सर्वेक्षक कार्य मे ज़रीब की किस्में (Types of Chain in Survey Work) ज़रीब (Chain) - 1. इंजीनियरी ज़रीब या 100 फुटी ज़रीब (Engineer chain),2. गंटर जरीब या सर्वेक्षक चेंन (Gunter chain),3. राजस्व ज़रीब या पटवारी चेन (Revenue chain),4. मीटरी ज़रीब (Meter chain),5. पत्ती ज़रीब या इस्पातीय बैंड (Steel band),फीता (Tape) - 1. सूती फीता (Cloth or linen Tape),2. मैटेलिक या तार बुना फीता (Metallic Tape),3. इस्पाती फीता (Steel Tape),4. इन्वार फीता (Invar Tape)
सर्वेक्षक कार्य मे ज़रीब की किस्में (Types of Chain in Survey Work)
जमीन की पैमाइश के लिए ज़रीब का प्रयोग किया जाता है | ज़रीब से काफी शुद्ध नाप उपलब्ध होता है |ज़रीब एक फारसी - उर्दू का शब्द है |
ज़रीब 4mm मोटी जस्तीकृत मृदु इस्पात की तार की कड़ियों (Links) से बनाई जाती है | कडी के सिरे पर घुंडी बनाकर तथा तीन छोटे छल्लो ( मध्य का गोल तथा पार्श्व के अंडाकार ) द्वारा कड़ियों को आपस में लंबाई की दिशा में जोड़कर वांछित लंबाई की ज़रीब बनाई जाती है | छल्लो के कारण ज़रीब को फैलाने, खींचने, गट्ठर की तरह इकट्ठा करने तथा लंबाई समंजित करने में आसानी रहती है | ज़रीब के दोनों सिरों पर फिरकी जोड़ द्वारा एक - एक पीतल का हत्ता (Hands) लगा रहता है, जिसमें पंजा डालकर ज़रीब को खींचा जाता है | फिरकी जोड़ के कारण ज़रीब को खींचते समय भुजा पर दाब नहीं पड़ता है |
ज़रीब के हैंडल पर जरीब की लंबाई खुदी रहती है | ज़रीब की निर्दिष्ट लंबाई, ज़रीब को पूर्णता फैलाने पर, उसके दोनों हत्तो की बाहरी फलको तक (Out to out) ली जाती है, अतः हत्ते की मोटाई जरीब लंबाई में सम्मिलित होती है | ज़रीब में कड़ियों की संख्या इसकी लंबाई के अनुसार रखी जाती है | ज़रीब के मध्य कड़ियों की दूरी पढ़ने के लिए, उचित अंतराल पर पीतल की टिक्की (Tags)लगायी जाती है |
Chain
Chain is used to measure the ground. A very accurate measurement is available from Chain.
Chain is Made from links of about 4mm thick galvanized mild steel. By making a knob at the end of the link and three small rings (round in the middle and oval on the side) by connecting the links together in the direction of length, the desired length is made close. The rings make it easier to stretch, pull, bundle, and adjust length. At both the ends of the Chain, a brass hand is attached by a spin joint, in which the Chain is pulled by inserting a claw. Due to the spin joint, there is no pressure on the arm while pulling the Chain.
The length of the Chain is engraved on the handle of the Chain. The specified length of the Chain is taken out to out when the Chain is fully stretched, so the thickness of the Chain is included in the Chain length. The number of links in Chain is kept according to its length. To read the distance between the links, brass tags are placed at appropriate intervals.
