जरीब सर्वेक्षण के लिए उपकरण (Equipments Required for Chain Surveying) - 1. ज़रीब या चेन (Chain)2. फीता (Tape)3. सुआ यह तीर (Arrow or Marking Pin)4. आलेखन दंड या झंडी (Ranging Rod)5. खसका दंड (Offset Rod)6. खूंटी (Peg) तथा काष्ठ हथोेड़ा (Mallet)7. साहुल (Plumb Bob)8. समकोण डालने की उपकरण - ~ खुला गुनिया या स्वस्तिका छड़ (Cross Staff) ~ प्रकाशीय गुनिया (Optical Square)9. लाइन रेजर (Line Ranger)10. क्षेत्र पंजीकरण (Field Book)
जरीब सर्वेक्षण के लिए उपकरण (Equipments Required for Chain Surveying)
धरती नापने तथा ज़रीब सर्वेक्षण के लिए निम्न उपकरण प्रयोग किए जाते हैं _
1. ज़रीब या चेन (Chain)
2. फीता (Tape)
3. सुआ यह तीर (Arrow or Marking Pin)
4. आलेखन दंड या झंडी (Ranging Rod)
5. खसका दंड (Offset Rod)
6. खूंटी (Peg) तथा काष्ठ हथोेड़ा (Mallet)
7. साहुल (Plumb Bob)
8. समकोण डालने की उपकरण -
~ खुला गुनिया या स्वस्तिका छड़ (Cross Staff)
~ प्रकाशीय गुनिया (Optical Square)
9. लाइन रेजर (Line Ranger)
10. क्षेत्र पंजीकरण (Field Book)
Equipment Required for Chain Surveying
The following instruments are used for earth measurement and close survey.
1. Chain
2. Tape
3. Arrow or Marking Pin
4. Ranging Rod
5. Offset Rod
6. Peg and wooden mallet
7. Plumb Bob
8. Right Angle Inserting Equipment -
~ Open Cross Staff
~ Optical Square
9. Line Ranger
10. Field Book
1. ज़रीब या चेन (Chain)
जमीन की पैमाइश के लिए ज़रीब का प्रयोग किया जाता है | ज़रीब से काफी शुद्ध नाप उपलब्ध होता है |ज़रीब एक फारसी - उर्दू का शब्द है |
ज़रीब 4mm मोटी जस्तीकृत मृदु इस्पात की तार की कड़ियों (Links) से बनाई जाती है | कडी के सिरे पर घुंडी बनाकर तथा तीन छोटे छल्लो ( मध्य का गोल तथा पार्श्व के अंडाकार ) द्वारा कड़ियों को आपस में लंबाई की दिशा में जोड़कर वांछित लंबाई की ज़रीब बनाई जाती है | छल्लो के कारण ज़रीब को फैलाने, खींचने, गट्ठर की तरह इकट्ठा करने तथा लंबाई समंजित करने में आसानी रहती है | ज़रीब के दोनों सिरों पर फिरकी जोड़ द्वारा एक - एक पीतल का हत्ता (Hands) लगा रहता है, जिसमें पंजा डालकर ज़रीब को खींचा जाता है | फिरकी जोड़ के कारण ज़रीब को खींचते समय भुजा पर दाब नहीं पड़ता है |
ज़रीब के हैंडल पर जरीब की लंबाई खुदी रहती है | ज़रीब की निर्दिष्ट लंबाई, ज़रीब को पूर्णता फैलाने पर, उसके दोनों हत्तो की बाहरी फलको तक (Out to out) ली जाती है, अतः हत्ते की मोटाई जरीब लंबाई में सम्मिलित होती है | ज़रीब में कड़ियों की संख्या इनकी लंबाई के अनुसार रखी जाती है | ज़रीब के मध्य कड़ियों की दूरी पढ़ने के लिए, उचित अंतराल पर पीतल की टिक्की (Tags)लगायी जाती है |
1. Chain
Chain is used to measure the ground. A very accurate measurement is available from Chain.
