Skip to main content

समकोण रेखा डालने के उपकरण (Instruments for Ranging Right -Angle Lines)- 1. खुला गुनिया (Cross Staff) - ~ खुला गुनिया या स्वस्तिका छड़ (Open cross staff),~ अष्ट भुजाकार फ्रेंच गुनिया (French cross staff),2. प्रकाशीय गुनिया (Optical Square) - ~ गोल प्रकाशीय गुनिया (cylindrical optical square),~ भारतीय प्रकाशीय गुनिया (Indian optical square),~ प्रिज्मीय प्रकाशीय गुनिया (Prism Square)

समकोण रेखा डालने के उपकरण (Instruments for Ranging Right -Angle Lines)

 शुद्धता से सर्वेक्षण रेखा के किसी बिंदु पर समकोण निकालने अथवा किसी बाहरी बिंदु से रेखा पर लम्ब डालने के लिए निम्न उपकरण काम मे लाये जाते हैं | जरीब सर्वेक्षण में ऐसे लम्ब या खसके डालने पड़ते है, क्योंकि इस सर्वेक्षण में कोणीय माप नहीं लिए जाते है |

1. खुला गुनिया (Cross Staff)

2. प्रकाशीय गुनिया  (Optical Square)


Instruments for Ranging Right -Angle Lines

 The following tools are used to accurately draw a right angle to a point on the survey line or to draw a perpendicular from an external point to the line. Such vertices or offsets have to be inserted in the chain survey, because angular measurements are not taken in this survey.

 1. Cross Staff

 2. Optical Square


1. खुला गुनिया (Cross Staff)

 किसी रेखा से लम्ब निकालने अथवा रेखा पर लंब डालने के लिए खुला गुनिया सबसे सरल प्रकार का उपकरण है | यह उपकरण निम्न दो प्रकार का होता है _

~ खुला गुनिया या स्वस्तिका छड़ (Open cross staff)

~ अष्ट भुजाकार फ्रेंच गुनिया (French cross staff)

1. Cross Staff

 Cross Staff is the simplest type of tool to find the perpendicular from a line or to put the perpendicular on the line. This device is of the following two types:

 ~ Open cross staff

 ~ French cross staff


~ खुला गुनिया या स्वस्तिका छड़ (Open cross staff)

 इस गुनिया की ब्लॉक में 2 जोड़ी खड़ी दृश्य झिरिया (sight vanes) कटी होती हैं, जो एक दूसरे के ठीक समकोण पर होती हैं | अतः इन जोड़ियों से दो दृष्टि रेखाएं अलग-अलग दिशा में निकलती हैं, वे एक दूसरे के समकोणक होती है |

 सर्वेक्षण रेखा के जिस बिंदु पर समकोण बनाना हो, वहां पर खड़े होकर, गुनिया की एक दृष्टि रेखा को सर्वेक्षण रेखा की ठीक सीध में लाया जाता है | अब गुनिया यंत्र की जो दूसरी दृष्टि रेखा होगी, वह पहली दृष्टि रेखा अथवा सर्वेक्षण रेखा के ठीक 90° पर होगी | अब इस दृष्टि रेखा पर आरेखन दंड गाड़ दिया जाता है |

 जब किसी बाहरी बिंदु से सर्वेक्षण रेखा पर लम्ब डालना हो, तो सर्वेक्षण रेखा पर चलते चलते, ऐसे बिंदु पर आकर ठहरते हैं, जहां से गुनिया की एक दृष्टि रेखा, सर्वेक्षण रेखा से सटे और दूसरी दृष्टि रेखा बाहरी बिंदु को काटते हुए निकले | अब गुनिया की स्थिति ठीक लंब के पाद पर होगी |


~ Open cross staff

 The block of this cross staff has 2 pairs of vertical sight vanes, which are at right angles to each other. Therefore, two lines of sight emerge from these pairs in different directions, they are at right angles to each other.

 Standing at the point where the survey line is to be made at right angles, a line of sight of the cross staff is brought exactly in line with the survey line. Now the second line of sight of cross staff  will be exactly 90° to the first line of sight or survey line. Now the ranging rod is buried on this line of sight.

 When a perpendicular is to be made on the survey line from an external point, then walking on the survey line, we stop at such a point, from where one line of sight of cross staff, adjacent to the survey line and the other line of sight crosses the outer point. Now the position of the cross staff will be exactly at the foot of the perpendicular.


