Skip to main content

प्रकाष्ठ, वृक्षों का वर्गीकरण (Classification of Tree) - 1.उत्पत्ति या बढ़ोतरी के आधार पर वर्गीकरण-~बहिर्जात या बहिर्मुखी वृक्ष (Exogenous tree or outward growing trees)~अन्तर्जात या अंतर्मुखी वृक्ष (Endogenous tree or Inward growing trees), 2.मौसम या हरियाली के आधार पर वर्गीकरण-यह निम्न दो प्रकार के होते हैं ~सदाबहारी वृक्ष (Coniferous or Evergreen Trees)~पतझड़ी वृक्ष ( Deciduous or Season Trees)

प्रकाष्ठ, वृक्षों का वर्गीकरण (Classification of Tree)




प्रकाष्ट  के तीन रूप हैं

(1) जब वह जीवित वृक्ष के रूप में होता है तो इसे जीवित या खड़ा प्रकष्ट (Standing Timber)कहते हैं |

(2) जब वृक्ष को काटकर गिराया जाता है तो वह कच्चा निर्जीव प्रकष्ट के नाम से जाना जाता है |

(3) जब इसे चीरकर विभिन्न उपयोगी रूप जैसे धरन (Beam),  कड़ियां (Battens), पटरे (Planks) दे दिए जाते हैं तो यह परिवर्तित प्रकष्ट (Converted Timber) कहलाता है |


There are three forms of timber

 (1) When it is in the form of a living tree, it is called standing or standing timber.

 (2) When the tree is cut down, it is known as raw lifeless timber.

 (3) When it is ripped and given various useful forms like beams, battens, planks, it is called Converted Timber.


 वृक्षों का वर्गीकरण

 वृक्षों का वर्गीकरण मुख्यतः दो प्रकार से किया जाता है


1.उत्पत्ति या बढ़ोतरी के आधार पर वर्गीकरण-

~बहिर्जात या बहिर्मुखी वृक्ष (Exogenous tree or outward growing trees)

~अन्तर्जात या अंतर्मुखी वृक्ष (Endogenous tree or Inward growing trees)

Classification of trees

 The classification of trees is mainly done in two ways.


 1.Classification on the basis of origin or growth.

~ Exogenous tree or outward growing trees

 ~Endogenous tree or inward growing trees


1.बहिर्जात या बहिर्मुखी वृक्ष (Exogenous tree or outward growing tree)-

यह वृक्ष ऊंचाई के साथ-साथ मोटाई (तने की मोटाई) मैं भी बढ़ते हैं | तने की वृद्धि अंदर से बाहर की ओर होती है |  इसका तना प्रतिवर्ष अधिक मोटा होता जाता है | इसकी  छाल के नीचेे प्रतिवर्ष एक वलय जुड़ जाता है | इंजीनियरी कार्यों में बहिर्जात  वृक्ष अधिक प्रयोग में लाये  जाते है |

 टीक, शीशम,  साल,  देवधर, चीड़, बबूल आदि वृक्ष बहिर्जात वृक्ष है |


1.Exogenous tree or outward growing tree -

This tree grows in height as well as thickness (stem thickness).  The stem grows from inside to outside.  Its stem gets thicker every year.  One ring is added annually under its bark.  Exogenous trees are used more in engineering work.

 Teak, rosewood, sal, deodhar, pine, acacia etc are exogenous trees.


2.अन्तर्जात या अंतर्मुखी वृक्ष (Endogeneous or Inward growing tree)-

यह वृक्ष ऊंचाई में तो बढ़ते  है परंतु मोटाई में बाहर की ओर नहीं बढ़ते है | इनका घेरा बहुत कम होता है और प्रतिवर्ष इनकेे तने के अंदर  की तरफ वृद्धि होती है | तने की बाहरी मोटाई में कोई अंतर नहीं आता | इनकी ऊंचाई में वृद्धि कड़ियों में होती है दो कड़ियों के सिरे एक गाठ द्वारा जुड़े हुए होते हैं | इनके तने की भीतर स्पष्ट वलय ना होकर लंबे -लंबे रेशे निकलते  हैं | इनका तना लंबा पतला व लचकदार होता है | इंजीनियरिंग कार्यों में अन्तर्जात वृक्ष का उपयोग नाममात्र है  |