It is made from links of about 4mm thick galvanized mild steel. By making a knob at the end of the link and three small rings (round in the middle and oval on the side) by connecting the links together in the direction of length, the desired length is made close. The rings make it easier to stretch, pull, bundle, and adjust length. At both the ends of the chain, a brass hand is attached by a spin joint, in which the chain is pulled by inserting a claw. Due to the spin joint, there is no pressure on the arm while pulling the chain.
The length of the chain is engraved on the handle of the chain. The specified length of the chain, when the chain is fully stretched, is taken out to out of both its hands, so the thickness of the handle is included in the chain length. The number of links in chain is kept according to their length. To read the distance between the links, brass tags are placed at appropriate intervals.
ज़रीब की किस्में (Types of Chain)
विभिन्न देशों में अनेक प्रकार की ज़रीबों का प्रयोग किया जाता है | प्रमुख ज़रीब निम्नलिखित है _
1. इंजीनियरी ज़रीब या 100 फुटी ज़रीब (Engineer chain)
2. गंटर जरीब या सर्वेक्षक चेंन (Gunter chain)
3. राजस्व ज़रीब या पटवारी चेन (Revenue chain)
4. मीटरी ज़रीब (Meter chain)
5. पत्ती ज़रीब या इस्पातीय बैंड (Steel band)
Types of Chain
There are many different types of chain used in different countries. Some are as follows _
1. Engineering chain or 100 feet chain
2. Gunter chain
3. Revenue chain
4. Meter chain
5. Steel band
2. फीता (Tape)
दूरी तथा खसको को नापने के लिए फीता अधिक सुविधाजनक रहता है | फीते से क्षेतिज समतल के अतिरिक्त ऊर्ध्वाधर समतल में भी माप लेने में सरलता रहती है, क्योंकि यह ज़रीब की तुलना में अधिक सुहस्त और हल्का होता है | फीते के नाप भी अधिक परिशुद्ध होते हैं |
मुख्य फीते निम्न है -
1. सूती फीता (Cloth or linen Tape)
2. मैटेलिक या तार बुना फीता (Metallic Tape)
3. इस्पाती फीता (Steel Tape)
4. इन्वार फीता (Invar Tape)
2. Tape
The tape is more convenient to measure the distance and the offsets. In addition to the horizontal plane, it is easy to take measurements from the tape in the vertical plane, because it is softer and lighter than the chain. The measurements of the tape are also more precise.
The main tapes are as follows -
1. Cloth or linen tape
2. Metallic Tape
3. Steel Tape
4. Invar Tape
3. सुआ या तीर (Arrow or Marking Pin)
ज़रीब द्वारा जमीन पर नापी गई दूरी की निशानदही करने तथा गणना करने के लिए सुआ (तीर ) प्रयोग किया जाता है | ज़रीब फैलाकर तथा खींचकर उसके सिरे पर सुआ ( जमीन में ) गाड़ दिया जाता है और ज़रीब आगे बढ़ा ली जाती है | एक जरीब के साथ 10 सुये उपलब्ध कराए जाते हैं | सुआ को जरीब पिन (Chain pin) भी कहते हैं |
I.S.1842- 1961 के अनुसार सुआ 4 mm मोटी इस्पातीय तार का बनाया जाता है | इसकी लंबाई 40 cm रखी जाती है |सुआ का एक सिरा नुकीला ( जमीन में गाड़ने के लिए ) होता है तथा दूसरे सिरे पर 5 cm व्यास की घुंडी (लूप ) बनी होती है | सुय को सीधा धरती में गाड़ना चाहिए |
3. Arrow or Marking Pin
Arrow is used to mark and calculate the distance measured by chain on the ground. The needle is buried (in the ground) by stretching and pulling the chain and the chain is pushed forward. 10 needles are provided with one chain. Arrow is also called chain pin.
According to I.S.1842- 1961, the needle is made of 4 mm thick steel wire. Its length is kept 40 cm. One end of the needle is pointed (for burying it in the ground) and at the other end a 5 cm diameter knob (loop) is made. The needle should be buried directly in the earth.
