश की किरणों के द्वारा दूरी नापी जाती है |
~ माइक्रोवेव उपकरणों में रेडियो तरंगों द्वारा दो स्टेशनों के मध्य दूरी ज्ञात की जाती है |
2. Measurement of Distance by Electromagnetic Rays
These are very precise methods of measuring distance, which are useful in high survey.
On this basis two types of devices have been made.
~ In electro-optical devices, distance is measured by the rays of light.
~ The distance between two stations is determined by radio waves in microwave devices.
कोणीय मापन की विधियां (Method of Angular Measurements)
कोणिय मापन के लिए निम्न उपकरण प्रयोग किए जाते हैं _
The following instruments are used for angular measurement.
1. दिकसूचक (Compass)
दिशाओं के प्रत्यक्ष माप के लिए दिकसूचक ( चुंबकीय घड़ी) प्रयोग किया जाता है |
1. Compass
Magnetic clock is used for direct measurement of directions.
2. बॉक्स सेक्सटेंट (Box Sextant) एवं थियोडोलाइट (Theodolite)
यह उपकरण दो रेखाओं ( सर्वेक्षण रेखाओ ) के बीच का कोण मापने के लिए प्रयोग किये जाते हैं |
2. Box Sextant and Theodolite
These instruments are used to measure the angle between two survey lines.