चट्टानों का भू वैज्ञानिक वर्गीकरण (Geological classification of Rocks) - आग्नेय चट्टाने(Igneous rocks), अवसादी चट्टाने(Sedimentry rocks), कायांतरित चट्टाने(Metamorphic rocks)
चट्टानों का भू वैज्ञानिक वर्गीकरण (Geological classification of Rocks)
~आग्नेय चट्टाने (Igneous Rocks)
~अवसादी चट्टाने (Sedimentry Rocks)
~तलछटी चट्टाने (Metamorphic Rocks)
Geological classification of rocks
~ Igneous Rocks
~ Sedimentry Rocks
~ Metamorphic Rocks
1. आग्नेय चट्टानें (Igneous Rocks)
यह ज्वालामुखी चट्टाने हैं, पृथ्वी केेेेे भीतर गहराई में जाते हुए प्रति किलोमीटर पर 10°Cसेे 50°C तापमान बढ़ जाता है | उच्च ताप तथा अत्यधिक दाब के कारण भीतरी खनिज तथा चट्टाानी पदार्थ पिघली हुई अवस्था में होते हैं, जिसको मैग्मा कहते हैं | पृथ्वी का ऊपरी ठोस पटल इसी पर टिका है, यह मैग्मा पृथ्वी की ऊपरी सतह पर आने की चेष्टा में लगा रहता है | जमीन की दरारों, छिद्रो, फटानो से ज्वालामुुुखी फूटने पर यह पिघला हुआ द्रव, लावा के रूप में बाहर निकलता है और ठंडा होकर ठोस चट्टानों मे परिवर्तित हो जाता है | यह चट्टाने आग्नेय चट्टाने कहलाती हैं, ग्रेनाइट, बेसोल्ड, ट्रैप, डोलोमाइट इत्यादि आग्नेय चट्टानों की अंतर्गत आती है |
कभी-कभी मैग्मा ऊपर भूमि की सतह तक नहीं पहुंच पाता है और नीचे ही किसी गहराई पर रुक जाता है | यहां यह धीरे-धीरे ठंडा होकर चट्टानों में परिवर्तित हो जाता है, ऐसी चट्टानी अपेक्षाकृत अधिक ठोस, सघन, मजबूत तथा रवेदार होती हैं |जैसे- ग्रेनाइट
ऊपर भूमि सतह पर आया हुआ लावा एकदम ठंडा हो जाता है | और जो चट्टानी बनती हैं, उन्हें बेसाल्ट व ट्रैप नाम से जाना जाता है यह आरवेदार चट्टानें होती है |
आग्नेय चट्टान समान तौर पर सघन, मजबूत, कठोर, टिकाऊ, व अप्रवेश होती है | परंतु इनका आकार, रचना तथा रासायनिक संगठन निश्चित नहीं होता है |यह अस्तरित होती हैं |
1. Igneous rocks -
These are volcanic rocks, going deep within the earth, the temperature increases from 10 ° C to 50 ° C per kilometer. Due to high temperature and high pressure, the internal minerals and rocky materials are in the molten state, which is called magma. The upper solid plane of the earth rests on it, this magma is trying to come on the upper surface of the earth. When the volcanic eruptions erupt from ground cracks, holes, eruptions, this molten liquid comes out as lava and cools and turns into solid rocks. These rocks are called igneous rocks, granite, basalds, traps, dolomite, etc., belong to igneous rocks.
Sometimes the magma does not reach the surface of the ground above and stops at some depth below. Here it gradually cools and transforms into rocks, such rock is relatively more solid, dense, strong and rough.
The lava on the ground surface is very cold. And those that become rocky are known as basalt and trap, these are rocky rocks.
Igneous rocks are equally dense, strong, hard, durable, and inert. But their size, composition and chemical organization is not fixed. They are lined.