ज़रीब की किस्में (Types of Chain)
विभिन्न देशों में अनेक प्रकार की ज़रीबों का प्रयोग किया जाता है | प्रमुख ज़रीब निम्नलिखित है _
1. इंजीनियरी ज़रीब या 100 फुटी ज़रीब (Engineer chain)
2. गंटर जरीब या सर्वेक्षक चेंन (Gunter chain)
3. राजस्व ज़रीब या पटवारी चेन (Revenue chain)
4. मीटरी ज़रीब (Meter chain)
5. पत्ती ज़रीब या इस्पातीय बैंड (Steel band)
Types of Chain
There are many different types of chain used in different countries. The key words are as follows _
1. Engineering chain or 100 feet
2. Gunter chain
3. Revenue chain
4. Meter chain
5. Steel band
1. इंजीनियरी ज़रीब या 100 फुटी ज़रीब (Engineer chain)
इस जरीब की लंबाई 100 फुट होती है और एक जरीब में 100 कड़ियां होती हैं | इस प्रकार एक कड़ी (छल्ले के मध्य से मध्य तक ) की लंबाई 1 फुट होती है | इसको सौ फुटी ज़रीब भी कहते हैं | मध्य की दूरियां पढ़ने के लिए, प्रत्येक 10 कड़ियों के बाद पीतल की एक टिक्की (tag) लगाई जाती है | दूरी के अनुसार टिक्की एक टांग, दो टांग, तीन टांग व चार टांग वाली होती है | ज़रीब के ठीक मध्य में गोल टिक्की लगाई जाती है | ज़रीब से टिक्की की आंशिक दूरी की गणना की जाती है और प्रत्येक कड़ी की गिनती नहीं करना पड़ती है |
मीटरी प्रणाली के प्रचलन से पहले सभी इंजीनियरी कार्यों में इसी ज़रीब का प्रयोग किया जाता था |
1. Engineering chain or 100 feet (engineer chain)
The length of this chain is 100 feet and there are 100 links in a chain. Thus the length of a link (from the middle to the middle of the ring) is 1 feet. It is also called a hundred feet chain. To read the distance between, a brass tag is placed after every 10 links. According to the distance, tags are of one leg, two leg, three leg and four leg. The round tag is placed right in the middle of the chain. The partial distance from chain to Tags is calculated and each link does not have to be counted.
Before the introduction of the metric system, it was used in all engineering works.
2. गंटर जरीब या सर्वेक्षक चेंन (Gunter chain)
66 फुट लंबी यह ज़रीब, गंटर महाशय के नाम पर गंटर ज़रीब कहलाती है | इसे सर्वेक्षक ज़रीब भी कहते हैं | इस ज़रीब में भी 100 कड़िया होती हैं, अतः एक कड़ी की लंबाई 0.66 फुट ( अथवा 7.92 इंच ) होती है | गंटर ज़रीब से मील, फर्लांग तथा एकड़ ( क्षेत्रफल ) मे भूमि नापने में बड़ी आसानी रहती है, क्योंकि ज़रीब की लंबाई का इन मापो से सीधा संबंध है, जैसे -
~1 ज़रीब (गंटर ) = 66 फुट (या 22 गज )
~10 ज़रीब = 10×66' = 660 फुट = एक फर्लांग (या 220 गज )
~80 ज़रीब = 80×66' = 5280 फुट = एक मील (या 1760 गज )
~10 ज़रीब × 1 ज़रीब (660' × 66') = 10 वर्ग जरीब (43560 वर्ग फुट )
= 4840 वर्ग गज
= एक एकड़
इस ज़रीब पर भी 10 कड़ियों के अंतराल पर एक टिक्की लगी रहती है | गंटर ज़रीब से दूरी ज़रीब तथा कड़ियों की संख्या में पढ़ी जाती है |
2. Gunter chain
This 66 feet long chain is called Gunter chain after the name of Gunter Monsieur. It is also called surveyor chain. There are also 100 links in this chain, so the length of one link is 0.66 feet (or 7.92 inches). It is very easy to measure land in mile, furlong and acre (area) from gunter chain, because the length of chain is directly related to these measurements, such as -
~1 gunter = 66 feet (or 22 yards)
~10 chain = 10×66' = 660 ft = one furlong (or 220 yards)
~80 chain = 80×66' = 5280 feet = one mile (or 1760 yards)
~10 chain × 1 chain (660' × 66') = 10 Sq. chain (43560 Sq. ft.)