~ अष्ट भुजाकार फ्रेंच गुनिया (French cross staff)

 इस गुनिया में 8 फलको वाली एक छोटी नलिका ( डिब्बी ) होती है, जिसके आमने सामने वाली फलकों में, ऊर्ध्वाधर दृश्य -झिरी कटी रहती है | इसके साथ ही एकांतर में ठीक सामने वाली झिरी मे महीन तार या घोड़े का बाल लगा रहता है | इस प्रकार की गुनिया से एक दूसरे के 45° का कोण बनाते हुए 4 दृष्टि रेखाएं निकलती है |

 फ्रेंच गुनिया से रेखाओं पर समकोण डाले जाते हैं और 45° के कोण भी स्थापित किए जा सकते हैं |

 गुनिया यन्त्र को ठीक से ऊर्ध्वाधर न पकड़ पाने अथवा बार-बार स्थिति बदल कर दृष्टि रेखा लेने के कारण, इन यंत्रों से बने समकोण की शुद्धता कम होती है |


~ French cross staff

 In this cross staff there is a small tube (box) with 8 faces, in which, in the opposite faces, the vertical visual-slit is cut. Along with this, a fine wire or horse hair is kept alternately in the slit right in front. From this type of cross staff, 4 lines of sight emerge making an angle of 45° to each other.

 With French cross staff, right angles are drawn on the lines and angles of 45° can also be established.

 Due to not being able to hold the cross staff  vertically or taking the line of sight by repeatedly changing the position, the accuracy of the right angle made by these instruments is less.


2. प्रकाशीय गुनिया (Optical Square)

 प्रकाशीय गुनिया से सर्वेक्षण रेखा पर ऊपर वर्णित गुनिया से अधिक परिशुद्धता से समकोण डाले जा सकते हैं | यह प्रकाश किरणों के दर्पण से टकराकर परावर्तित होने के सिद्धांत पर कार्य करता है |

 प्रकाशीय गुनिया निम्न तीन प्रकार के होते हैं _

~ गोल प्रकाशीय गुनिया (cylindrical optical square)

~ भारतीय प्रकाशीय गुनिया (Indian optical square)

~ प्रिज्मीय प्रकाशीय गुनिया (Prism Square)

2. Optical Square

 With the optical square, right angles can be made on the survey line with more precision than the cross staff described above. It works on the principle of reflecting light rays after hitting the mirror.

 There are three types of optical guna

 ~ cylindrical optical square

 ~ Indian optical square

 ~ Prism Square


~ गोल प्रकाशीय गुनिया (cylindrical optical square)

5 cm व्यास की तथा 1.25 cm ऊंची धातु की एक गोल डिबिया (Box) के अंदर दो खड़े दर्पण A तथा B इस प्रकार स्थापित होते हैं कि उनके मध्य ठीक 45° का कोण बनता है |

 दर्पण A पूरी तरह दर्पणी (Silvered) होता है,  जबकि दर्पण B का ऊपरी आधा भाग दर्पणी (Silvered) होता है और नीचे का आधा भाग साधारण कांच (Un-silvered) का रहता है | दर्पण A की दिशा को ऊपर ढक्कन में लगे एक पेंच की सहायता से समंजित किया जा सकता है, जबकि कांच  B पूर्ण रूप से आबद्ध होता है | इन कांचो के सामने, डिबिया की ऊर्ध्वाधर फलक में 1.5 mm ब्यास की तीन झिरिया बनी होती है | नेत्र झिरी a, इसके ठीक सामने वाली खिड़की  झिरी b तथा दोनों को मिलाने वाली रेखा के समकोण वाली तीसरी झिरी c होती है |

 प्रेक्षक ज़रीब रेखा पर खड़ा होकर, झिरी a के ठीक सामने बिंदु B पर लगे आरेख दंड को कांच B के निचले साधारण भाग में से देखता है | यह प्रकाश किरण उस तक सीधी पहुंचती है |

इसके साथ ही बिंदु O पर गाडे गए आरेखन का प्रतिबिंब भी वह इसी दर्पण के ऊपरी भाग पर बनाता हुआ देखता है | यह प्रकाश किरण झिरी c से घुसकर दर्पण A पर आती है और परावर्तित होकर दर्पण B पर आ जाती है और इससे भी परावर्तित होकर उसकी आंख तक पहुंचती है |

 यदि O और B प्रतिबिम्ब एक ही सीध में नजर आते हैं तो इन बिंदुओं से आने वाली रेखाएं एक दूसरे के समकोण होंगी |


~ cylindrical optical square

 Two standing mirrors A and B are placed inside a metal box of diameter 5 cm and height 1.25 cm in such a way that an angle of exactly 45° is formed between them.