 बॉस,  नारियल,  ताड, खजूर आदि वृक्ष इस वर्ग में आते हैं |

2.Endogeneous or Inward growing tree -

This tree grows in height but does not grow outward in thickness.  Their circumference is very small and every year they grow inside the stem.  There is no difference in the outer thickness of the stem.  Their height increases in the links, the ends of the two links are connected by a knot.  Longer fibers are produced instead of a clear ring inside their trunk.  Their stem is long, thin and elastic.  The use of endogenous trees in engineering works is nominal.

 Bamboo, coconut, palm, palm etc trees fall in this category.


 2.मौसम या हरियाली के आधार पर वर्गीकरण-

यह निम्न दो प्रकार के  होते  हैं

 ~सदाबहारी  वृक्ष (Coniferous or Evergreen Trees)

~पतझड़ी वृक्ष ( Deciduous or Season Trees)


2.Classification based on weather or greenery -

These are of the following two types

~Coniferous or Evergreen Trees

~Deciduous or Season Trees


1.सदाबहारी वृक्ष (Coniferous or Evergreen trees)-

इन वृक्षों की पत्तियां नई पत्तियां आने पर ही गिरती हैं | इनहे  शंकु वृक्ष भी कहते हैं,क्योंकि इनकी पत्तियां लम्बी, पतली व नुकीली होती हैं | इनके फल भी शंकुनुमा होते हैंं  इन वृक्षो की लकड़ी मुलायम होती है |

देवदार, युक्लिप्टिस, ताड़ वृक्ष सदाबहार वृक्ष कहते है |

1.Coniferous or Evergreen trees -

The leaves of these trees fall only when new leaves arrive.  They are also called cone trees, because their leaves are long, thin and pointed.  Their fruits are also conical, the wood of these trees is soft.

 Cedar, eucalyptis, palm tree are called evergreen trees.


2.पतझड़ी वृक्ष (Deciduous or Season Trees)-

यह चौड़े पत्तों वाले वृक्ष होती हैं | पतझड़ ऋतु में इन वृक्षों की पत्तियांं झड़ जाती हैं और बसंत ऋतु आने पर पुनः निकल आती हैं  | इन वृक्षों की लकड़ी कठोर होती है | टीक, शीशम,आम, जामुन आदि वृक्ष पतझड़ी वृक्ष कहलाते हैं |

 ध्यान रहे कि नरम लकड़ी अथवा कठोर लकड़ी का इनके भौतिक गुणों और सामर्थ से कोई मेल नहीं है यह नुकीले  अथवा चौड़ी पत्तियों वाले वृक्षों का वर्गीकरण करने की एक पद्धति है |


2.Deciduous or Season Trees -

It is a tree with broad leaves.  The leaves of these trees fall in the fall and come back again in the spring.  The wood of these trees is hard.  Trees like teak, rosewood, mango, berries etc. are called deciduous trees.

 Keep in mind that soft wood or hard wood has no match with their physical properties and strength, it is a method of classifying trees with pointed or broad leaves.

Popular posts from this blog

भवनों के प्रकार (Types of Building) - (1) आवासीय भवन (Residential Buildings)(2) सार्वजनिक भवन (Public Buildings)(3) व्यवसायिक भवन (Commercial Buildings )(4) औद्योगिक भवन (Industrial Buildings)(5) धार्मिक तथा ऐतिहासिक भवन (Religious and Historical Buildings), उपयोग के आधार पर राष्ट्रीय भवन संहिता में भवनों को निम्न 9 वर्गों में रखा गया है -वर्ग A - आवासीय भवन (Residential)वर्ग B - शैक्षणिक भवन (Educational)वर्ग C - संस्थागत भवन (Institutional)वर्ग D - सभा भवन (Assembly)वर्ग E - व्यवसायिक भवन (Business)वर्ग F - वाणिज्यिक भवन (Mercantile)वर्ग G - औद्योगिक भवन (Industrial)वर्ग H - भंडार भवन (Storage)वर्ग J - जोखिम वाले भवन (Hazardous)