= 4840 square yards
= one acre
There is also a tag on this chain at an interval of 10 links. The distance from the gunter-chain is read in terms of the chain and the number of links.
3. राजस्व ज़रीब या पटवारी चेन (Revenue chain)
इसे पटवारी ज़रीब भी कहते हैं | यह खेतों की सीमाएं निर्धारित करने तथा फसल क्षेत्र को नापने के काम आती है | राजस्व जरीब 33 फुट लंबी होती है और उसमें कुल 16 कड़ियां होती हैं | अतः प्रत्येक कड़ी 33/16 फुट होती है |
5×5 ज़रीब = 165' × 165'
= 27225 वर्ग फुट
= एक बीघा (Bigha) अथवा 5/8 एकड़
राजस्व जरीब 165 फुट (33' × 5 = 165') लंबाई में भी बनाई जाती है |
3. Revenue chain
It is called Revenue chain. It is used to determine the boundaries of the fields and measure the crop area. The revenue chain is 33 feet long and has a total of 16 links. So each link is 33/16 feet.
5×5 Zarib = 165' × 165'
= 27225 square feet
= One Bigha or 5/8 acre
Revenue chain are also made in 165 feet (33' × 5 = 165') length.
4. मीटरी ज़रीब (Meter chain)
यह ज़रीब मीटर में नापन करती है | मीटरी ज़रीब I.S.1492 - 1970 के अनुसार निम्न लंबाई में मान्य है -
30 मीटरी ज़रीब, कड़ियों की संख्या = 150
20 मीटरी ज़रीब, कड़ियों की संख्या = 100
10 मीटरी ज़रीब, कड़ियों की संख्या = 50
5 मीटरी ज़रीब, कड़ियों की संख्या = 25
सभी मीटर ज़रीबों में एक कड़ी की मानक लंबाई बराबर होती है यह 20 सेंटीमीटर होती है | कड़ी की लंबाई समान रखने से माप पढ़ने मे गलती की संभावना नहीं रहती है |
मीटर जरीब में प्रत्येक 25 कड़ी (अर्थात 5 मीटर ) पर टिक्की (Tag) लगाई जाती है | टिक्की की टांगों की संख्या से जरीब की आंशिक दूरी ज्ञात की जाती है | इसी प्रकार प्रत्येक 5 कड़ी ( अर्थात 1 मीटर ) पर पीतल का एक अतिरिक्त गोल छल्ला ( टिक्की लगी कड़ी को छोड़कर ) भी लगाया जाता है | प्रत्येक टिक्की पर "M"अक्षर खुदा होता है, जो इसके मीटर ज़रीब होने की पहचान है | जरीब की लंबाई इसकी हैंडलो ऊपर खुदी रहती है, जिसे कार्य शुरू करने से पहले देख लेना चाहिये |
4. Meter chain
It measures in meters. The meter chain is valid in the following lengths according to I.S.1492 - 1970 -
About 30 meters, number of links = 150
20 meters approx, number of links = 100
10 m approx, number of links = 50
5 m approx, number of links = 25
The standard length of a link in all meters chain is the same, it is 20 centimeters. By keeping the length of the link the same, there is no possibility of error in reading the measurement.
A tag is placed on every 25 links (ie 5 meters) in the meter chain. The partial distance of chain is determined by the number of legs of the tags. Similarly, an additional brass ring (except for the tag) is also put on every 5 links (ie 1 meter). Each tag is engraved with the letter "M", which is a symbol of its meter close. The length of the chain is carved above its handle, which should be checked before starting the work.
