Skip to main content

चुंबकीय दिकमान मापन की प्रणालियां (System of Measuring Magnetic Bearing) - 1. पूर्वव्रत दिकमान प्रणाली (Whole Circle Bearing System),2. चतुर्थांश दिकमान प्रणाली (Quadrantal Bearing system) अथवा समानीत दिकमान प्रणाली (Reduced Bearing System)

चुंबकीय दिकमान मापन की प्रणालियां (System of Measuring Magnetic Bearing)

 दिकमान मापने तथा व्यक्त करने की दो प्रणालियां है | सामान सर्वेक्षणो में चुंबकीय दिकमान ही लिए जाते हैं -

1. पूर्वव्रत दिकमान प्रणाली (Whole Circle Bearing System)

2. चतुर्थांश दिकमान प्रणाली (Quadrantal Bearing system) अथवा समानीत दिकमान प्रणाली (Reduced Bearing System)

System of Measuring Magnetic Bearing

 There are two systems of measuring and expressing Bearing. Magnetic Bearing scales are taken in surveys work -

 1. Whole Circle Bearing System

 2. Quadrantal Bearing System or Reduced Bearing System


1. पूर्वव्रत दिकमान प्रणाली (Whole Circle Bearing System)

 इस प्रणाली में किसी रेखा का दिकमान, चुंबकीय उत्तर (Magnetic North) या दक्षिणावर्त दिशा अर्थात घड़ी की सुई की घूम दिशा (Clockwise) मे मापा जाता है | षाष्टिक पद्धति (Sexagesimal system) मे व्रत की पूर्ण परिधि को 360° ( डिग्री ) में बांटा गया है | 1 डिग्री में 60' ( मिनट) तथा 1 मिनट में 60" (सेकंड ) लिये जाते हैं | अतः रेखा का दिकमान 0° से 360° तक कुछ भी हो सकता है |

 चुंबकीय उत्तर से दक्षिणावर्त घूमते हुए, 90° पर पूर्व (East), 180° पर दक्षिण (South) और 270° पर पश्चिम (West) दिशाएं आते हैं | परंतु रेखा के कोणीय माप के साथ दिशा चिन्ह लगाने की आवश्यकता नहीं है |

 प्रिज़्मी दिकसूचक इसी प्रणाली में आशंकित होता है |


1. Whole Circle Bearing System

 In this system, the mass of a line is measured in the magnetic north or clockwise direction. In the Sexagesimal system, the complete circumference of the circle is divided into 360° (degrees). 60' (minutes) are taken in 1 degree and 60" (seconds) are taken in 1 minute. So the scale of the line can be anything from 0° to 360°.

 Rotating clockwise from magnetic north, the directions come east at 90°, south at 180° and west at 270°. But there is no need to put a direction mark with the angular measurement of the line.

 The prismatic compass is based on this system.


2. चतुर्थांश दिकमान प्रणाली (Quadrantal Bearing system) अथवा समानीत दिकमान प्रणाली (Reduced Bearing System)

 इस प्रणाली में रेखा कर दिकमान उत्तर अथवा दक्षिण दिशा ( जो भी रेखा के समीप पडती हो ) से पूर्व या पश्चिम दिशा की ओर, दक्षिणावर्त  (clockwise) अथवा वामावर्त (anticlockwise) मापा जाता है |

 पूर्वव्रत को चित्र के अनुसार चार चतुर्थांश में बांट लिया जाता है, ताकि रेखा किसी एक चतुर्थांश में स्थित हो जाए | इस प्रकार रेखा के दिकमान के साथ उसका चतुर्थांश लिखना भी जरूरी हो जाता है | चतुर्थांश को स्पष्ट करने के लिए उससे सटी हुई दो दिशा के प्रथम अक्षर लिखे जाते हैं | शुरू का अक्षर N या S होगा, मध्य मे कोण का मान तथा अंत में E या W अक्षर लिखे जाते हैं |

 इसे प्रणाली में किसी भी रेखा का दिकमान 90° से अधिक नहीं हो सकता है, क्योंकि इसके बाद उसका चतुर्थांश बदल जाता है |

 सर्वेक्षक दिकसूचक में चतुर्थांश दिकमान प्रणाली में मापन किया जाता है | समानीत दिकमान से गणनाए  सरल पड़ती हैं, क्योंकि यह मान त्रिकोणमिति पर आधारित है |


2. Quadrantal Bearing System or Reduced Bearing System

 In this system, the scale of the line is measured from the north or south direction (whichever falls near the line) to the east or west direction, clockwise or anticlockwise.

