नक्शों को बड़ा / छोटा करना (Enlarging and Reducing Maps) - 1. वर्ग ग्राफीय विधि (Square Graphical Method)2. अनुपात कंपास विधि (Proportional Compass Method)3. अनुरूप चित्रक ( पेंटाग्राफ ) द्वारा (By Pantagraph)4. फोटोस्टेट मशीन द्वारा (By Photostate)
नक्शों को बड़ा / छोटा करना (Enlarging and Reducing Maps)
नक्शे की चित्रण को अधिक स्पष्ट करने तथा सहूलियत के लिए, इसे कई बार बड़ा अथवा छोटा करना आवश्यक हो जाता है | इसके लिए सबसे अच्छी विधि नक्शे का पुनः अंकन है | इसमें कार्य की यथार्थता बनी रहती है | परंतु पुनः अंकन में पर्याप्त समय लगता है और यदि क्षेत्र पंजीकरण की प्रविष्ठियां धूमल पड़ गई हैं, तो पुनः अंकन में दिक्कत आती है |
Enlarging and Reducing Maps
In order to make the drawing of the map more clear and convenient, it becomes necessary to enlarge or reduce it several times. The best method for this is to re-mark the map. It maintains the accuracy of the work. But re-marking takes a lot of time and if the field registration entries have faded, then there is a problem in re-marking.
मूल नक्शे को बड़ा / छोटा करने के कुछ तरीके निम्न है -
1. वर्ग ग्राफीय विधि (Square Graphical Method)
2. अनुपात कंपास विधि (Proportional Compass Method)
3. अनुरूप चित्रक ( पेंटाग्राफ ) द्वारा (By Pantagraph)
4. फोटोस्टेट मशीन द्वारा (By Photostate)
Some of the ways to enlarge / shrink the original map are as follows -
1. Square Graphical Method
2. Proportional Compass Method
3. By Pantagraph
4. By Photostate Machine
1. वर्ग ग्राफीय विधि (Square Graphical Method)
मूल नक्शे पर हल्की पेंसिल से समान दूरी पर एक दूसरे के समकोण रेखाएं खींचकर पूरे प्लान को वर्गो (Net work of Squares) मे बाट ले | अब वर्गों के जाल को क्षेतिज एवं ऊर्ध्वाधर दोनों दिशाओं में सांख्यिकरण कर ले |
अब एक अन्य शीट पर, नक्शे के वांछित आकार के अनुसार पेंसिल से बडे अथवा छोटे मांप के वर्गों का जाल बना ले | जाल में वर्गों की संख्या तथा सांख्यिकरण पद्धति द्वारा मूल नक्शे के अनुरूप ही रखें |
इस नए वर्ग जाल पर मूल नक्शे के वर्गों की अनुरूप सभी बिंदुओं / रेखाओं की स्थिति दृष्टि से अथवा प्रकार से नाप कर चिन्हित करते जाये और उनको मिलाते जाए |इस प्रकार नये वर्ग -जाल पर मूल वर्ग -जाल का नक्शा उतर आएगा | यदि खानाे (वर्गों ) की सांख्यिकरण पर ठीक ध्यान रखा जाए, तो कार्य में पर्याप्त परिशुद्धता आ सकती है |
1. Square Graphical Method
On the original map, with a light pencil, divide the entire plan into squares by drawing lines at right angles to each other at equal distances. Now count the network of squares in both the horizontal and vertical directions.
Now on another sheet, according to the desired size of the map, make a map of squares of size larger or smaller with a pencil. Keep the number of squares in the map and the numbering method according to the original map.
On this new square map, the position of all the points / lines corresponding to the squares of the original map should be marked by measuring them visually or in a way and joining them. In this way the map of the original square-map will land on the new square-map. If proper care is taken on the numbering of the sections, then the work can be done with sufficient precision.
2. अनुपात कंपास विधि (Proportional Compass Method)
यह दो भुजाओं वाली विशेष प्रकार की कंपास होती है, जो शीर्ष पर जुड़ी ना होकर, मध्य भाग में कटे स्लॉटो पर एक पेच द्वारा आबद्ध रहती है | इनके चारों सिरे नुकीले होते हैं | भुजाओं की फलक पर रेखाओं, प्लान, ठोस तथा व्रतों की अनुपाती पैमाने के निशान बने रहते हैं |
उपयुक्त पैमाने पर उपकरण की भुजाओं को समंजित करके स्लॉटो पर पेच कस दिया जाता है | अब प्रकार के एक ओर के नुकीले सिरे से मूल नक्शे की दूरी नापते हैं, तो उसके विपरीत सिरे अनुपाती दूरी दर्शाते हैं |
अनुपात कंपास छोटे कार्यों के लिए ही उपयुक्त है |
2. Proportional Compass Method
It is a special type of compass with two arms, which is not attached at the top, but is bound by a screw on the slots cut in the middle part. Their four ends are sharp. Marks of proportional scale of lines, plans, solids and circles remain on the face of the sides.
The slots are screwed on by adjusting the arms of the tool to the appropriate scale. Now measure the distance of the original map from the pointed end of one side of the type, then its opposite end shows the proportional distance.
Proportional compass is suitable for small tasks only.
3. अनुरूप चित्रक ( पेंटाग्राफ ) द्वारा (By Pantagraph)
पेंटाग्राफ किसी प्लान को बडा / छोटा करने तथा समान आकार का नक्शा बनाने के काम आता है | यह उपकरण समरुप त्रिभुज के सिद्धांत पर कार्य करता है | इससे कार्य बड़ी शीघ्रता से संपन्न किया जा सकता है |
उपयोग -
उपकरण की अनुरेखन कील को मूल नक्शे के ऊपर घुमाया जाता है, जिसकी अनुपाती प्रतिलिपि पेंसिल बिंदु द्वारा अन्य शीट पर बनती जाती है |
मूल नक्शे से छोटा नक्शा बनाने के लिए, अनुरेखन कील तथा पेंसिल बिंदु को चित्र में दिखाई गई स्थिति में रखा जाता है |
जब नक्शे को बड़ा करना हो, तो अनुलेखन कील तथा पेंसिल बिंदु की स्थिति आपस में बदल दी जाती है |
पेंटाग्राफ अधिकतर नक़्शो को छोटा करने के काम आता है | नक्शा बड़ा करने में यह इतनी परिशुद्धता नहीं देता है | परिशुद्ध कार्य के लिए एक अन्य उपकरण जो इंडोग्राफ (Eidograph) के नाम से जाना जाता है, प्रयोग किया जाता है | यह एक महंगा उपकरण है |
3. By Pantagraph
Pentograph is used to enlarge / reduce a plan and make a map of equal size. This device works on the principle of similar triangle. With this the work can be completed very quickly.
Use -
The tracing nail of the tool is moved over the original map, a proportional copy of which is made on another sheet with a pencil point.
To make a map smaller than the original, the tracing nail and pencil point are placed in the position shown in the figure.
When the map is to be enlarged, the positions of the marking nail and the pencil point are interchanged.
The pentagraph is mostly used to make maps smaller. It does not give so much precision in enlarging the map. Another instrument known as an endograph is used for precision work. It is an expensive device.
4. फोटोस्टेट मशीन द्वारा (By Photostate)
यह नक़्शो को किसी भी माप बड़ा /छोटा करने का उत्तम साधन है, और कार्य तुरंत होता है, परंतु इसके लिए मूल्यवान कॉपी मशीन की आवश्यकता पड़ती है |
4. By Photostate Machine
It is a great tool for enlarging/shortening maps to any size, and the job is quick, but it requires a valuable copy machine.