Skip to main content

भवन निर्माण के लिए सुरक्षा नियम (Safety Rules for Building Construction ) - A. क्षतिग्रस्त /अनावश्यक भवन को ढाहते / गिराते समय सुरक्षा नियम (A. Safety rules while demolishing / demolishing a damaged / unnecessary building),B.नए निर्माण कार्य संबंधी सुरक्षा नियम (new construction safety regulations)

भवन निर्माण के लिए सुरक्षा नियम (Safety Rules for Building Construction )


 मुख्य सुरक्षा नियम निम्न है (The main safety rules are)_

A. क्षतिग्रस्त /अनावश्यक भवन को ढाहते / गिराते समय सुरक्षा नियम (A. Safety rules while demolishing / demolishing a damaged / unnecessary building)


1. स्वीकृति (approval)

 किसी भी भवन को गिराने की स्वीकृति नगर पालिका / क्षेत्र के नियत प्राधिकारी से, कार्य शुरू करने से पहले अवश्य प्राप्त कर लें |

1. Approval 

 The approval for demolition of any building must be obtained from the designated authority of the municipality / area, before starting the work.


2. अड़ोस पड़ोस की सुरक्षा (Security of the Neighborhood)

 अगल-बगल के सटे हुए भवनों की पूर्ण सुरक्षा करके ही प्रस्तावित भवन को ढाहने का कार्य करना चाहिए |

2. Security of the Neighborhood

 Demolition of the proposed building should be done only after fully protecting the adjacent buildings.


3. घेराबंदी (Siege)

 जिस भवन को गिराना हो, उसके चारों ओर कांटेदार तार लगाकर घेराबंदी कर दे ताकि अवांछनीय लोग वहां एकत्रित न होने पाए | स्थल पर नियंत्रण के लिए चौकीदार की नियुक्ति कर ले |

3. Siege

 The building to be demolished should be fenced with barbed wire so that undesirable people do not gather there. Appoint a watchman to control the site.


4. भवन सेवाएं (Building Services)

ढाहने का कार्य शुरू करने से पहले सभी पानी, बिजली, सीवर, गैस के कनेक्शन काट दे | यदि कोई सप्लाई आवश्यक हो, तो उसके लिए अस्थाई कनेक्शन ले  ले |

4. Building Services

 Cut off all water, electricity, sewer, gas connections before starting the demolition work. If any supply is necessary, then take a temporary connection for it.


5. मलवा (Debris)

भवन गिराने पर निकलने वाले मलवे / मटेरियल के लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित कर दें | जो सामग्री पुनः काम आ सकती है, उसे ध्यान से छांटकर अलग ढेर लगा ले |

5. Debris

 Set aside separate places for the debris / material that comes out when the building is demolished. Carefully sort out the material that can be used again, and put it in a separate pile.


6. अनुक्रमण (Sequencing)

ढाहने का कार्य क्रमबद्ध शुरू करें | पहले ऊपर की मंजिल / फर्श ले | उसे पूर्ण गिरा ले फिर नीचे का तल गिराये | इसी क्रम में ऊपर से निचले तल पर उतरते जाएं |

6. Sequencing

 Begin the demolition sequence. Take the top floor first. Drop it completely and then drop the bottom floor. In the same sequence, keep descending from top to bottom.


7. प्रक्रिया (Process)

 छत के गार्डरो के नीचे आलम्ब देकर उन्हें उखाड़े | किसी धरन को हवा में लटकने ना दें | दीवारों की चिनाई रद्दा दर रद्दा उखाड़े | लापरवाही के कारण चिनाई का बड़ा पिंड अकस्मात नीचे गिरकर साथ वाले भवन को क्षति पंहुचा सकता है |

7. Process

 Uproot them by placing them under the roof guards. Don't let any beam hang in the air. Uproot the masonry of the walls from scrap to scrap. Due to carelessness, a large mass of masonry can accidentally fall down and damage the adjoining building.


8. डॉटे गिरना (Arches fall)

डाट को गिराते समय, इसके ऊपर खड़े न हो | पार्श्व में पैड बांधकर और उस पर खड़े होकर ही डांट को गिराना शुरू करें |

8.Arches Fall

 When dropping the Arches, do not stand on top of it. Begin to drop the Arches by tying the pad on the side and standing on it.


9. छत गिरना (Roof collapse)

 ऊपरी छत को गिराते समय नीचे की सभी फर्शो के नीचे टेके लगा दे |

9. Roof collapse

While demolishing the upper ceiling, shoring it under all the lower floors.