भवनों के प्रकार (Types of Building)  प्रयोग की दृष्टि से भवन निम्नलिखित प्रकार के होते हैं (1) आवासीय भवन (Residential Buildings) (2) सार्वजनिक भवन (Public Buildings) (3) व्यवसायिक भवन (Commercial Buildings ) (4) औद्योगिक भवन (Industrial Buildings) (5) धार्मिक तथा ऐतिहासिक भवन (Religious and Historical Buildings) Types of Building   From the point of view of building, the following types are  (1) Residential Buildings  (2) Public Buildings  (3) Commercial Buildings  (4) Industrial Buildings  (5) Religious and Historical Buildings (1) आवासीय भवन (Residential Buildings)  व्यक्ति अथवा परिवार के रहने के लिए जो मकान बनाए जाते हैं, यह आवासीय भवन कहते हैं | इनमें आवश्यक रूप से सोने के, बैठने के, स्नान करने, खाना बनाने तथा अन्य कार्यों के लिए अलग-अलग कमरे निर्मित किए जाते हैं | यह एकतली अथवा बहुतली होते हैं | इनमे वायु,  प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाती है | इनमें पेयजल आपूर्ति तथा दूषित जल निकासी की व्यवस्था भी की जाती है | आवासीय भवनों के अंतर्गत मकान, बंगला, फ्लैट, क्वार्टर आदि आ

सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत(Basic principles of surveying)

सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत (basic principles of survey) कार्य की परिशुद्धता को दृष्टि में रखते हुए सर्वेक्षण के मूलभूत सिद्धांत निम्नलिखित हैं (Following are the basic principles of survey keeping in view the precision of work) 1. पूर्ण से अंश की ओर सर्वेक्षण कार्य बढ़ाना (Working from whole to the part) 2.नए बिंदुओं की स्थिति कम से कम दो संदर्भ बिंदुओं से निर्धारित करना (Locating new points from two Reference point) 1.Working from whole to the part  2.Determining the position of new points with at least two reference points (Locating new points from two reference point) 1.प्रथम सिद्धांत के अनुसार सर्वेक्षण कार्य पूर्ण से शुरू किया जाता है  |और इसे अंश की ओर बढ़ाया जाता है जिस क्षेत्र में सर्वेक्षण करना होता है, सर्वप्रथम उसमें पर्याप्त मुख्य नियंत्रण बिंदुओं का बड़ी सावधानी से चयन किया जाता है, और इन बिंदु की स्थिति की परिशुद्धता से जांच की जाती है,  अब इन बिंदुओं के द्वारा लघु बिंदु स्थापित किए जाती हैं जिनमें कम परिशुद विधि अपनाई जा सकती है |     इस सिद्धांत से लघु त्र

भवन की योजना (Planning of Buildings), भवन योजना के सिद्धांत (Principles of Building Planning)

भवन की योजना (Planning of Buildings)  भवन चाहे छोटा हो अथवा बड़ा आवासीय हो, सार्वजनिक हो अथवा औद्योगिक, इसकी पूर्ण योजना निर्माण से पहले बना लेना आवश्यक है | भवन की योजना बनाने से निम्न लाभ होते हैं - 1. आवश्यकता के अनुसार भवन के खंडों का विन्यास किया जा सकता है | 2. भवन की निर्माण लागत पर नियंत्रण रहता है | 3. भवन में अधिक सुविधाएं प्राप्त की जा सकती हैं | 4. संरचना में आवश्यक फेरबदल व तोड़फोड़ से बचा जा सकता है | 5. समय के अंदर भवन तैयार हो सकता है | सामग्री श्रमिक तथा समय का पूर्ण उपयोग होता है | Planning of Buildings  Whether the building is small or big residential, public or industrial, it is necessary to make its complete plan before construction. Building planning has the following benefits -  1. The building blocks can be configured as per the requirement.  2. Control over the construction cost of the building.  3. More facilities can be availed in the building.  4. Necessary alterations and sabotage in the structure can be avoided.  5. Building can be ready withi