 Mirror A is completely silvered, while the upper half of mirror B is silvered and the lower half is un-silvered. The direction of mirror A can be adjusted with the help of a screw mounted in the top lid, while glass B is completely bound. In front of these glasses, three slits of diameter 1.5 mm are made in the vertical face of the box. Eye slit a, the window immediately in front of it slit b and the third slit c at right angles to the line joining the two.

 The observer, standing on the chain line, looks at the ranging rod at point B, just opposite the slit a, through the lower normal part of the glass B. This light ray reaches him directly.

 Along with this, he also sees the image of the ranging rod at point O being made on the upper part of this mirror. This light ray entering through slit c comes to mirror A and after being reflected comes to mirror B and also gets reflected from it and reaches his eye.

 If O and B images appear in the same line, then the lines coming from these points will be at right angles to each other.


~ भारतीय प्रकाशीय गुनिया (Indian optical square)

 यह एक सरल प्रकार का प्रकाशीय गुनिया है | इसकी आकृति समलंबाकार प्रकार की खोखली डिबिया जैसी होती है, जिसका चौड़ा सिरा (PQRS) पूर्ण खुला होता है और इसमें ठीक सामने की फलक पूर्ण बंद होती है | डिबिया की तिरछी पार्श्व फलक पर 45° के कोण पर एक एक दर्पण लगा होता है (M1 व M2) और दर्पणो के ऊपरी भाग में आयताकार झिरी (A व B) होती है |

 प्रयोग विधि

 प्रेक्षक ज़रीब रेखा पर खड़ा होकर, उपकरण की खुली फलक PQRS को लक्ष्य (Object), जहां से ज़रीब रेखा पर लंब डालना है, की ओर रखता है और छिद्र A अथवा B से सुविधानुसार ज़रीब रेखा पर लगे आरेखन दंड को देखता हुआ, ज़रीब रेखा पर आगे पीछे चलता है, और ऐसी स्थिति प्राप्त कर लेता है, जहां से दोनों दंडो का प्रतिबिंब उपकरण के सामने वाले दर्पण में ठीक एक सीध में पड़ता दिखाई दे |

 जब ऐसा हो जाय, तो उपकरण की स्थिति लक्ष्य के लम्ब के ठीक पाद पर होगी | इससे बिंदु को साहूल द्वारा अथवा कंकड़ गिराकर भूमि पर उतार लिया जाता है |

 परीक्षण के समय आंख को झिरी के निचले किनारे के उस कोने की तरफ रखते हैं, जो खुले सिरे PQRS के पास पड़ता है और दूसरी झिरी से विकर्ण दिशा में देखते हैं |


~ Indian optical square

 It is a simple type of optical square. Its shape is like a trapezoidal type hollow box, whose wide end (PQRS) is fully open and in this the front face is completely closed. There is a mirror (M1 and M2) on the slant side face of the box at an angle of 45° and there are rectangular slits (A and B) in the upper part of the mirrors.

 method of use

 The observer, standing at the close line, points the open face PQRS of the instrument towards the object, perpendicular to the close line, and looks at the ranging rod on the close line from holes A or B, as is convenient for the close line. But it moves back and forth, and attains such a position from which the image of both the beams is seen to fall in exactly one line in the front mirror of the instrument.

 When this is done, the position of the instrument will be exactly at the foot of the perpendicular to the target. With this the point is brought down on the ground by plumb or by dropping a pebble.

 At the time of the test, keep the eye towards the corner of the lower edge of the slit, which is near the open end PQRS and look in a diagonal direction from the other slit.


~ प्रिज्मीय प्रकाशीय गुनिया (Prism Square)

 यह उपकरण भी लम्ब डालने के काम आता है और प्रकाशीय गुनिया के सिद्धांत पर कार्य करता है, परंतु प्रिज्म गुनिया, प्रकाशीय गुनिया से अधिक विश्वसनीय तथा सरल पड़ता है | इसमें प्रिज्म की फलकों को ही 45° पर बनाया जाता है, ताकि परिवर्तित किरणे अधिक प्रकाशित होकर प्रेक्षक तक पहुंच सके और उपकरण को किसी समंजन की आवश्यकता ना पड़े |
  प्रिज्मीय प्रकाशीय गुनिया की प्रयोग विधि भी प्रकाशीय गुनिया की भांति है |

~ Prism Square

 This device is also used to find the perpendicular and works on the principle of the optical square, but the prism square is more reliable and simpler than the optical square. In this, the faces of the prism itself are made at 45°, so that the changed rays can reach the observer by being more illuminated and the instrument does not require any adjustment.