10. बाहरी दीवारें (Exterior Walls)

 बाहरी दीवारों को गिराते समय, इसकी विभिन्न ऊंचाई पर बासों के पटरो के मजबूत रोक प्लेटफार्म बना दे ताकि भूमि तल पर कार्य करने वाले श्रमिकों को ऊपर से गिरते मंलवे से कोई क्षति ना पहुंचे |

10. Exterior Walls

 While dismantling the outer walls, make strong stopping platforms of the baseboards at different heights so that the workers working on the ground floor are not harmed by the falling debris from above.


11. मलवा गिराना (Dropping Debris)

 मलबे को ऊंचाई से न फेंके | इसे ड्रामों में भरकर रस्सियों द्वारा नीचे भूमि पर उतारे अथवा प्रवेणी (Ramp) या शूट (Chute) की व्यवस्था करें |

11. Dropping Debris

 Do not throw debris from a height. Fill it in drums and bring it down to the ground by ropes or arrange for ramp or chute.


12. मलवा हटाना (Debris Removal)

 मलबे को स्थल से लगातार हटाते रहना चाहिए ताकि नए मलबे के लिए स्थान बनता रहे |

12. Debris Removal

 Debris should be continuously removed from the site to make room for new debris.


13. अस्थिर अवयव (Volatile Components)

 भवन के ऐसे भागों को जो अस्थिर हो गए हैं और जिनके अकसमात गिरने का भय है, की तरफ पहले ध्यान देना चाहिए | यदि उनको बाद में गिराना है, तो उस समय तक उनको टेक लगाकर रखना चाहिए |

13. Volatile Components

 Parts of the building that have become unstable and are prone to accidental collapse should be given first attention. If they are to be dropped later, they should be kept on their backs till that time.


14. श्रमिक सुरक्षा (Labor Protection)

 ढाहने के कार्य में लगे सभी श्रमिक सुरक्षा के आवश्यक उपकरण पहनकर कार्य करें | ऊपर से गिरते हुए ईट पत्थर, लटकते हुए गार्डर, लिंटल आदि से सावधान होकर कार्य करें |

14. Labor Protection

 All workers engaged in demolition work should wear necessary safety equipment. Work with caution from falling brick stones, hanging guards, lintels etc.


15. स्थल सफाई (Site Cleaning)

 भवन को गिराने तथा सभी मलवा हटा लेने के बाद स्थल की सफाई करके समतल कर देना चाहिए |

15. Site Cleaning

 After demolishing the building and removing all debris, the site should be cleaned and leveled.


 B.नए निर्माण कार्य संबंधी सुरक्षा नियम (new construction safety regulations)


1. सामान्य सूचना (General Information)

 नींव की खुदाई करते समय आसपास सटे हुए भवनों की सुरक्षा बनाए रखी जाए | पड़ोसी भवन स्वामियों को निर्माण कार्य शुरू करने की सूचना दे देनी चाहिए |

1. General Information

 While excavating the foundation, the safety of the adjoining buildings should be maintained. Neighboring building owners should be informed about the commencement of construction work.


2. सेवा लाइनों के प्रति सावधानी (Attention to Service Lines)

 नींव की खुदाई करते समय भूमिगत पानी के पाइप, सीवर लाइन, विद्युत व टेलीफोन की तारों को क्षति नहीं पहुंचनी चाहिए | लापरवाही से इन पर गैती / फावड़ा चलाने पर दुर्घटना हो सकती है | यदि गैस पाइपलाइन डली हुई है, उसका भी ध्यान रखना चाहिए |

2. Attention to Service Lines

 Underground water pipes, sewer lines, electrical and telephone wires should not be damaged while excavating the foundation. Accidents can happen due to careless driving on them. If the gas pipeline is clogged, that should also be taken care of.


3. तख्ताबंदी (Timbering)

 गहरी खाइयो को ढह जाने से रोकने के लिए इनकी उपयुक्त तख्ताबंदी (Timbering) करना चाहिए |

3. Timbering

 To prevent deep trenches from collapsing, they should be properly timbered.


4. नीव जल (Foundation Water)

 यदि नीव में अवभूमि जल भरने लगा है तो पंप लगाकर  बाहर निकालने की व्यवस्था करनी चाहिए |

4. Foundation Water

 If the sub-ground water has started filling in the foundation, then arrangement should be made to take it out by installing a pump.


