जरीब सर्वेक्षण की क्षेत्र शब्दावली (Terms Used in chain Surveying) - 1. सर्वेक्षण स्टेशन (Survey station),2. सर्वेक्षण रेखाएं (Survey Lines) - ~ आधार रेखा (Base line)~ मुख्य रेखा (Main line)~ संयोग रेखा (Tie line)~ जांच रेखा (Check line),3. खसके (Offsets),4. ज़रीबवाला (Chain Man)
जरीब सर्वेक्षण की क्षेत्र शब्दावली (Terms Used in chain Surveying)
1. सर्वेक्षण स्टेशन (Survey station)
यह सर्वेक्षेत्र में स्थापित किए गए नियंत्रण बिंदु (Control Points) होते हैं, जिनकी मध्य दूरी ज़रीब / फीते द्वारा नापी जाती है | यह स्टेशन अगल-बगल के स्टेशनों से दिखाई पडने चाहिए | क्षेत्र में तथा नक्शे पर इन्हें अंग्रेजी वर्णमाला A, B, C...... से प्रदर्शित किया जाता है |
जब दो मुख्य स्टेशनों के बीच, आवश्यक होने पर, कोई अन्य स्टेशन स्थापित किया जाता है तो उसे उप स्टेशन (Subsidiary Station) या संयोग स्टेशन (Tie Station) कहते हैं | इसे T1,T2, T3 आदि से प्रदर्शित किया जाता है |
सर्वेक्षण स्टेशन पर एक या इससे अधिक सर्वेक्षण रेखाएं आकर मिलती हैं |
1. Survey station
These are the Control Points established in the survey area, the middle distance of which is measured by the chain / tape. This station should be visible from the adjoining stations. In the area and on the map, they are displayed by the English alphabet A, B, C.......
When another station is established between two main stations, if necessary, it is called Subsidiary Station or Tie Station. It is represented by T1, T2, T3 etc.
One or more survey lines meet at the survey station.
2. सर्वेक्षण रेखाएं (Survey Lines)
दो स्टेशनों को जोड़ने वाली सीधी रेखा को सर्वेक्षण रेखा कहते हैं | इसे ज़रीब रेखा (Chain line) भी कहते हैं | ज़रीब सर्वेक्षण में इसी का नाप किया जाता है | वास्तव में भूमि पर यह कोई रेखा नहीं होती है, यह तो दिशा का भान कराने के लिए मान ली जाती है | सर्वेक्षण रेखाएं प्रकार की दृष्टि से निम्न प्रकार की होती हैं -
~ आधार रेखा (Base line)
~ मुख्य रेखा (Main line)
~ संयोग रेखा (Tie line)
~ जांच रेखा (Check line)
2. Survey Lines
A straight line connecting two stations is called a survey line. It is also called chain line. This is measured in a chain survey. In fact, this is not a line on the ground, it is assumed to give a sense of direction. The survey lines are of the following types in terms of type:
~ Base line
~ Main line
~ Tie line
~ Check line
~ आधार रेखा (Base line)
यह सर्वेक्षण रेखाओं के ढांचे में सबसे लंबी रेखा होती है, जिस पर सर्वेक्षण कार्य का पूरा ढांचा आधारित रहता है | यह सर्वेक्षण क्षेत्र के मध्य में डाली जाती है | क्योंकि संपूर्ण सर्वेक्षण कार्य की शुद्धता इस रेखा पर निर्भर करती है, अतः इसकी बड़ी सावधानी से दो अथवा तीन बार पैमाइश कर लेनी चाहिए |
बड़े क्षेत्रों में दो आधार रेखाएं भी डाली जा सकती हैं, जो एक दूसरे को क्रॉस × की भांति काटनी चाहिए |
~ Base line
It is the longest line in the framework of survey lines, on which the entire structure of the survey work is based. It is inserted in the middle of the survey area. Since the accuracy of the entire survey work depends on this line, it should be measured with great care two or three times.
Large areas can also have two baselines, which should cross each other like a cross × .