 The method of using the prismatic optical squarr is also similar to that of the optical square.

Popular posts from this blog

भवनों के प्रकार (Types of Building) - (1) आवासीय भवन (Residential Buildings)(2) सार्वजनिक भवन (Public Buildings)(3) व्यवसायिक भवन (Commercial Buildings )(4) औद्योगिक भवन (Industrial Buildings)(5) धार्मिक तथा ऐतिहासिक भवन (Religious and Historical Buildings), उपयोग के आधार पर राष्ट्रीय भवन संहिता में भवनों को निम्न 9 वर्गों में रखा गया है -वर्ग A - आवासीय भवन (Residential)वर्ग B - शैक्षणिक भवन (Educational)वर्ग C - संस्थागत भवन (Institutional)वर्ग D - सभा भवन (Assembly)वर्ग E - व्यवसायिक भवन (Business)वर्ग F - वाणिज्यिक भवन (Mercantile)वर्ग G - औद्योगिक भवन (Industrial)वर्ग H - भंडार भवन (Storage)वर्ग J - जोखिम वाले भवन (Hazardous)

भवनों के प्रकार (Types of Building)  प्रयोग की दृष्टि से भवन निम्नलिखित प्रकार के होते हैं (1) आवासीय भवन (Residential Buildings) (2) सार्वजनिक भवन (Public Buildings) (3) व्यवसायिक भवन (Commercial Buildings ) (4) औद्योगिक भवन (Industrial Buildings) (5) धार्मिक तथा ऐतिहासिक भवन (Religious and Historical Buildings) Types of Building   From the point of view of building, the following types are  (1) Residential Buildings  (2) Public Buildings  (3) Commercial Buildings  (4) Industrial Buildings  (5) Religious and Historical Buildings (1) आवासीय भवन (Residential Buildings)  व्यक्ति अथवा परिवार के रहने के लिए जो मकान बनाए जाते हैं, यह आवासीय भवन कहते हैं | इनमें आवश्यक रूप से सोने के, बैठने के, स्नान करने, खाना बनाने तथा अन्य कार्यों के लिए अलग-अलग कमरे निर्मित किए जाते हैं | यह एकतली अथवा बहुतली होते हैं | इनमे वायु,  प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाती है | इनमें पेयजल आपूर्ति तथा दूषित जल निकासी की व्यवस्था भी की जाती है | आवासीय भवनों क...

Types of units ( fundamental & derived units)

Generally following two types of units are used: Fundamental units Derived units Fundamental units: The units which are internationally accepted for measuring the fundamental quantities, like length, mass, time, Amount of substance, temperature, Electric current and luminous intensity. Derived units: The units which are derived from the fundamental units are called derived units. Exp Velocity, Acceleration

सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत(Basic principles of surveying)

सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत (basic principles of survey) कार्य की परिशुद्धता को दृष्टि में रखते हुए सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत निम्नलिखित हैं (Following are the basic principles of survey keeping in view the precision of work) 1. पूर्ण से अंश की ओर सर्वेक्षण कार्य बढ़ाना (Working from whole to the part) 2.नए बिंदुओं की स्थिति कम से कम दो संदर्भ बिंदुओं से निर्धारित करना (Locating new points from two Reference point) 1.Working from whole to the part  2.Determining the position of new points with at least two reference points (Locating new points from two reference point) 1.प्रथम सिद्धांत के अनुसार सर्वेक्षण कार्य पूर्ण से शुरू किया जाता है  |और इसे अंश की ओर बढ़ाया जाता है जिस क्षेत्र में सर्वेक्षण करना होता है, सर्वप्रथम उसमें पर्याप्त मुख्य नियंत्रण बिंदुओं का बड़ी सावधानी से चयन किया जाता है, और इन बिंदु की स्थिति की परिशुद्धता से जांच की जाती है,  अब इन बिंदुओं के द्वारा लघु बिंदु स्थापित किए जाती हैं जिनमें कम परिशुद विधि अपनाई जा सकती है |   ...