5. खुदाई की मिट्टी (Excavated soil)

 खोदी गई मिट्टी को खाई से हटा कर फेंकना चाहिए ताकि यह फिसल कर खाई को ना पाट दे |

5. Excavated soil

 The excavated soil should be removed from the trench and thrown so that it does not slip and fill the trench.


6. खाई प्रवेश (Trench Entrance)

 गहरी खाई में उतरने चढ़ने के लिए इनके सिरो पर प्रवेणी / कदमचे बनाने चाहिए अथवा बांस की सीढ़ी लगानी चाहिए |

6. Trench Entrance

 In order to climb into the deep trench, they should be made of Praveni / steps or a bamboo ladder should be installed.


7. सूचना पट (Notice Board)

 खाई सुरंग के चारों ओर सूचना / चेतावनी पट लगा देने चाहिए ताकि कोई अनजान व्यक्ति उसमें ना गिर जाए |

7.Notice Board

 Information / warning boards should be installed around the trench so that no unknown person falls into it.


8. निर्माण सामग्री (Building Materials)

 निर्माण के लिए एकत्रित ईट, पत्थर, सीमेंट, बालू, गिट्टी, सरिया आदि को इस प्रकार ढेरों में रखना चाहिए की श्रमिको की सामान सुरक्षा बनी रहे |

8. Building Materials

 The bricks, stones, cement, sand, ballast, bars etc. collected for construction should be kept in heaps in such a way that the material safety of the workers is maintained.


9. पैड व टेको की जांच (Checking of Pads and shoring)

 निर्माण के अंतर्गत बनाई गई सीढ़ी,पैड, टेके, मचान आदि की मजबूती की जांच कर लेनी चाहिये |

9. Checking of Pads and shoring

 The strength of the ladder, pad, Shoring, scaffold etc. made under construction should be checked.


10. फर्माबंदी (Form work)

 छत, स्लैबों, धरनों, लिंटलो के लिए लगाई गई फरमाबंदी पर्याप्त समर्थवान होना चाहिए, जो गीली कंक्रीट व श्रमिकों का भार वाहन कर सके |

10. Form work

Form work for roofs, slabs, beams, lintles should be strong enough to carry the load of wet concrete and labour.


11. कैचियो की जांच (Trusses Test)

 छत कैचियों को दीवारों / स्तंभों पर टिकाते समय कोई श्रमिक इसके नीचे ना रहे अथवा ऊपर न बैठे | पकड़ रस्सी की मजबूती की जांच कर ले | ढालू छत की चादरों पर श्रमिकों को चलने फिरने ना दें और इस पर भारी सामग्री का ढेर न लगाएं, क्योंकि यह चटक सकती है और दुर्घटना हो सकती है |

11. Trusses Test

 No worker should remain under or sit on top of it while fixing the roof truss on the walls/pillars. Check the tightness of the grip rope. Do not allow workers to walk on sloping roof sheets and do not pile heavy materials on it, as it can crack and cause accidents.


12. फर्माबंदी हटाना (Removal of Form work)

पैड, टेके, फर्माबंदी हटाते समय पर्याप्त सावधानी बरतें | विभिन्न अवयवों की फरमाबंदी अलग-अलग तथा क्रमबद्ध हटाए | और फरमाबंदी / मचान एक साथ नीचे गिराने पर पर फर्श / दीवार को क्षति पहुंच सकती है और टिंबर की टूट-फूट भी अधिक होती है |

12. Removal of Form work

 Be careful when removing pads, shoring, and Form work. Remove the order of different components separately and sequentially. And if the scaffolding is pulled down simultaneously, the floor/wall can be damaged and the timber wear and tear is also high.


13. रक्षक पेटी (Sefety Belt)

 अधिक ऊंचाई पर अथवा पैड पर खड़े होकर कार्य करते समय रक्षक पेटी अवश्य बांधना चाहिये |

13. Sefety Belt

 Protective belt must be tied while working at a high height or standing on a pad.


14. सामान्य सुरक्षा (General Security)

अकस्मात आने वाले आंधी तूफान, वर्षा से नए निर्माण कार्य को बचाना चाहिए | इसके लिए तिरपाल आदि की व्यवस्था कर लेना चाहिए | खराब मौसम में काम बंद कर देना चाहिए | रात्रि में उपयुक्त प्रकाश व्यवस्था होने पर ही निर्माण कार्य करना चाहिए |

14. General Security

 The new construction work should be protected from the sudden storm, rain. For this, arrangements should be made for tarpaulin etc. Work should be stopped in bad weather. Construction work should be done only when there is suitable lighting at night.