4. आरेखन दंड या झंडी (Ranging Rod)
सर्वेक्षण स्टेशनों की दूर से पहचान के लिए तथा भूमि पर सर्वेक्षण रेखा डालने व इसकी सीधाई की जांच के लिए आरेखन दंड का प्रयोग किया जाता है | जब एक सिरे से देखने पर तीन आरेखन दंड आंख की ठीक सीध में होते हैं, तो उसको मिलाने वाली रेखा, सीधी होती है |
आरेखंन दंड भली प्रकार से संशोधित (Seasoned) तथा सीधे रेशों वाली लकड़ी का बनाया जाता है | यह 30 mm व्यास का गोलाकार तथा 2 या 3 मीटर लंबा दंड होता है | इसके निचले सिरे पर लोहे की नुकीली शाम (Shoe) लगी रहती है ताकि यह आसानी से भूमि में गाडा जा सके और सीधा खड़ा रहे | पहचान के लिए दंड को 0.20 मीटर की ऊर्ध्वाधर पट्टीयो (Band) मे, एकांतर से काले / सफेद अथवा लाल/ सफेद रंग में पोत दिया जाता है | इससे यह जंगल की वनस्पति में भी दूर से पहचाना जा सकता है |
अरेखंड दंड 200 मीटर की दूरी तक स्पष्ट नजर आ सकता है | यदि दूरी अधिक है, तो दंड के ऊपर 25-50 सेंटीमीटर की चौकोर लाल या सफेद झंडी बांध दी जाती है |
4. Ranging Rod
Ranging rod is used for remote identification of survey stations and for laying survey line on land and checking its straightness. When the three drawing bars are in the right line of the eye when viewed from one end, then the line joining them is straight.
The Ranging Rod is made of well seasoned and straight fiber wood. It is 30 mm diameter circular and 2 or 3 meters long rod. At its lower end, a pointed iron shoe is kept so that it can be easily buried in the ground and remains upright. For identification, the bar is shipped in vertical bands of 0.20 m, alternately in black/white or red/white. With this it can be recognized from a distance even in the forest vegetation.
Ranging Rod can be clearly visible up to a distance of 200 meters. If the distance is more, then a red or white square flag of 25-50 cm is tied above the rod.
5. खसका दंड (Offset Rod)
यह बनावट में आरेखन दंड जैसा ही होता है, परंतु इसके ऊपरी सिरे पर एक खांचा बना रहता है, जिसमें जरीब का हैंडल फंसा कर, ज़रीब को झाड़ी / खाई आदि बाधाओं के उस पार घसीट लिया जाता है |
खसका दंड की लंबाई ठीक 2 मीटर होती है और इसे 0.20 मीटर की सफेद / काली 10 पट्टीयो में पोत दिया जाता है | इस व्यवस्था से खसका दंड से सर्वेक्षण रेखा के खसके तथा दूरी नापी जा सकती है | खसका दंड को अंतरलंम्ब दंड भी कहते है |
5. Offset Rod
It is similar in design to the Ranging Rod but a groove remains at its upper end, in which the handle of the chain is trapped, the chain is dragged across the obstacles / ditch etc.
The length of the offset rod is exactly 2 meters and it is painted in 10 white / black strips of 0.20 meters. With this arrangement, the offsets and distance of the survey line can be measured from the offset rod.
6. खूंटी (Peg) तथा काष्ठ हथोेड़ा (Mallet)
~खूंटी (Peg)
क्षेत्र में सर्वेक्षण स्टेशन की पहचान के लिए, उस बिंदु पर लकड़ी की खूटी गाड़ दी जाती है | खूंटी के शीर्ष पर स्टेशन की संख्या / नाम भी लिख दिया जाता है |
ख़ूटी कठोर लकड़ी की होना चाहिए | यह शीर्ष पर 5cm × 5cm ( वर्गाकार ) तथा लंबाई में 15 cm से 20 cm होती है | इसके भूमि में गाडे जाने वाला सिरा नुकीला होता है | खूंटी को लकड़ी के हथौड़े से इस प्रकार ठोकना चाहिए कि यह जमीन से लगभग 5cm ऊपर उठी रहे, ताकि ढूंढने में कठिनाई ना हो |
~Peg
To identify the survey station in the area, wooden pegs are put at that point. The number / name of the station is also written on the top of the peg.