5. पत्ती ज़रीब या इस्पातीय बैंड (Steel band)
यह एक कड़ी रहित ज़रीब है, जो अधिक परिशुद्धता से दूरी नापने के लिए प्रयोग की जाती है | इस्पात की पत्ती की बनी यह ज़रीब 12mm से 16mm चौड़ी होती है और लंबाई में 20 m से 30 m मे उपलब्ध होती है | पत्ती के सिरो पर, पकड़ने के लिए पीतल के हैंडल, फिरकी जोड़ द्वारा लगे होते हैं | पत्ती की प्रत्येक मीटर की दूरी पर अंक बने रहते हैं और 0.20 मीटर के अंतराल पर पीतल की फुलकी (Stud) लगी रहती है, ताकि आंशिक माप पढ़ने में आसानी हो |
इस्पाती पत्ती को क्रॉस प्रकार की चक्री पर लपेटा जाता है |
पत्ती ज़रीब, सामान्य ज़रीब से पर्याप्त हल्की तथा न्यूनतम प्रसार गुणांक वाली होती है | इसके हस्तन में भी आसानी रहती है | इससे नापन कार्य में सामान ज़रीब की तुलना में अधिक पर परिशुद्धता प्राप्त की जा सकती है, परंतु इसमें दोष यह है कि टूटने पर इसकी क्षेत्र में मरम्मत नहीं की जा सकती है | इसको जंग भी लग जाती है |
5. Steel band
This is a hard-to-reach closer, which is used to measure distances with greater precision. Made of steel leaf, this chain is 12mm to 16mm wide and is available in 20m to 30m in length. At the ends of the leaf, brass handles for grip are attached by spin joints. Points are maintained at every meter distance of the leaf and brass studs are kept at 0.20 meter intervals, so that partial measurements are easy to read.
The steel leaf is wrapped on a cross type wheel.
The leaf is small, fairly light and with a minimum expansion coefficient. It is also easy to handle. This allows for higher precision than the material in the measurement work, but has the drawback that it cannot be repaired in the field if it breaks. It also gets rusted.
फीता (Tape)
दूरी तथा खसको को नापने के लिए फीता अधिक सुविधाजनक रहता है | फीते से क्षेतिज समतल के अतिरिक्त ऊर्ध्वाधर समतल में भी माप लेने में सरलता रहती है, क्योंकि यह ज़रीब की तुलना में अधिक सुहस्त और हल्का होता है | फीते के नाप भी अधिक परिशुद्ध होते हैं |
फीता अनेक पदार्थों से बनाया जाता है | यह चमड़े तथा इस्पात की गोल खोल (case) मे लिपटा रहता है | फीते के सिरे पर एक चपटा छल्ला लगाया जाता है, जिसमे उंगली डालकर इसे खोला जाता है | फीते को लपेटने के लिए खोल के मध्य में चक्री लगी रहती है |
मुख्य फीते निम्न है -
1. सूती फीता (Cloth or linen Tape)
2. मैटेलिक या तार बुना फीता (Metallic Tape)
3. इस्पाती फीता (Steel Tape)
4. इन्वार फीता (Invar Tape)
Tape
The tape is more convenient to measure the distance and the offsets. In addition to the horizontal plane, it is easy to take measurements from the tape in the vertical plane, because it is softer and lighter than the chain. The measurements of the tape are also more precise.
Tape is made from many materials. It is wrapped in a leather and steel round case. A flat ring is placed at the end of the lace, in which it is opened by inserting a finger. To wrap the lace, there is a wheel in the middle of the shell.
The main tapes are as follows -
1. Cloth or linen tape
2. Metallic Tape
3. Steel Tape
4. Invar Tape
1. सूती फीता (Cloth or linen Tape)
अच्छे सूत की 12-15 mm चौड़ी पट्टी पर वार्निश पोत कर यह फीता बनाया जाता है | यह फीता 66 फुट,100फुट अथवा मीटर प्रणाली में 10 मीटर, 20 मीटर व 30 मीटर की लंबाई में बनाए जाते हैं |
सूती फीता काफी सस्ता होता है, परंतु इसकी आयु कम होती है | यह फीता तनाव व झटको से शीघ्र टूट जाता है और भीग जाने पर अपनी मानक लंबाई खो देता है |
परिशुद्ध कार्यो के लिए सूती फीता ठीक नहीं है |
1. Cloth or linen tape
This tape is made by applying varnish on a 12-15 mm wide strip of good yarn. These tapes are made in length of 66 feet, 100 feet or 10 meters, 20 meters and 30 meters in meter system.