 Quadrantal Bearing is divided into four quadrants according to the picture, so that the line is located in one of the quadrants. Thus it becomes necessary to write the quadrant of the line along with its bearing. To clarify the quadrant, the first letters of the two directions adjacent to it are written. The starting letter will be N or S, the value of the angle in the middle and the letter E or W is written at the end.

 In this system, the bearing of any line cannot exceed 90°, because after that its quadrant changes.

 In the surveyor's compass, the measurement is done in the quadrant bearing system. Calculations with reduced bearing system are simpler, as this value is based on trigonometry.


 दोनों प्रणालियों की तुलना (Comparison of W.C.B and Q.B system


 पूर्णवृत दिकमान प्रणाली (Whole circle bearing system)

 1. दिकमान 0°-360° तक होते हैं और एक चक्र पूर्ण करते हैं |

2. दिकमान सर्वदा उत्तर से दक्षिणावर्त दिशा में बढ़ते हैं |

3. यह प्रणाली स्पष्ट और सरल है | दिकमान के साथ कोई दिग -बिंदु नहीं लगानी पड़ती है |

4.90° से अधिक कोण के मान ज्ञात करने में दिक्कत पड़ती है | लॉग टेबल का सीधा उपयोग नहीं हो पाता है |

5. इस प्रणाली में किसी रेखा के अग्र तथा पश्य दिकमानो का अंतर जो 180° होता है, जो गणना करके ही निकल पाता है |

6. इस प्रणाली पर प्रिज़्म दिसूचक बनाया गया है |


Whole circle bearing system

 1. The scales range from 0°-360° and complete one cycle.

 2. The magnitude always moves from north to clockwise.

 3. The system is clear and simple. There is no bearing point to be attached to the bearing.

4. There is a problem in finding the value of angle greater than 90°. The log table cannot be used directly.

 5. In this system, the difference between the fore bearing and back bearing of a line is 180°, can be calculated.

 6. Prismatic compass is made on this system.


 चतुर्थांश दिकमान प्रणाली (Quadrantal Bearing system) अथवा समानीत दिकमान प्रणाली (Reduced Bearing System)

1. दिकमान 0°-90° तक होते हैं और चक्र के चतुर्थांश तक ही सीमित रहते हैं |

2. दिकमान उत्तर और दक्षिण में पूर्व व पश्चिम दिशा की ओर ( दक्षिणावर्त / वामावर्त ) बढ़ते हैं |

3. यह कठिन प्रणाली है | दिकमान के आगे पीछे दिग -बिंदु लगाने आवश्यक हैं, जैसे  N30°E, S30°E |

4. सभी कोणीय मान 90° तक होते हैं | लॉग टेबल से इनके मान सीधे पढ़े जा सकते हैं |

5. इसे प्रणाली में रेखा के अग्र तथा पश्य दिकमानो का आंशिक मान एक ही होता है, परंतु दिग बिंदु के स्थान आपस में बदल जाते हैं |

6. इससे प्रणाली पर सर्वेक्षक दिकसूचक का निर्माण हुआ है |


Quadrantal Bearing System or Reduced Bearing System

 1. The scales range from 0°-90° and are confined to the quadrant of the circle.

 2. The bearing moves in north and south towards east and west direction (clockwise / Anti clockwise).

 3. It's a tough system. Bearing-points are required to be placed in front of the scale, e.g. N30°E, S30°E.

 4. All angular values ​​are up to 90°. Their values ​​can be read directly from the log table.

 5. In this system, the partial values ​​of the fore bearing and back bearing of the line are the same, but the positions of the bearing points are interchanged.