The peg should be of hard wood. It is 5cm × 5cm (square) at the top and 15cm to 20cm in length. The end that is buried in its ground is sharp. The peg should be hammered with a wooden hammer in such a way that it is raised about 5 cm above the ground, so that it is not difficult to find.
~काष्ठ हथोेड़ा (Mallet)
लकड़ी की खूटी को जमीन में गाड़ने के लिए काष्ठ हथोेड़ा ठीक रहता है, क्योंकि इसकी चोट से खूंटी फटती नहीं है |
~Wood Mallet
It is better to bury a wooden peg in the ground with a Wood Mallet, because the peg does not burst due to its injury.
7. साहुल (Plumb Bob)
यह धातु का शंकुनुमा पिंड होता है, जिसके शीर्ष में एक मजबूत डोरी बंधी होती है | साहुल को जब डोरी पकड़कर लटकाया जाता है, तो इसका निचला नोकिला सिरा ठीक ऊर्ध्वाधर रेखा दर्शाता है |
किसी ऊंचे बिंदु की स्थिति धरती तल पर अंतरण करने के लिए भी साहुल काम में आता है | ढालू भूमि पर जरीब मापन करते समय तथा आरेखंन दंड को ठीक ऊर्ध्वाधर खड़ा करने में साहुल द्वारा जांच की जाती है | कम्पास, लेवल, थियोडोलाइट आदि उपकरणों की स्थिति ठीक स्टेशन बिंदु पर केंद्रण करने के लिए भी साहूल लटका कर देखा जाता है |
7. Plumb Bob
It is a conical body of metal, in which a strong string is tied at the top. When a plumb is hung by holding a string, its lower pointed end shows a vertical line.
Plumb is also useful to transfer the position of a high point on the earth plane. While measuring on sloping land, it is checked by plumb while the ranging rod is standing exactly vertical. The position of the instruments like compass, level, Theodolite etc, is also seen by hanging the plumb so as to focus it on the exact station point.
8. समकोण डालने की उपकरण (Instruments for Ranging Right -Angled Lines)
शुद्धता से सर्वेक्षण रेखा के किसी बिंदु पर समकोण निकालने अथवा किसी बाहरी बिंदु से रेखा पर लम्ब डालने के लिए निम्न उपकरण काम में लाए जाते हैं | जरीब सर्वेक्षण में ऐसे लम्ब अथवा खसके डालने पड़ते हैं, क्योंकि इस सर्वेक्षण में कोणीय मापन नहीं लिए जाते हैं |
8. Instruments for Ranging Right -Angled Lines
The following tools are used to accurately draw a right angle at any point on the survey line or to draw a perpendicular to the line from an external point. Such vertices or offsets have to be inserted in the survey, because angular measurements are not taken in this survey.
~ खुला गुनिया या स्वस्तिका छड़ (Cross Staff)
किसी रेखा से लम्ब निकालने अथवा रेखा पर लम्ब डालने के लिए गुनिया उपकरण सबसे सरल प्रकार का उपकरण है | यह उपकरण दो प्रकार का होता है -
a.खुला गुनिया या स्वस्तिका छड़ (Open cross staff)
b.अष्टभुजा कार या फ्रेंच गुनिया (French cross staff)
~ Cross Staff
Cross Staff tool is the simplest type of tool to find the perpendicular from a line or to put the perpendicular on the line. This device is of two types -
a.Open cross staff
b. French cross staff
~ प्रकाशीय गुनिया (Optical Square)
प्रकाशीय गुनिया से सर्वेक्षण रेखा पर ऊपर वर्णित गुनिया से अधिक परिशुद्धता से समकोण डाले जा सकते हैं | यह प्रकाश किरणों के दर्पण से टकराकर परावर्तित होने की सिद्धांत पर कार्य करता है |
प्रकाशीय गुनिया निम्न तीन प्रकार के होते हैं _
a. गोल प्रकाशीय गुनिया (Cylindrical Optical Square)
b. भारतीय प्रकाशीय गुनिया (Indian Optical Square)
c. प्रिज्मीय प्रकाशीय गुनिया (Prism Square)
~ Optical Square
With the optical square, right angles can be made on the survey line with more precision than the cross staff described above. It works on the principle of reflection of light rays from the mirror.