15. कार्य पूर्ति (Work Fulfillment)

 निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर विलंब किये बगैर सभी अस्थाई निर्माण सावधानी से हटा देना चाहिए, और मलबे को स्थल से हटा देना चाहिए |

15. Work Fulfillment

 After completion of construction, all temporary constructions should be carefully removed without delay, and debris should be removed from the site.


Popular posts from this blog

भवनों के प्रकार (Types of Building) - (1) आवासीय भवन (Residential Buildings)(2) सार्वजनिक भवन (Public Buildings)(3) व्यवसायिक भवन (Commercial Buildings )(4) औद्योगिक भवन (Industrial Buildings)(5) धार्मिक तथा ऐतिहासिक भवन (Religious and Historical Buildings), उपयोग के आधार पर राष्ट्रीय भवन संहिता में भवनों को निम्न 9 वर्गों में रखा गया है -वर्ग A - आवासीय भवन (Residential)वर्ग B - शैक्षणिक भवन (Educational)वर्ग C - संस्थागत भवन (Institutional)वर्ग D - सभा भवन (Assembly)वर्ग E - व्यवसायिक भवन (Business)वर्ग F - वाणिज्यिक भवन (Mercantile)वर्ग G - औद्योगिक भवन (Industrial)वर्ग H - भंडार भवन (Storage)वर्ग J - जोखिम वाले भवन (Hazardous)

भवनों के प्रकार (Types of Building)  प्रयोग की दृष्टि से भवन निम्नलिखित प्रकार के होते हैं (1) आवासीय भवन (Residential Buildings) (2) सार्वजनिक भवन (Public Buildings) (3) व्यवसायिक भवन (Commercial Buildings ) (4) औद्योगिक भवन (Industrial Buildings) (5) धार्मिक तथा ऐतिहासिक भवन (Religious and Historical Buildings) Types of Building   From the point of view of building, the following types are  (1) Residential Buildings  (2) Public Buildings  (3) Commercial Buildings  (4) Industrial Buildings  (5) Religious and Historical Buildings (1) आवासीय भवन (Residential Buildings)  व्यक्ति अथवा परिवार के रहने के लिए जो मकान बनाए जाते हैं, यह आवासीय भवन कहते हैं | इनमें आवश्यक रूप से सोने के, बैठने के, स्नान करने, खाना बनाने तथा अन्य कार्यों के लिए अलग-अलग कमरे निर्मित किए जाते हैं | यह एकतली अथवा बहुतली होते हैं | इनमे वायु,  प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाती है | इनमें पेयजल आपूर्ति तथा दूषित जल निकासी की व्यवस्था भी की जाती है | आवासीय भवनों क...

Types of units ( fundamental & derived units)

Generally following two types of units are used: Fundamental units Derived units Fundamental units: The units which are internationally accepted for measuring the fundamental quantities, like length, mass, time, Amount of substance, temperature, Electric current and luminous intensity. Derived units: The units which are derived from the fundamental units are called derived units. Exp Velocity, Acceleration

सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत(Basic principles of surveying)

सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत (basic principles of survey) कार्य की परिशुद्धता को दृष्टि में रखते हुए सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत निम्नलिखित हैं (Following are the basic principles of survey keeping in view the precision of work) 1. पूर्ण से अंश की ओर सर्वेक्षण कार्य बढ़ाना (Working from whole to the part) 2.नए बिंदुओं की स्थिति कम से कम दो संदर्भ बिंदुओं से निर्धारित करना (Locating new points from two Reference point) 1.Working from whole to the part  2.Determining the position of new points with at least two reference points (Locating new points from two reference point) 1.प्रथम सिद्धांत के अनुसार सर्वेक्षण कार्य पूर्ण से शुरू किया जाता है  |और इसे अंश की ओर बढ़ाया जाता है जिस क्षेत्र में सर्वेक्षण करना होता है, सर्वप्रथम उसमें पर्याप्त मुख्य नियंत्रण बिंदुओं का बड़ी सावधानी से चयन किया जाता है, और इन बिंदु की स्थिति की परिशुद्धता से जांच की जाती है,  अब इन बिंदुओं के द्वारा लघु बिंदु स्थापित किए जाती हैं जिनमें कम परिशुद विधि अपनाई जा सकती है |   ...