टाइल का वर्गीकरण (Types of tiles) -पॉट टाइल्स (pot tiles),पैन टाइल (pan tiles),इलहाबादी टाईले (Allhabadi Tiles),मंगलुरी टाइल (Mangluri tiles),रिज या कूट टाइल (Ridge tiles),नाली टाइले (Drain Tiles)
टाइल का वर्गीकरण (Types of tiles)
When the thickness of the bricks is kept at 4 mm or less, they are known as tiles. The length width of the tiles can be greater than normal bricks, but their thickness is kept from 10 mm to 40 mm. The frog is not kept in the tile.
उपयोग की दृष्टि से टाईले निम्न प्रकार की होती है -
(1) फर्शी टाइले ( Flooring or paving Tiles )
(2) दीवार टाईले (Wall Tiles)
(3) छत टाईले (Roofing Tiles)
(4) नाली टाईले (Drain Tiles)
Tiles are of the following types of usage -
(1) Flooring or paving tiles
(2) Wall Tiles
(3) Roofing Tiles
(4) Drain Tiles
आकर की दृष्टि से टाईले निम्न प्रकार की होती है -
In terms of size, the tiles are as follows -
(1) पॉट टाईले (Pot tiles )
(2) पैन टाईले (Pan tiles)
(3) इलाहाबादी टाईले (Allahabad Tiles )
(4) मंगलूरी टाईले (Manglore tiles)
In terms of size, the tiles are as follows -
(1) Pot tiles
(2) Pan tiles
(3) Allahabad Tiles
(4) Manglore tiles
1.पॉट टाइल्स (pot tiles)-
यह देसी टाइलें हैं जो समानता कुम्हार की चक्के पर तैयार की जाती है | छन्नाक शंकु की भांति गोल ढालकर इसे तार से दो भागों में काट लिया जाता है और सूखा कर पजावे मे पकाया जाता है | लम्बाई मे इसे कुछ टेपर रखा जाता है ताकि यह दूसरे अर्ध गोल भाग मे अटकी रहे और नीचे को न फिसले |
1.Pot tiles -
These are indigenous tiles which are prepared on parity potter's wheel. Like a conical cone, round it with a wire It is cut into two parts and dried and cooked in pajava. At length, some taper is kept so that it remains stuck in the other half-circular part and does not slide down.
यह टाइल्स S- शेप की होती है और एक दूसरे पर चढ़ाव देकर रखी जाती है |
यह टाईले 4cm×2cm बत्तो पर लगाई जाती है |टाइल के ऊपरी सिरे के पास छिद्र होता है जिसमे कील ठोक कर इसे बैटन के साथ जड़ दिया जाता है |
2.Pan tiles -
These tiles are of S-shape and placed on each other by giving rise.
This tie is applied on 4cm × 2cm lights. There is a hole near the top end of the tile, in which the nail is pushed and rooted with the baton.
यह टाइल दो भागो मेंं होती है |नीचे चपटा भाग रखकर उसके ऊपर अर्ध गोलाकार भाग टिकाया जाता है |टाइल के दोनों भाग टेपर होते है, जिससे एक भाग दूसरे भाग मे भली भाती अटक जाता है |निचले भाग मे एक उभरी हुई रिब बनी होती है, जिसके कारण यह बत्ते पर टिकी रहती है |
यह टाइले एक अथवा दो परतो मे लगाई जाती है |यह रिज (Ridge ) तथा इवज़ (Eaves) पर लगाई जाती है |
3.Allhabadi Tiles -
This tile is in two parts.
The semi-circular part is placed on top of it by keeping the flat part at the bottom. Both parts of the tile are tapped, so that one part is stuck on the other part. A raised rib is formed at the bottom, due to which it rests on the wick. Lives This tile is placed in one or two layers. It is placed on the ridge and eaves.
यह चपटी टाइले है जिनके ऊपर नीचे उभार (Nibs) द्वारा टाइले (Batten)मे अटकी रहती है टाइल की लम्बाई की दिशा मे लेहरिया होती है, जिनके ऊपर नीचे आड़ी रिब होती है |निचले रिब मे एक छिद्र बना होता है जिसमे तार डालकर टाइल को बत्तो से स्तिर कर दिया जाता है |
4. Mangluri tiles -
These are flat tiles that are stuck on the batten by the bottom nibs in the direction of the length of the tile. A hole is made in which the tile is fixed to the floor by putting wires.
ढालू छत के शिखर पर, जहाँ दोनों ओर की ढाले आकर मिलती है, से पानी का प्रवेश रोकने के लिए विशेष आकार की टाइले, जिन्हे रिज टाइल कहते है लगाई जाती है |
5.Ridge tiles -
Special shaped tiles, called ridge tiles, are placed on the crest of the roof to prevent water ingress from the top of the sloping roof where both sides of the mold meet.
यह वक्राकार परिछेद की होती है और सामान्य टाइलो से लम्बी होती है | इनकी भीतरी सतह काचित होती है |यह सीवेज का गन्दा पानी ले जाने के लिए नाली मे लगाया जाता है |