 6. This has led to the creation of surveyor compass on the system.

Popular posts from this blog

भवनों के प्रकार (Types of Building) - (1) आवासीय भवन (Residential Buildings)(2) सार्वजनिक भवन (Public Buildings)(3) व्यवसायिक भवन (Commercial Buildings )(4) औद्योगिक भवन (Industrial Buildings)(5) धार्मिक तथा ऐतिहासिक भवन (Religious and Historical Buildings), उपयोग के आधार पर राष्ट्रीय भवन संहिता में भवनों को निम्न 9 वर्गों में रखा गया है -वर्ग A - आवासीय भवन (Residential)वर्ग B - शैक्षणिक भवन (Educational)वर्ग C - संस्थागत भवन (Institutional)वर्ग D - सभा भवन (Assembly)वर्ग E - व्यवसायिक भवन (Business)वर्ग F - वाणिज्यिक भवन (Mercantile)वर्ग G - औद्योगिक भवन (Industrial)वर्ग H - भंडार भवन (Storage)वर्ग J - जोखिम वाले भवन (Hazardous)

भवनों के प्रकार (Types of Building)  प्रयोग की दृष्टि से भवन निम्नलिखित प्रकार के होते हैं (1) आवासीय भवन (Residential Buildings) (2) सार्वजनिक भवन (Public Buildings) (3) व्यवसायिक भवन (Commercial Buildings ) (4) औद्योगिक भवन (Industrial Buildings) (5) धार्मिक तथा ऐतिहासिक भवन (Religious and Historical Buildings) Types of Building   From the point of view of building, the following types are  (1) Residential Buildings  (2) Public Buildings  (3) Commercial Buildings  (4) Industrial Buildings  (5) Religious and Historical Buildings (1) आवासीय भवन (Residential Buildings)  व्यक्ति अथवा परिवार के रहने के लिए जो मकान बनाए जाते हैं, यह आवासीय भवन कहते हैं | इनमें आवश्यक रूप से सोने के, बैठने के, स्नान करने, खाना बनाने तथा अन्य कार्यों के लिए अलग-अलग कमरे निर्मित किए जाते हैं | यह एकतली अथवा बहुतली होते हैं | इनमे वायु,  प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाती है | इनमें पेयजल आपूर्ति तथा दूषित जल निकासी की व्यवस्था भी की जाती है | आवासीय भवनों क...

Types of units ( fundamental & derived units)

Generally following two types of units are used: Fundamental units Derived units Fundamental units: The units which are internationally accepted for measuring the fundamental quantities, like length, mass, time, Amount of substance, temperature, Electric current and luminous intensity. Derived units: The units which are derived from the fundamental units are called derived units. Exp Velocity, Acceleration

सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत(Basic principles of surveying)

सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत (basic principles of survey) कार्य की परिशुद्धता को दृष्टि में रखते हुए सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत निम्नलिखित हैं (Following are the basic principles of survey keeping in view the precision of work) 1. पूर्ण से अंश की ओर सर्वेक्षण कार्य बढ़ाना (Working from whole to the part) 2.नए बिंदुओं की स्थिति कम से कम दो संदर्भ बिंदुओं से निर्धारित करना (Locating new points from two Reference point) 1.Working from whole to the part  2.Determining the position of new points with at least two reference points (Locating new points from two reference point) 1.प्रथम सिद्धांत के अनुसार सर्वेक्षण कार्य पूर्ण से शुरू किया जाता है  |और इसे अंश की ओर बढ़ाया जाता है जिस क्षेत्र में सर्वेक्षण करना होता है, सर्वप्रथम उसमें पर्याप्त मुख्य नियंत्रण बिंदुओं का बड़ी सावधानी से चयन किया जाता है, और इन बिंदु की स्थिति की परिशुद्धता से जांच की जाती है,  अब इन बिंदुओं के द्वारा लघु बिंदु स्थापित किए जाती हैं जिनमें कम परिशुद विधि अपनाई जा सकती है |   ...