2.तलछटी या अवसादी चट्टाने (Sedimentry Rocks)
यह चट्टानी पतली परत दार(स्तरित ) रचना वाली होती हैं, जिन्हे इनके तल पर आसानी से अलग किया(फाड़ा ) जा सकता है, यह द्वितीयक चट्टानेे हैं, जो इनके पूर्व निर्मित चट्टानों के विघटन से बनती हैं, इन चट्टानों को स्तरित (stratfied rocks)भी कहते हैं |
मैग्मा की ठोसीकरण से बनी चट्टानों का वायुमंडलीय प्रभावों ( जैसे धूप, पानी, वायु, तापक्रम परिवर्तन इत्यादि) तथा रासायनिक प्रक्रियाओं, मनुष्य एव जंतुओं वा जानवरों के प्रगमन के कारण लगातार विघटन होता रहता है और बालू, सिल्ट, कंकड़, मृदा, चूना आदि के कड विभिन्न प्राकृतिक माध्यमों जैसे वर्षा, बाढ़, आंधी गुरुत्व बल से ऊंचे स्थानों से निचले स्थानों झीलों, समुन्द्रो इत्यादि में आकर एकत्रित हो जाते हैं, और पानी तथा ऊपरी परतों के दांब से जमकर जोड़कर कठोर होकर नई प्रकार की चट्टानों को जन्म देते हैं | ऐसी चट्टाने तलछटी या अवसादी चट्टानें कहलती है | पृथ्वी का तीन चौथाई भाग इन्हीं चट्टानों का बना हुआ है | बलुआ पत्थर चूना पत्थर जिप्सम लेटराइट शैल लिगनाइट इत्यादि तलछटी चट्टानों से प्राप्त होते हैं |
2. Sedimentary or sedimentary rocks -
This rocky thin layer is of dar (layered) formation, which can be easily separated (torn) at the bottom of it, these are secondary rocks, which are formed by the dissolution of their pre-formed rocks, These rocks are also called stratified rocks.
The rocks formed by the deposition of magma undergo continuous disintegration due to atmospheric effects (eg sun, water, air, temperature change etc.) and chemical processes, the progress of humans and animals or animals and sand, silt, pebbles, soil, lime etc. The pools of various natural media like rain, flood, thunderstorms gather from high places to low places to lakes, sea, etc., and harden with the pressure of water and upper layers, and give rise to new types of rocks. | Such rocks are called sedimentary or sedimentary rocks. Three quarters of the earth is made of these rocks. Sandstone limestone gypsum laterite rocks are obtained from sedimentary rocks like lignite.
3. कायांतरित चट्टाने -
आग्नेय एवं तलछटी चट्टाने जब उच्च ताप एवं अत्यधिक दाब के कारण अपनी काया या मूल रूप बदल लेते हैं, तब ऐसी चट्टानों को कायांतरित चट्टाने कहते है | मूल चट्टाटान के रंग, रूप, रचना, संगठन, गुुण इत्यादि में काफी परिवर्तन हो जाते हैं, और नयी प्रकार की चट्टानें बन जाती हैै | भूगर्भीय उथल-पुथल के कारण ऐसा होता है | मूल चट्टान भूगर्भ में गहरे धसकर उच्च ताप तथा अत्यधिक दाब के कारण अपनी काया बदलते है, और इनको खनिजों में परिवर्तन हो जाता है कायांतरित चट्टाने ठोस व टिकाऊ होती हैं और इन पर कार्य करने में कठिनाई होती है |
कायांतरण के कारण (1) ग्रेनाइट जो अग्नि चट्टान है, नाइस(Gneiss) मैं बदल जाती है (2) चूना पत्थर जो तलछटी चट्टान है, संगमरमर बन जाती है (3) बलुआ पत्थर, क्वाटजाईट तथा(4) शैल पत्थर स्लेट का रूप धारण कर लेता है|
3 Metamorphic rocks -
When igneous and sedimentary rocks change their body or core shape due to high temperature and high pressure, then such rocks are called metamorphic rocks. The color, form, composition, organization, quality, etc. of the original rocks undergoes considerable changes, and new types of rocks are formed. This happens due to geological upheaval. The original rocks change their physique due to the high temperature and high pressure penetrating deep into the ground, and they are converted into minerals. The metamorphic rocks are solid and durable and difficult to work on.
Due to metamorphism, (1) Granite which is a fire rock, turns into Gneiss (2) Limestone which is sedimentary rock, becomes marble (3) Sandstone, Quatzite and (4) Shale stone form of slate. It holds.