~ मुख्य रेखा (Main line)
यह रेखाएं सर्वेक्षण क्षेत्र की सीमाओं के साथ डाली जाती हैं और मुख्य सर्वेक्षण स्टेशनों को जोड़ती है | इस प्रकार यह एक ढांचा बनाती हैं | मुख्य रेखाओं की पैमाइश भी ध्यान से करनी चाहिए | मुख्य रेखाओं को इसकी अगल-बगल के स्टेशनो के नामित अक्षरों A-B, B-C आदि से प्रदर्शित किया जाता है |
~ Main line
These lines are inserted along the boundaries of the survey area and connect the main survey stations. Thus it forms a framework. The main lines should also be measured carefully. The main lines are displayed with the letters A-B, B-C etc. of the stations adjacent to it.
~ संयोग रेखा (Tie line)
संयोग स्टेशनों (उप स्टेशनों ) को जोड़ने वाली रेखा, संयोग रेखा कहलाती है | यह रेखा क्षेत्र के भीतरी भागों को, जो मुख्य रेखा से दूर पड़ते हैं, उनकी स्थिति ज्ञात करने तथा विस्तृत विवरण लेने के लिए डाली जाती है |
संयोग रेखा को संयोग स्टेशन के नामित अक्षरों,
T1 - T2 आदि से पहचाना जाता है |
~ Tie line
The line joining sub-stations is called tie Line. This line is inserted to find out the position of the inner parts of the area, which fall away from the main line and to take a detailed description.
The tie line is designated by the letters of the coincidence station, Identified by T1 - T2 etc.
~ जांच रेखा (Check line)
सर्वेक्षण कार्य के ढांचे की शुद्धता तथा आरेखन की यथार्थता की जांच करने के लिए जो रेखा विशेष रूप से क्षेत्र में डाली जाती है, जांच रेखा कहलाती है | यह त्रिभुज ढांचे के शीर्ष से निकाली जाती है | आरेखन के समय यदि नक्शे पर इसकी लंबाई, क्षेत्र की लंबाई से मेल खा जाती है, तो सभी सर्वेक्षण रेखाओं की शुद्धता प्रमाणित हो जाती है | आवश्यक होने पर क्षेत्र में एक से अधिक जांच रेखाएं भी डाली जाती है |
~ Check line
The line which is specially inserted in the area to check the correctness of the structure of the survey work and the accuracy of the drawing is called the check line. This line is drawn from the top of the triangle structure. At the time of drawing, if its length on the map matches the length of the area, then the accuracy of all the survey lines is certified. If necessary, more than one check line is also inserted in the area.
3. खसके (Offsets)
सर्वेक्षण रेखाओं के दोनों ओर ( पार्श्व मे ) स्थित बिंदुओ व आकृतियों की स्थिति ज्ञात करने के लिए, सर्वेक्षण रेखा से उनकी दूरी नापी जाती है | इस प्रकार पार्श्व दूरी लेने की क्रिया को खसका कहते हैं |
खसके ज़रीब रेखा के समकोण अथवा तिरछे लिए जा सकते हैं | समकोण खसका बेहतर रहता है, क्योंकि एक ही समकोणक माप से बिंदु की स्थिति का निर्धारण किया जा सकता है जबकि तिरछे खसको की न्यूनतम संख्या दो होनी चाहिए |
3. Offsets
To find the position of the points and figures located on either side of the survey lines (in the side), their distance from the survey line is measured. In this way, the process of taking lateral distance is called Offsets.
Offsets can be taken at right angles to the near line or diagonally. The right angle position is better, because the position of the point can be determined with a single right angle measurement, while the minimum number of diagonal Offsets should be two.
4. ज़रीबवाला (Chain Man)
ज़रीब द्वारा मापन लिए दो व्यक्तियों की आवश्यकता पड़ती है | एक आदमी ज़रीब का अगला हैंडल थाम कर आगे आगे चलता है और दूसरा व्यक्ति जरीब का पिछला हैंडल पकड़कर उसका अनुसरण करता है |
अगले जरीवाला को अग्रचर या अगुआ (Leader) तथा पिछले जरीबवाला को अनुचर (Follower) कहते है | पछुआ को अगुआ की अपेक्षा अधिक अनुभवी होना आवश्यक है, क्योंकि उसी के निर्देशों के अनुसार अगुआ को कार्य करना होता है |
4. Chain Man
Two persons are required to measure by Chain. One man walks forward holding the front handle of Chain and the other person follows by holding Chain back handle.
The next Chain Man is called the leader and the previous Chain Man is called the follower. The follower must be more experienced than the leader, because the leader has to act according to his instructions.