Skip to main content

दिकसूचक सर्वेक्षण (Compass Surveying),चक्रम (Traverse) - 1. बंद या संव्रत चक्रम (Close Traverse),2. खुली या विवृत चक्रम (Open Traverse)

दिकसूचक सर्वेक्षण (Compass Surveying)

 जब सर्वेक्षण रेखाओं की दिशा व परस्पर स्थिति ज्ञात करने के लिए इनके कोण मापे जाते हैं, तो यह दिकसूचक सर्वेक्षण कहलाता है | दिशा याम्योत्तर (Meridian) अथवा किसी अन्य रेखा के संदर्भ से ली जाती है | सर्वेक्षण रेखाओं की लंबाई जरीब सर्वेक्षण की भांति ही नापी जाती है |

 सर्वेक्षण रेखाओं की दिशा मापने के लिए अनेक उपकरण उपलब्ध है, परंतु इस प्रकार के सर्वेक्षण में दिकसूचक (Compass) का उपयोग किया जाता है, जो सरल प्रकार का उपकरण है |

 इस सर्वेक्षण को चक्रम सर्वेक्षण (Traverse Survey)भी कहते हैं, क्योंकि पूरे क्षेत्र को एक दूसरी से सटी हुई सर्वेक्षण दिखाओ द्वारा एक निश्चित घेरे में, माला की भांति पिरो लिया जाता है | चक्रम सर्वेक्षण में, क्षेत्र पर आधार रेखा, संयोग रेखा, जांच रेखाएं आदि डालने की आवश्यकता नहीं होती है |

 चक्रम सर्वेक्षण में क्षेत्र कार्य काफी कम हो जाता है परंतु कार्य की शुद्धता रेखाओं की दिशा मापन पर अधिक निर्भर करती है |


Compass Surveying

 When the angles of the survey lines are measured to find the direction and mutual position, then it is called directional survey. The direction is taken with reference to the meridian or any other line. The length of the survey lines is measured in the same way as the chain survey.

 There are many instruments available to measure the direction of survey lines, but in this type of survey, compass is used, which is a simple type of instrument.

 This survey is also called Traverse Survey because the whole area is threaded like a garland, by showing the survey adjacent to each other in a fixed circle. In Traverse Survey, there is no need to put baseline, tie line, check lines etc. on the area.

 The field work is greatly reduced in Traverse survey but the accuracy of the work depends more on the measurement of the direction of the lines.


 चक्रम (Traverse)

 सर्वेक्षण स्टेशनो को मिलाने वाली ऐसी रेखाओं को, जिनकी लंबाई एवं दिशा दोनों ज्ञात करनी है अथवा ज्ञात है, से बने ढांचे को चक्रम कहते हैं | इसे माला रेखा अथवा रेखा बंधन भी कहते हैं, चक्रम पर सर्वेक्षण कार्य, चक्रमण (Traversing) कहलाता है |

 चक्रम सर्वेक्षण में चक्रम निम्न दो प्रकार की होती है -

1. बंद या संव्रत चक्रम (Close Traverse)

2. खुली या विवृत चक्रम  (Open Traverse)

Traverse

 The structure made of such lines joining the survey stations, whose length and direction both have to be known is called Traverse. survey work on Traverse is called Traversing.

 In Traversing survey, there are two types of Traverse -

 1. Close Traverse

 2. Open Traverse


1. बंद या संव्रत चक्रम (Close Traverse)

 चक्रम परिपथ पर सर्वेक्षण कार्य करते हुए जिस बिंदु से कार्य शुरू किया था, यदि उसी बिंदु पर आकर कार्य समाप्त किया जाए, तो यह बंद चक्रम कहलाती है | इसे बंद माला रेखा भी कहते हैं | ऐसे दो स्टेशन जिनकी सर्वेक्षण स्थिति पहले से ज्ञात है, को मिलाने वाली सर्वेक्षण रेखाओं के परिपथ को भी बंद चक्रम कहते हैं |

बड़े क्षेत्रों, जैसे - नगरों, झीलो, मैदानों, जंगलों के सर्वेक्षण के लिए बंद चक्रम सर्वेक्षण किया जाता है |


1. Close Traverse

 While doing survey work on the Traverse circuit, from the point from which the work was started, if the work is finished at the same point, then it is called closed traverse. The circuit of survey lines joining two stations whose survey position is already known is also called Close Traverse.

 Close Traverse survey is done for the survey of large areas, such as cities, lakes, plains, forests.


2. खुली या विवृत चक्रम (Open Traverse)

 जब सर्वेक्षण कार्य शुरू किए गए बिंदु पर लाकर समाप्त नहीं किया जा सकता है तब इसे खुली चक्रम कहते हैं | संकरी, लंबी पट्टीयो जैसे - सड़क, रेल मार्ग, नदी, नहर, सुरंगो आदि के लिए खुली चक्रम सर्वेक्षण ठीक रहता है |


2. Open Traverse

 When the survey work cannot be finished by bringing it to the starting point then it is called open Traverse. For narrow, long strips such as roads, railways, rivers, canals, tunnels, etc, open Traverse survey is fine.


