सर्वेक्षण (Surveying)
भूमि पटल पर अथवा भूगर्भ व आकाश में स्थित विभिन्न प्राकृतिक व कृत्रिम बिंदुओं व आकृतियों की सापेक्ष स्थिति ज्ञात करने की कला को सर्वेक्षण कहते हैं |
बिंदुओं या आकृतियों की स्थिति इनके मध्य की क्षेतिज दूरी नापकर, कोणिय दिशा ज्ञात करके अथवा इनके तलों का अंतर ( ऊंचाई / गहराई ) निकालकर ज्ञात की जाती है | पहले से निर्धारित रैखिक तथा कोणीय मापो द्वारा वांछित बिंदुओं व रेखाओं को भूमि पर स्थापित करना भी सर्वेक्षण ही कहलाता है | क्षेत्र से प्राप्त मापो को रेखन पत्र (Drawing sheet) पर आरेखित कर नक्शा तैयार करना भी सर्वेक्षण का भाग माना जाता है |
सर्वेक्षण एक व्यापक शब्द है | जब क्षेतिज तल में पैमाइशे ली जाती हैं, तो इसे सर्वेक्षण (Surveying) कहते हैं और जब ऊर्ध्वाधर तल पर माप लिए जाते है, तो इसे तलेक्षण (Levelling) कहा जाता है |
Surveying
The art of finding the relative position of various natural and artificial points and figures located on the surface of the earth or in the earth and sky is called surveying.
The position of points or figures is determined by measuring the horizontal distance between them, by finding the angular direction or by finding the difference (height / depth) of their planes. Establishing the desired points and lines on the ground by pre-determined linear and angular measurements is also called survey. The preparation of the map by drawing the measurements obtained from the area on the drawing sheet is also considered as a part of the survey.
Survey is a broad term. When measurements are taken in the horizontal plane, it is called surveying and when measurements are taken on the vertical plane, it is called levelling.
सर्वेक्षण सभी सिविल इंजीनियरिंग कार्यों का आधार है | निर्माण कार्य की परियोजना बनाने तथा इन्हें मूर्ति रूप देने के लिए, सर्वप्रथम प्रस्तावित क्षेत्र का सर्वेक्षण करके नक्शा बनाना आवश्यक है |भवनों, पुलों, नेहरो, सड़को, रेलमार्गो, सुरंगो, विद्युत संचार लाइनों, सीवरो सभी के अभिकल्पन तथा निर्माण के लिए सर्वप्रथम भूमि का सर्वेक्षण किया जाता है |
Survey is the basis of all civil engineering works. In order to make a project of construction work and give it a sculptured form, it is necessary to survey the proposed area and make a map. First of all land for the design and construction of buildings, bridges, canals, roads, railways, tunnels, electrical communication lines, sewers. survey is conducted.
सर्वेक्षण के उद्देश्य (Object of surveying)
सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य किसी क्षेत्र का एक ऐसा मानचित्र ( नक्शा )बनाना है, जो उस क्षेत्र की सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं और रेखाओं को क्षेतिज समतल पर सही सही निरूपित करें और नक्शे को देखकर क्षेत्र की सत्य एवं शुद्ध जानकारी मिल सके अर्थात यह उस क्षेत्र का क्षेतिज प्रक्षेप (Horizontal Projection) होता है | सुविधानुसार यह नक्शा वास्तविक क्षेत्र से काफी छोटा बनाया जाता है | नक्शे पर क्षेतिज माप ही दर्शाए जाते हैं, ऊर्ध्वाधर मांपो ( ऊंचाई / गहरायी ) को दर्शाने के लिए समोच्च रेखाएं (Contour lines), रेखाच्छादान (Hachures) अथवा अन्य कोई विधि अपनाई जाती है |
Object of surveying
The main objective of the survey is to make such a map of an area, which accurately represents all the important points and lines of that area on the horizontal plane and by looking at the map, the true and accurate information of the area can be found, that is, it is the area of that area. Horizontal Projection is. For convenience, this map is made much smaller than the actual area. Horizontal measurements are shown on the map, contour lines, Hachures or any other method are adopted to show vertical measurements (height / depth).
सर्वेक्षण से निम्न उद्देश्यों की पूर्ति भी होती है |
1. बिंदुओं की क्षेतिज दूरी तथा भूमि पटल पर स्थिति ज्ञात की जाती है |
2. बिंदुओं की ऊर्ध्वाधर स्थिति तथा ऊंचाई का पता लगाया जाता है |
3. क्षेत्र मापो के आधार पर नक्शा तैयार किया जा सकता है और आकृति के अनुदैर्ध्य, अनुप्रस्थ परिछेद आदि खींचे जा सकते हैं |
4. सड़कों, रेलमार्गो, नेहरो आदि निर्माण कार्यों के लिए मिट्टी कटाई / भराई का परिमाण ज्ञात किया जाता है |
5. भवनों तथा सिविल कार्यों के विन्यास (Layout) की निशानदेही की जा सकती है |
The survey also serves the following purposes:
1. The horizontal distance of the points and the position on the ground are determined.
2. The vertical position and height of the points are determined.
3. Map can be prepared on the basis of area measurements and longitudinal, transverse sections etc. of the shape can be drawn.
4. Quantity of soil harvesting / filling is known for construction works like roads, railways, canals etc.
5. The layout of buildings and civil works can be marked.