Cotton tape is much cheaper, but it has a shorter life. This tape breaks quickly under tension and shock and loses its standard length when wet.
Cotton lace is not good for precision work.
2. मैटेलिक या तार बुना फीता (Metallic Tape)
उच्च सामर्थ के लिनन धागों के साथ-साथ धातु की बहुत महीन तारे बुनकर 10-15 mm की चौड़ी पट्टी में यह फीता बनाया जाता है और नमी से बचने के लिए इस पर वार्निश कर दी जाती है | धातु की तारे ( तांबे अथवा पीतल की ) डालने से यह फीता पर्याप्त मजबूत हो जाता है और सामान्य खींच पर बढ़ता नहीं है और झटके भी सहन कर लेता है |धातु की महीन तारे डाले जाने के कारण ही यह मैटालिक फीता कहलाता है |
मैटालिक फीता अब 10,15,20,30 तथा 50 मीटर की लंबाई में उपलब्ध है |
2. Metallic Tape
This tape is made in a strip of 10-15 mm wide by weaving high strength linen threads as well as very fine metal wires and it is varnished to avoid moisture. By inserting metal wires (of copper or brass), this tape becomes strong enough and does not grow on normal pull and also bears shock.
Metallic lace is now available in lengths of 10, 15, 20, 30 and 50 meters.
3. इस्पाती फीता (Steel Tape)
यह फीता 6 mm से 10mm चौड़ी व लचकदार इस्पाती पत्ती का बना होता है | इस पर दूरी के निशान बड़ी शुद्धता से बनाए जाते हैं | इस्पाती फीता 1, 2, 5, 10, 20 व 30 मीटर की लंबाई में उपलब्ध है | इस पर 5mm तक माप पढ़े जा सकते हैं | फीते को बड़ी आसानी से खोल में लपेटा जा सकता है | नाप लेते समय इसमें मैटेलिक फीते की भांति ऐठन नहीं पड़ती है |
परिशुद्ध कार्य के लिए इस्पाती फीते को वरीयता दी जाती है | इसे सावधानी से उपयोग करना चाहिए और जंग लगने से बचाना चाहिए | कार्य समाप्ति पर इसे साफ करके, थोड़ा मशीनी तेल लगा देना चाहिए |
3. Steel Tape
This tape is made of 6 mm to 10 mm wide and flexible steel leaf. The distance marks are made on it with great precision. Steel tape is available in lengths of 1, 2, 5, 10, 20 and 30 metres. Measurements up to 5mm can be read on it. The tape can be easily wrapped in a shell. When taking measurements, it does not tug like a metallic tape.
Preference is given to 'steel tape' for precision work. It should be used with care and avoid rusting. After cleaning it, a little machine oil should be applied.
4. इन्वार फीता (Invar Tape)
यह फीता मिश्र धातु ( निकल एवं इस्पात ) का बना होता है | इसका तापीय प्रसार गुणांक बहुत ही कम होता है ( इस्पात का 1/30 भाग ) | इन्वार फीता उच्च परिशुद्ध कार्यों के लिए प्रयोग किया जाता है |
इन्वार फीता 6 mm की संकरी पत्ती का 30,50 और 100 मीटर की लंबाई में उपलब्ध होता है |
इन्वार फीता काफी नाजुक तथा महंगा होता है | यह आसानी से टूट जाता है | इसका प्रयोग बड़ी सावधानी तथा विशेष कार्यों के लिए ही करना चाहिए |
4. Invar Tape
This tape is made of alloy (nickel and steel). Its thermal expansion coefficient is very low (1/30 part of steel). Invar tape is used for high precision works.
Invar tape is available in 6 mm narrow leaf lengths of 30, 50 and 100 m.
Invar tape is very delicate and expensive. It breaks easily. It should be used with great care and only for special tasks.