 बंद या संव्रत चक्रम, सर्वेक्षण कार्य की दिशा के अनुसार निम्न दो प्रकार के होते हैं -

~ दक्षिणावर्त चक्रम (Clockwise Traverse)

~ वामावर्त चक्रम (Anticlockwise Traverse)

 जब चक्रम दक्षिणावर्त बढ़ती है तो इसे दक्षिणावर्त चक्रम कहते हैं | दक्षिणावर्त चक्रम में वामावर्त कोण प्राप्त होते है |
 जब चक्रम वामावर्त बढ़ती है, तो इसे वामावर्त चक्रम कहते हैं | वामावर्त चक्रम में दक्षिणावर्त कोण प्राप्त होते है |


Close Traverse survey, according to the direction of the survey work, are of the following two types -

 ~ Clockwise Traverse

 ~ Anticlockwise Traverse

 When the Traverse moves clockwise, it is called a clockwise Traverse. Anti clockwise angles are obtained in the clockwise traverse.

 When the traverse moves Anticlockwise, it is called Anticlockwise traverse. Clockwise angles are obtained in the Anticlockwise traverse.

Popular posts from this blog

भवनों के प्रकार (Types of Building) - (1) आवासीय भवन (Residential Buildings)(2) सार्वजनिक भवन (Public Buildings)(3) व्यवसायिक भवन (Commercial Buildings )(4) औद्योगिक भवन (Industrial Buildings)(5) धार्मिक तथा ऐतिहासिक भवन (Religious and Historical Buildings), उपयोग के आधार पर राष्ट्रीय भवन संहिता में भवनों को निम्न 9 वर्गों में रखा गया है -वर्ग A - आवासीय भवन (Residential)वर्ग B - शैक्षणिक भवन (Educational)वर्ग C - संस्थागत भवन (Institutional)वर्ग D - सभा भवन (Assembly)वर्ग E - व्यवसायिक भवन (Business)वर्ग F - वाणिज्यिक भवन (Mercantile)वर्ग G - औद्योगिक भवन (Industrial)वर्ग H - भंडार भवन (Storage)वर्ग J - जोखिम वाले भवन (Hazardous)

भवनों के प्रकार (Types of Building)  प्रयोग की दृष्टि से भवन निम्नलिखित प्रकार के होते हैं (1) आवासीय भवन (Residential Buildings) (2) सार्वजनिक भवन (Public Buildings) (3) व्यवसायिक भवन (Commercial Buildings ) (4) औद्योगिक भवन (Industrial Buildings) (5) धार्मिक तथा ऐतिहासिक भवन (Religious and Historical Buildings) Types of Building   From the point of view of building, the following types are  (1) Residential Buildings  (2) Public Buildings  (3) Commercial Buildings  (4) Industrial Buildings  (5) Religious and Historical Buildings (1) आवासीय भवन (Residential Buildings)  व्यक्ति अथवा परिवार के रहने के लिए जो मकान बनाए जाते हैं, यह आवासीय भवन कहते हैं | इनमें आवश्यक रूप से सोने के, बैठने के, स्नान करने, खाना बनाने तथा अन्य कार्यों के लिए अलग-अलग कमरे निर्मित किए जाते हैं | यह एकतली अथवा बहुतली होते हैं | इनमे वायु,  प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाती है | इनमें पेयजल आपूर्ति तथा दूषित जल निकासी की व्यवस्था भी की जाती है | आवासीय भवनों क...

Types of units ( fundamental & derived units)

Generally following two types of units are used: Fundamental units Derived units Fundamental units: The units which are internationally accepted for measuring the fundamental quantities, like length, mass, time, Amount of substance, temperature, Electric current and luminous intensity. Derived units: The units which are derived from the fundamental units are called derived units. Exp Velocity, Acceleration

सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत(Basic principles of surveying)

सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत (basic principles of survey) कार्य की परिशुद्धता को दृष्टि में रखते हुए सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत निम्नलिखित हैं (Following are the basic principles of survey keeping in view the precision of work) 1. पूर्ण से अंश की ओर सर्वेक्षण कार्य बढ़ाना (Working from whole to the part) 2.नए बिंदुओं की स्थिति कम से कम दो संदर्भ बिंदुओं से निर्धारित करना (Locating new points from two Reference point) 1.Working from whole to the part  2.Determining the position of new points with at least two reference points (Locating new points from two reference point) 1.प्रथम सिद्धांत के अनुसार सर्वेक्षण कार्य पूर्ण से शुरू किया जाता है  |और इसे अंश की ओर बढ़ाया जाता है जिस क्षेत्र में सर्वेक्षण करना होता है, सर्वप्रथम उसमें पर्याप्त मुख्य नियंत्रण बिंदुओं का बड़ी सावधानी से चयन किया जाता है, और इन बिंदु की स्थिति की परिशुद्धता से जांच की जाती है,  अब इन बिंदुओं के द्वारा लघु बिंदु स्थापित किए जाती हैं जिनमें कम परिशुद विधि अपनाई जा सकती है |   ...