There are three types of optical square
a. Cylindrical Optical Square
b. Indian Optical Square
c. Prism Square
9. लाइन रेजर (Line Ranger)
अधिक लंबी सर्वेक्षण रेखाओं का आरेखन करने के लिए लाइन रेंजर का प्रयोग किया जाता है | जब दो स्टेशन अधिक दूरी के कारण आपस में सांफ दिखाई ना पडते हो, तो दोनों के मध्य खड़े होकर तथा लाइन रेंजर से दोनों स्टेशनों का प्रेक्षण करते हुए आरेखन किया जाता है |
9. Line Ranger
Line Ranger is used to draw longer survey lines. When two stations are not clearly visible from each other due to the long distance, then the ranging is done by standing between the two and observing both the stations with the line ranger.
10. क्षेत्र पंजीकरण (Field Book)
ज़रीब सर्वेक्षण के मापो का आभिलेखन एक छोटे आकार (12 cm ×20 cm) की पक्की जिंद मंडी, सुहस्त पंजिका में रखा जाता है, जिसे क्षेत्र पंजीकरण या फील्ड बुक कहते हैं | यह पंजिका चेक बुक की भांति लंबाई की दिशा में खुलती है |
फील्ड बुक में, लंबाई की दिशा में एक अथवा दो, लाल रंग की समानांतर रेखाएं खींची होती हैं, जो ज़रीब रेखा को प्रदर्शित करती है | अब दो समानांतर रेखाओं वाली क्षेत्र पंजी ही प्रयोग की जाती है क्योंकि इसमें माप खानों के बीच स्पष्टता से लिखे जा सकते हैं |
क्षेत्र पंजी में माप पृष्ठ के निचले छोर से लिखना शुरु करके, ऊपरी भाग की ओर ले जाते हैं | यह इस आधार पर किया जाता है क्योंकि क्षेत्र में ज़रीब भी पिछले स्टेशन से अगले स्टेशन की ओर चलती है | इससे ज़रीब रेखा तथा फील्ड बुक की रेखा में समरूपता आ जाती है और नाप दर्ज करते समय दाएं बाएं का दिशा भ्रम उत्पन्न नहीं होता है |
फील्ड बुक में जरीब दूरियों के साथ-साथ, ज़रीब रेखा के अगल बगल में स्थित आकृतियों की दूरी भी अंकित की जाती है |
खसके जिस क्रमण में ज़रीब रेखा पर नापे जाते हैं, उसी क्रमण में फील्ड बुक में दर्ज किए जाते हैं | मुख्य आकृतियों की उड़ती शक्ले (Rough Figures) भी स्थिति के अनुसार फील्ड बुक में बनाई जाती है |
फील्ड बुक में सभी प्रविष्ठियां पेंसिल से की जाती है | फील्ड बुक एक महत्वपूर्ण अभिलेख है |
फील्ड बुक अभिलेख इस प्रकार तैयार करना चाहिए कि यह उस व्यक्ति की समझ में भी आ जाए, जो वास्तव में उस क्षेत्र में नहीं गया है |
10. Field Book
Recording of the measurements of the chain survey is kept in a small size (12 cm × 20 cm), a fine register, which is called a field registration or field book. This register opens in the same direction as a check book.
In the field book, one or two red parallel lines are drawn in the direction of the length, indicating the near line. Now the field book with two parallel lines is used because in this the measurements can be clearly written.
Measurements in the field book start at the bottom of the page and move to the top. This is done on the basis that even the survey chain in the area moves from the previous station to the next station. This brings symmetry between the survey line and the line of the field book, and there is no right-left direction confusion while recording measurements.
Along with the close distances in the field book, the distances of the figures located next to the near line are also recorded.
The order in which the offsets is measured on the survey line is entered in the field book in that order. Rough Figures of the main figures are also made in the field book according to the situation.
All entries in the field book are done with pencil. Field book is an important record.
Field book records should be prepared in such a way that it is understandable even to the person who has not actually visited that field.